ETV Bharat / bharat

बिहार में प्रेमी जोड़े ने लगाई गुहार.. लड़की बोली.. परिवार वाले मार देंगे - Couple pleads to save life in Darbhanga

दरभंगा में एक प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल हो रहा. वीडियो में लड़की प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाती नजर आ रही है. लड़की बता रही है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. पढ़ें पूरी खबर.

Darbhanga Viral Video Etv Bharat
Darbhanga Viral Video Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 2:55 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में तेजी से एक प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल (love couple video viral ) हो रहा. इस वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा नजर आ रहा है. वीडियो में लड़की अपनी मर्जी से शादी करने की बात बता रही है. साथ ही कह रही है कि उसका अपहरण नहीं हुआ है. वह बालिग है और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए. यह मामला दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड के हड़च्चा गांव का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः बालिग होने का प्रमाण लेकर थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिसवालों ने करा दी शादी

अंतरजातीय विवाह का है मामलाः लड़की के परिजन ने दर्ज कराया था बहेड़ी प्रखंड के हड़च्चा गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. का एक मामला तेजी से हो रहा वायरल. बताते चलें हड़च्चा गांव की रुपांजली कुमारी ने प्रेम प्रसंग में अंतरजातीय विवाह कर लिया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने बहेड़ी थाना में राज कुमार दास नाम के युवक और उसके परिजनों पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया. जब पुलिस की दबिश बढ़ी तो लड़की ने कोर्ट में उपस्थित होकर 164 का बयान दर्ज कर लड़के के साथ ही रहने की बात कही. इसके बाद जब लड़की बालिग पाई गई तो लड़का-लड़की की शादी वैध करार देते हुए लड़की को अपने इच्छानुसार लड़का के पास जाने की इजाजत दे दी गई.

लड़के के परिवार को मिल रही धमकीः बताया जाता है कि लड़का राज कुमार दास अनुसूचित जाति से है और लड़की समान्य जाति से है. इसलिए रुपांजलि कुमारी के पिता विक्रम सिंह और उनके परिजनों को लड़की का लड़का के पास रहना हजम नहीं हो रहा है. इसको लेकर लड़का के परिजनों सहित लड़का-लड़की को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वहीं हड़च्चा गांव में रहने पर भी परेशान किया जा रहा है. लड़की रुपांजलि कुमारी ने पति राज कुमार दास और अपने ससुराल वालों की सुरक्षा की गुहार प्रशासन से लगाई है.

अपहरण की बात से लड़की का इंकारः बताया जाता है कि पिता विक्रम सिंह और उनके परिजनों की धमकी से बचने के लिए लड़का के सभी परिजन भय से गांव छोड़े हुए है. वायरल वीडियो में रुपांजलि कुमारी अपनी स्वेच्छा से शादी करने और बालिग होने की बात कह रही है. किसी के बहलाने और अपहरण करने की बात से इनकार कर स्वयं लड़का राज कुमार दास को भगाने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ेंः रात के अंधेरे में इश्क फरमा रहा था शादीशुदा प्रेमी जोड़ा, तभी हुआ कुछ ऐसा...

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में तेजी से एक प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल (love couple video viral ) हो रहा. इस वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा नजर आ रहा है. वीडियो में लड़की अपनी मर्जी से शादी करने की बात बता रही है. साथ ही कह रही है कि उसका अपहरण नहीं हुआ है. वह बालिग है और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए. यह मामला दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड के हड़च्चा गांव का बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः बालिग होने का प्रमाण लेकर थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिसवालों ने करा दी शादी

अंतरजातीय विवाह का है मामलाः लड़की के परिजन ने दर्ज कराया था बहेड़ी प्रखंड के हड़च्चा गांव में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. का एक मामला तेजी से हो रहा वायरल. बताते चलें हड़च्चा गांव की रुपांजली कुमारी ने प्रेम प्रसंग में अंतरजातीय विवाह कर लिया. इसके बाद लड़की के परिजनों ने बहेड़ी थाना में राज कुमार दास नाम के युवक और उसके परिजनों पर अपहरण का मामला दर्ज करवाया. जब पुलिस की दबिश बढ़ी तो लड़की ने कोर्ट में उपस्थित होकर 164 का बयान दर्ज कर लड़के के साथ ही रहने की बात कही. इसके बाद जब लड़की बालिग पाई गई तो लड़का-लड़की की शादी वैध करार देते हुए लड़की को अपने इच्छानुसार लड़का के पास जाने की इजाजत दे दी गई.

लड़के के परिवार को मिल रही धमकीः बताया जाता है कि लड़का राज कुमार दास अनुसूचित जाति से है और लड़की समान्य जाति से है. इसलिए रुपांजलि कुमारी के पिता विक्रम सिंह और उनके परिजनों को लड़की का लड़का के पास रहना हजम नहीं हो रहा है. इसको लेकर लड़का के परिजनों सहित लड़का-लड़की को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. वहीं हड़च्चा गांव में रहने पर भी परेशान किया जा रहा है. लड़की रुपांजलि कुमारी ने पति राज कुमार दास और अपने ससुराल वालों की सुरक्षा की गुहार प्रशासन से लगाई है.

अपहरण की बात से लड़की का इंकारः बताया जाता है कि पिता विक्रम सिंह और उनके परिजनों की धमकी से बचने के लिए लड़का के सभी परिजन भय से गांव छोड़े हुए है. वायरल वीडियो में रुपांजलि कुमारी अपनी स्वेच्छा से शादी करने और बालिग होने की बात कह रही है. किसी के बहलाने और अपहरण करने की बात से इनकार कर स्वयं लड़का राज कुमार दास को भगाने की बात कह रही है.

ये भी पढ़ेंः रात के अंधेरे में इश्क फरमा रहा था शादीशुदा प्रेमी जोड़ा, तभी हुआ कुछ ऐसा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.