ETV Bharat / bharat

आर्यन ने काउंसलिंग के दौरान कहा-गरीबों के लिए काम करूंगा, गलत रास्ते पर नहीं जाऊंगा - ILLEGAL PURCHASE AND CONSUMPTION OF NARCOTICS

मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन खान (Aryan Khan) की काउंसलिंग की जा रही है. आर्यन ने कहा है कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगा और भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जो उसका नाम खराब करे.

आर्यन
आर्यन
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:43 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारियों से 'काउंसलिंग' (परामर्श) के दौरान कहा कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगा और भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जो उसका नाम खराब करे.

आर्यन (23) यहां आर्थर रोड जेल में कैद है. उसे एनसीबी ने मुंबई तट पर दो अक्टूबर को एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ कथित तौर पर जब्त किये जाने के बाद गिरफ्तार किया था.

एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने कहा कि रिहाई के बाद वह गरीबों और दबे कुचले लोगों के वित्तीय उत्थान के लिए काम करेगा तथा कभी ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे उसका नाम खराब हो.आर्यन ने कहा, 'मैं कुछ ऐसा करूंगा जो आपको मुझ पर गर्व महसूस कराएगा.'

एनसीबी द्वारा गिरफ्तार आर्यन सहित सात अन्य आरोपियों का परामर्श सत्र चल रहा है. आरोपियों में दो महिला भी शामिल हैं.

पढ़ें- आर्यन ने शाहरुख खान और गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, मां का छलका दर्द

पढ़ें- जेल में आर्यन खान की नई पहचान कैदी नंबर 956

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अधिकारियों से 'काउंसलिंग' (परामर्श) के दौरान कहा कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम करेगा और भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जो उसका नाम खराब करे.

आर्यन (23) यहां आर्थर रोड जेल में कैद है. उसे एनसीबी ने मुंबई तट पर दो अक्टूबर को एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ कथित तौर पर जब्त किये जाने के बाद गिरफ्तार किया था.

एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा काउंसलिंग के दौरान आर्यन ने कहा कि रिहाई के बाद वह गरीबों और दबे कुचले लोगों के वित्तीय उत्थान के लिए काम करेगा तथा कभी ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे उसका नाम खराब हो.आर्यन ने कहा, 'मैं कुछ ऐसा करूंगा जो आपको मुझ पर गर्व महसूस कराएगा.'

एनसीबी द्वारा गिरफ्तार आर्यन सहित सात अन्य आरोपियों का परामर्श सत्र चल रहा है. आरोपियों में दो महिला भी शामिल हैं.

पढ़ें- आर्यन ने शाहरुख खान और गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, मां का छलका दर्द

पढ़ें- जेल में आर्यन खान की नई पहचान कैदी नंबर 956

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.