ETV Bharat / bharat

देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में CM धामी सख्त, DGP और SSP को किया तलब, पुलिस ने भी किए कई खुलासे - देहरादून एसएसपी अजय सिंह

robbery in Dehradun jewelery show room देहरादून ज्वैलरी शो रूम लूटकांड में अब भी पुलिस के हाथ खाली है. 20 करोड़ लूट मामले में चोरी का बाइक्स और कार का इस्तेमाल किया गया. बताया जा रहा है कि इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए महीनों से प्लानिंग की जा रही थी. वहीं, इस मामले में अब उत्तराखंड सीएम ने डीजीपी और एसएसपी को तलब किया है.

robbery in Dehradun jewelery show room
देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड मामले में CM धामी सख्त
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 10:43 PM IST

देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून में ज्वैलरी शो रूम से 20 करोड़ लूट मामले में सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाया है. मामले को लेकर आज उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक और एसएसपी देहरादून को तलब किया. उन्होंने दोनों अधिकारियों से लूटकांड की जानकारी ली. साथ ही सीएम धामी ने जल्द से जल्द लूटकांड का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा सीएम धामी ने कहा अपराध में शामिल सभी लोगों और गिरोहों को जल्द से जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाए. उन्होंने कहा कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हमारा राज्य एक शांतिप्रिय राज्य है. यहां कानून व्यवस्था की स्थिति किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी.

  • Robbery at Reliance jewellery showroom in Dehradun | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami today summoned the Director General of Police and SSP Dehradun to review the situation and has given strict instructions to reveal the matter as soon as possible: CMO

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीजीपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक:मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी आज देहरादून जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले पर कड़े दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने डकैती के बाद अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट भी अफसरों से जानी.

पढे़ं-राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट

दो महीने पहले गुड़गांव से चोरी हुई बाइक: वहीं, मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया लूटकांड के बाद आरोपी सहसपुर एरिया में दो बाइकें छोड़कर भागे थे. इन बाइक्स पर यूपी की फर्जी नंबर प्लेट मिली थी . अब इन बाईकों से जुड़ी अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है. बताया जा रहा है ये दोनों बाइकें गुड़गांव से दो महीनें पहले चोरी हुई थी. इसके साथ ही घटना की सूचना के बाद चैकिंग की जानकारी मिलने पर बदमाशों के पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने की बात प्रकाश में आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की चेकपोस्ट पर मौजूदगी देखकर बदमाश कार छोड़कर भी भागे थे.

robbery in Dehradun jewelery show room
देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड

पढे़ं-Dehradun robbery: ज्वैलरी शो रूम से 20 करोड़ की लूट के बाद दो बाइक छोड़कर भागे थे डकैत, यूपी की फर्जी नंबर प्लेट मिली

लूटकांड में बदमाशों की कार बरामद: प्रथमदृष्टया कार भी चोरी की प्रतीत हो रही है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया ने बताया बरामद कार की तलाशी में गाड़ी के अंदर से विभिन्न प्रांतों की तीन नंबर प्लेट्स बरामद हुई हैं. उन्होंने बताया कार भी चोरी की प्रतीत हो रही. कार का इंजन और चेसिस नंबर घिस दिया गया. जिससे कार के बार में कुछ भी पता न चल सके.

robbery in Dehradun jewelery show room
देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड की जांच में जुटी पुलिस

पढे़ं-देहरादून में 30 मिनट में 20 करोड़ की बड़ी लूट, ताजा हुई डकैत अंग्रेज सिंह की यादें, जिसने पुलिस के साथ उड़ाई थी सुनारों की नींदें

लूटकांड के लिए महीनों से की जा रही थी प्लानिंग: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया अब तक के साक्ष्यों से लग रहा है बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए महीनों से प्लानिंग की थी. जिसके तहत रेकी, ट्रांसपोर्ट,हथियारों का इंतजाम किया गया. महीनों की तैयारी के बाद बड़े ही शातिराना ढ़ंग से लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया.देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा बदमाशों की धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. सभी को अलग अलग टास्क दिया गया है.

robbery in Dehradun jewelery show room
देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी.

क्या रहा घटनाक्रम: बता दें 9 नवंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के मौके देहरादून में ज्वैलरी शोरूम में बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया . दिनदहाड़े हुई इस डकैती में हथियारबंद बदमाश ज्वैलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. ये घटना पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से कुछ ही दूरी पर घटी. इस घटना ने देहरादून पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. जब यह घटना घटी उस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में ही मौजूद थी. इसी दिन शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी देहरादून पहुंचे. यानी वीवीआईपी मूवमेंट के कारण देहरादून पुलिस शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही थी, लेकिन इस बीच इतनी बड़ी घटना घट गई.

देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड

उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती: पूरा पुलिस महकमा राष्ट्रपति की सुरक्षा में जुटा हुआ था, वहीं दूसरी ओर इसी बात का फायदा उठाकर बिहार के कुख्यात गिरोह ने देहरादून शहर के राजपुर रोड में स्थित रिलायंस गोल्ड शोरूम में धावा बोल दिया. दिन दहाड़े बंदूकों की नोंक पर डकैतों ने 20 करोड़ से अधिक रुपए और जेवरात लूट लिए. इसे उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती बताया जा रहा है


देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज

देहरादून(उत्तराखंड): देहरादून में ज्वैलरी शो रूम से 20 करोड़ लूट मामले में सीएम धामी ने सख्त रुख अपनाया है. मामले को लेकर आज उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिदेशक और एसएसपी देहरादून को तलब किया. उन्होंने दोनों अधिकारियों से लूटकांड की जानकारी ली. साथ ही सीएम धामी ने जल्द से जल्द लूटकांड का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा सीएम धामी ने कहा अपराध में शामिल सभी लोगों और गिरोहों को जल्द से जल्द पकड़कर सलाखों के पीछे डाला जाए. उन्होंने कहा कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हमारा राज्य एक शांतिप्रिय राज्य है. यहां कानून व्यवस्था की स्थिति किसी भी हालत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी.

  • Robbery at Reliance jewellery showroom in Dehradun | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami today summoned the Director General of Police and SSP Dehradun to review the situation and has given strict instructions to reveal the matter as soon as possible: CMO

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीजीपी ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक:मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भी आज देहरादून जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने ज्वैलरी शोरूम डकैती मामले पर कड़े दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने डकैती के बाद अब तक हुई जांच की प्रगति रिपोर्ट भी अफसरों से जानी.

पढे़ं-राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल में लगी रही दून पुलिस, पुलिस मुख्यालय के पीछे ही बड़ी ज्वैलरी शॉप में डकैती, करोड़ों की लूट

दो महीने पहले गुड़गांव से चोरी हुई बाइक: वहीं, मामले में देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एसएसपी अजय सिंह ने बताया लूटकांड के बाद आरोपी सहसपुर एरिया में दो बाइकें छोड़कर भागे थे. इन बाइक्स पर यूपी की फर्जी नंबर प्लेट मिली थी . अब इन बाईकों से जुड़ी अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी है. बताया जा रहा है ये दोनों बाइकें गुड़गांव से दो महीनें पहले चोरी हुई थी. इसके साथ ही घटना की सूचना के बाद चैकिंग की जानकारी मिलने पर बदमाशों के पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाने की बात प्रकाश में आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की चेकपोस्ट पर मौजूदगी देखकर बदमाश कार छोड़कर भी भागे थे.

robbery in Dehradun jewelery show room
देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड

पढे़ं-Dehradun robbery: ज्वैलरी शो रूम से 20 करोड़ की लूट के बाद दो बाइक छोड़कर भागे थे डकैत, यूपी की फर्जी नंबर प्लेट मिली

लूटकांड में बदमाशों की कार बरामद: प्रथमदृष्टया कार भी चोरी की प्रतीत हो रही है. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया ने बताया बरामद कार की तलाशी में गाड़ी के अंदर से विभिन्न प्रांतों की तीन नंबर प्लेट्स बरामद हुई हैं. उन्होंने बताया कार भी चोरी की प्रतीत हो रही. कार का इंजन और चेसिस नंबर घिस दिया गया. जिससे कार के बार में कुछ भी पता न चल सके.

robbery in Dehradun jewelery show room
देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड की जांच में जुटी पुलिस

पढे़ं-देहरादून में 30 मिनट में 20 करोड़ की बड़ी लूट, ताजा हुई डकैत अंग्रेज सिंह की यादें, जिसने पुलिस के साथ उड़ाई थी सुनारों की नींदें

लूटकांड के लिए महीनों से की जा रही थी प्लानिंग: देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया अब तक के साक्ष्यों से लग रहा है बदमाशों ने इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए महीनों से प्लानिंग की थी. जिसके तहत रेकी, ट्रांसपोर्ट,हथियारों का इंतजाम किया गया. महीनों की तैयारी के बाद बड़े ही शातिराना ढ़ंग से लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया गया.देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा बदमाशों की धरपकड़ के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. सभी को अलग अलग टास्क दिया गया है.

robbery in Dehradun jewelery show room
देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी.

क्या रहा घटनाक्रम: बता दें 9 नवंबर 2023 को राज्य स्थापना दिवस के मौके देहरादून में ज्वैलरी शोरूम में बड़ी डकैती को अंजाम दिया गया . दिनदहाड़े हुई इस डकैती में हथियारबंद बदमाश ज्वैलरी शोरूम में घुसकर करोड़ों की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. ये घटना पुलिस मुख्यालय और सचिवालय से कुछ ही दूरी पर घटी. इस घटना ने देहरादून पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. जब यह घटना घटी उस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देहरादून में ही मौजूद थी. इसी दिन शाम को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी देहरादून पहुंचे. यानी वीवीआईपी मूवमेंट के कारण देहरादून पुलिस शहर में भारी सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही थी, लेकिन इस बीच इतनी बड़ी घटना घट गई.

देहरादून ज्वैलरी शोरूम लूटकांड

उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती: पूरा पुलिस महकमा राष्ट्रपति की सुरक्षा में जुटा हुआ था, वहीं दूसरी ओर इसी बात का फायदा उठाकर बिहार के कुख्यात गिरोह ने देहरादून शहर के राजपुर रोड में स्थित रिलायंस गोल्ड शोरूम में धावा बोल दिया. दिन दहाड़े बंदूकों की नोंक पर डकैतों ने 20 करोड़ से अधिक रुपए और जेवरात लूट लिए. इसे उत्तराखंड के इतिहास की सबसे बड़ी डकैती बताया जा रहा है


Last Updated : Nov 10, 2023, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.