पटना : जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) रविवार से फिर बिहार यात्रा पर निकल गए हैं. उन्होंने नवगछिया से यात्रा की शुरुआत की. तो वहीं दूसरी तरफ, नीतीश कुमार ने ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात की है. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में पीएम मैटेरियल के (Nitish Has Qualifications To Become PM) सारे गुण मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : हरियाणा की ओर बिहार के सीएम नीतीश ने बढ़ाए कदम, आज पूर्व मुख्यमंत्री के साथ करेंगे लंच
उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान देते कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए के पीएम हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि देश में दूसरे लोग प्रधानमंत्री बनने की योग्यता नहीं रखते. आज देश के अंदर जिन नेताओं में प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, उनमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं. नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण, सारी योग्यता मौजूद है.
सुशील मोदी ने भी ऐसा बयान दिया था
नीतीश 'पीएम मैटेरियल' हैं, इसको लेकर कई बार चर्चा होती रही है. सुशील मोदी ने भी एक बार बड़ा बयान देते हुए कहा था, लेकिन अब जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी अब बड़ा बयान दिया है.
नीतीश कुमार और ओम प्रकाश चौटाला की मुलाकात पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे नहीं पता किस मकसद से मुलाकात हुई है. मैं तो बिहार यात्रा कर रहा हूं और दो चरण की यात्रा हो चुकी है. अब तीसरे चरण की यात्रा 1 अगस्त से शुरू कर चुका हूंं.
इसे भी पढ़ें : यह भी पढ़ें- ओम प्रकाश चौटाला से CM नीतीश ने की फोन पर बात, हरियाणा में पांव पसारने की तैयारी में JDU
उपेंद्र कुशवाहा जब से जदयू में शामिल हुए अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. अक्सर कुशवाहा बयान देकर भाजपा की मुश्किल बढ़ाते रहे हैं. अब नीतीश कुमार को 'पीएम मैटेरियल' बताकर एक बार फिर से भाजपा की मुश्किल बढ़ा दी है.