प्रयागराजः जिले के एक कांग्रेसी नेता ने बाहुबली माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग कर सबको चौंका दिया है. कांग्रेस पार्टी के पार्षद प्रत्याशी ने मुस्लिम वोटों को पाने के लिए माफिया अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग करने वाला बयान देकर उसको वायरल कर दिया. यही नहीं उसने अपने बयान में अतीक अहमद की हत्या के लिये यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदार बताया है. यही नहीं उसने अतीक अहमद की कब्र पर जाकर तिरंगा चढ़ाया. इसके साथ ही कब्र के बाहर बैठकर उसने फातिया पढ़ा और अतीक अहमद व अशरफ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की है. हालांकि पुलिस ने कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया है.
तिरंगा चढ़ाने के बाद किया सैल्यूटः बता दें कि कांग्रेस ने वार्ड नंबर 43 से राजकुमार सिंह रज्जू को पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया था. राजकुमार सिंह रज्जू ने मंगलवार को अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए उसका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने की मांग की थी. इस दौरान रज्जू सिंह ने कहा कि जब मुलायम सिंह को पद्मविभूषण मिल सकता है तो अतीक अहमद को क्यों नहीं भारत रत्न मिल सकता है. जिस वक्त कांग्रेस का यह नेता अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग करने का बयान दे रहा था, उसी समय कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान ने उसे बयान देने से रोका भी था. लेकिन उस बयान को देने के बाद राज कुमार सिंह रज्जू ने अतीक अहमद की कब्र पर जाकर तिरंगा चढ़ाया और खड़े होकर सैल्यूट भी किया. इसके बाद कब्र के पास बैठकर रज्जू सिंह ने अतीक अशरफ की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की. इस दौरान रज्जू सिंह बार-बार अतीक अमर रहे कहता हुआ नजर आया है. इसके साथ ही की कहा कि अतीक अहमद को मैं शहीद को दर्जा दिलाऊंगा.
कांग्रेस ने पार्टी से निकालाः अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग करने वाले नेता को कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए बाहर निकाल दिया है. इसके साथ ही पार्टी उसकी पार्षद पद की उम्मीदवारी भी वापस ले सकती है. कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमान ने बताया कि अतीक अहमद को भारत रत्न देने की मांग करने वाले नेता को पार्टी से 6 साल के लिये निकाल दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने उसके बयान से भी किनारा कर लिया है. उन्होंने कहा कि इसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए ऐसी हरकत कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने रज्जू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमानः कांग्रेस के इस नेता ने देश की आन बान शान तिरंगे को ले जाकर माफिया अतीक अहमद की कब्र पर चढ़ा दिया.इसके साथ ही तिरंगा कब्र पर चढ़ाने के बाद वहां खड़े होकर सलामी भी दी है. इस तरह से कांग्रेस के नेता ने तिरंगे को ले जाकर सजायाफ्ता अतीक अहमद की कब्र पर चढ़ाकर राष्ट्रीय ध्वज का भी अपमान किया है. क्योंकि 28 मार्च को ही प्रयागराज के एमपी एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण कांड में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा भी सुनायी थी. वहीं, तिरंगे का अपमान करने वाले इस नेता का कहना है कि अतीक अहमद सांसद विधायक थे, इसलिए उसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए था.
इसे भी पढ़ें-विधानसभा सदन में क्या दी जाएगी माफिया अतीक और अशरफ को श्रद्धांजलि?