ETV Bharat / bharat

Singer Neha Singh Rathore को यूपी पुलिस ने थमाया नोटिस, मांगे 7 सवालों के जवाब - up mein ka ba season 2

Singer Neha Singh Rathore News: गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने उन्होंने मंगलवार की शाम को नोटिस दिया है. नोटिस में सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. कानपुर पुलिस ने नोटिस दिया है, जिसका वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर भी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 1:50 PM IST

कानपुर पुलिस ने उनको दिल्ली में मंगलवार की शाम को नोटिस दिया

कानपुर: गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. यूपी पुलिस ने उन्होंने मंगलवार शाम को नोटिस दिया है. नोटिस में सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. पुलिस ने नोटिस देने का वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर किया है. इस वीडियो में उनके पति साथ में दिख रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त 'यूपी में का बा' गाना काफी सुर्खियों में रहा था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

क्या कह रही है पुलिस: कानपुर देहात में अकबरपुर सर्किल के सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि थाना अकबरपुर में लिखित और मौखिक शिकायत की गई है. इसमें कहा गया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर नाम की महिला ने अपलोड किया है. इससे समाज में मनमुटाव और भेदभाव की स्थिति पैदा हुई है. इस पर संज्ञान लेते हुए अकबरपुर थाना प्रभारी ने नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC का नोटिस भेजा है. नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी. नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC का नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. कानपुर देहात में 13 फरवरी की शाम मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. इसको लेकर नेहा सिंह राठौर ने सरकार और जिला प्रशासन को जमकर घेरा था.

यूपी पुलिस ने क्यों दिया नोटिस: नोटिस गाने से संबंधित है. गायक नेहा सिंह अपने गाने यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर करती हैं. उनके गानों में सरकार पर तंज कसे जाते हैं. वो रोजगार और कई दूसरे मुद्दों को लेकर अपने गानों के माध्यम से सरकार पर निशाना साध चुकी हैं. उनके गीत काफी लोकप्रिय भी हुए हैं. हाल ही में उन्होंने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया है. इसी गाने को लेकर पुलिस ने उनको नोटिस दिया है. नोटिस के मुताबिक उनके गीत से समाज में वैमनस्य फैला है.

यूपी पुलिस ने नेहा से ये सवाल पूछे हैं: यूपी पुलिस ने नोटिस के माध्यम से गायक नेहा सिंह से सात सवालों पर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में पूछा गया है कि-

1- वीडियो में आप खुद हैं अथवा नहीं?

2- यदि वीडियो में आप खुद हैं, तो बताए कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.

3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.

4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपे खुद लिखे हैं या नहीं.

5- यदि ये गीत आपने खुद लिखा है तो क्या आप इसे प्रमाणित करती हैं या नहीं.

6- यदि यह गीत किसी दूसरे ने लिखा है, तो क्या आपने लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवायी थी अथवा नहीं.

7- इस गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले बुरे असर की आपको जानकारी है अथवा नहीं.

वहीं यूपी पुलिस के नोटिस के आखिर में लिखा है कि आपके (गायक नेहा सिंह राठौर) इस गीत के कारण समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति पैदा हुई. इसलिए आपसे इस वीडियो पर आपका स्पष्टीकरण ज़रूरी है. इस नोटिस के मिलने पर तीन कार्य दिवस के अंदर इसका स्पष्टीकरण दें. अगर आपका उत्तर संतोषजनक नहीं होगा, तो आपके खिलाफ आईपीसीसीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Hathras : हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 11 घायल

कानपुर पुलिस ने उनको दिल्ली में मंगलवार की शाम को नोटिस दिया

कानपुर: गायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. यूपी पुलिस ने उन्होंने मंगलवार शाम को नोटिस दिया है. नोटिस में सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं. पुलिस ने नोटिस देने का वीडियो खुद ट्विटर पर नेहा सिंह राठौर ने शेयर किया है. इस वीडियो में उनके पति साथ में दिख रहे हैं. यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त 'यूपी में का बा' गाना काफी सुर्खियों में रहा था.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

क्या कह रही है पुलिस: कानपुर देहात में अकबरपुर सर्किल के सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि थाना अकबरपुर में लिखित और मौखिक शिकायत की गई है. इसमें कहा गया है कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर नेहा सिंह राठौर नाम की महिला ने अपलोड किया है. इससे समाज में मनमुटाव और भेदभाव की स्थिति पैदा हुई है. इस पर संज्ञान लेते हुए अकबरपुर थाना प्रभारी ने नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC का नोटिस भेजा है. नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी. नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC का नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है. कानपुर देहात में 13 फरवरी की शाम मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. इसको लेकर नेहा सिंह राठौर ने सरकार और जिला प्रशासन को जमकर घेरा था.

यूपी पुलिस ने क्यों दिया नोटिस: नोटिस गाने से संबंधित है. गायक नेहा सिंह अपने गाने यूट्यूब और ट्विटर पर शेयर करती हैं. उनके गानों में सरकार पर तंज कसे जाते हैं. वो रोजगार और कई दूसरे मुद्दों को लेकर अपने गानों के माध्यम से सरकार पर निशाना साध चुकी हैं. उनके गीत काफी लोकप्रिय भी हुए हैं. हाल ही में उन्होंने 'यूपी में का बा सीजन 2' गाया है. इसी गाने को लेकर पुलिस ने उनको नोटिस दिया है. नोटिस के मुताबिक उनके गीत से समाज में वैमनस्य फैला है.

यूपी पुलिस ने नेहा से ये सवाल पूछे हैं: यूपी पुलिस ने नोटिस के माध्यम से गायक नेहा सिंह से सात सवालों पर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में पूछा गया है कि-

1- वीडियो में आप खुद हैं अथवा नहीं?

2- यदि वीडियो में आप खुद हैं, तो बताए कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore 'यूपी में का बा Season 2' शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था अथवा नहीं.

3- क्या Neha Singh Rathore Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं. यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं.

4- वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपे खुद लिखे हैं या नहीं.

5- यदि ये गीत आपने खुद लिखा है तो क्या आप इसे प्रमाणित करती हैं या नहीं.

6- यदि यह गीत किसी दूसरे ने लिखा है, तो क्या आपने लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवायी थी अथवा नहीं.

7- इस गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले बुरे असर की आपको जानकारी है अथवा नहीं.

वहीं यूपी पुलिस के नोटिस के आखिर में लिखा है कि आपके (गायक नेहा सिंह राठौर) इस गीत के कारण समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति पैदा हुई. इसलिए आपसे इस वीडियो पर आपका स्पष्टीकरण ज़रूरी है. इस नोटिस के मिलने पर तीन कार्य दिवस के अंदर इसका स्पष्टीकरण दें. अगर आपका उत्तर संतोषजनक नहीं होगा, तो आपके खिलाफ आईपीसीसीआरपीसी की सुसंगत धाराओं में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Road Accident In Hathras : हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 11 घायल

Last Updated : Feb 22, 2023, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.