नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा. कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 23 दिसम्बर तक शीतकालीन सत्र चलेगा. संसदीय सूत्रों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल संसद का शीतकालीन सत्र नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल स्थिति को देखते हुए शीतकालीन सत्र आयोजित करने की खबर मिली है. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
इस दौरान गृह में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहने, सैनिटाइजेशन जैसे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. वहीं, संसद में भीड़ को कम करने के लिए कुछ सत्र अलग-अलग समय पर आयोजित किये जाएंगे.
गृह में विपक्ष इस बार किसान आंदोलन और कश्मीर में नागरिकों पर हमले जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेर सकता है.