ETV Bharat / bharat

जिंदगी की जंग : जानें बार्डर पर वे कौन हैं जो भूखों को दे रहे हैं जिंदगी - ukraine poland border

जंग के बीच यूक्रेन-पोलैंड सीमा पर खालसा एड किसी फरिश्ते से कम नहीं है. यह संस्था इस मुश्किल घड़ी में लोगों को भोजन मुहैया करा रही है. यहां सीमा पर 24 घंटे आपको गर्म भोजन और पीने के (Khalsa Aid serving 24 hour hot meals and drinks) लिए पानी और अन्य पेय पदार्थ आपको मिल जाएंगे.

11
11
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 2:12 PM IST

कीव : यूक्रेन और रूस के बीच आठ दिनों से जारी जंग के (Ukraine russia war) बीच वहां रह रहे लोगों को स्थिति बद से बदतर हो गई है. भोजन की किल्लत से जूझ रहा यूक्रेन के लोगों की सहायता के लिए खालसा एड नामक संस्था आगे आकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. युद्ध से जान बचाकर भागे लोगों की सेवा में जुटी ब्रिटेन की स‍िखों की संस्‍था खालसा एड सन 1999 से मानवता की भलाई के लिए कार्य कर रही है. आज जब विश्व यूक्रेन संकट को लेकर चिंतित है, ऐसे में यह संस्था लोगों को भोजन देकर मानव जीवन को ऊर्जा देने का कार्य कर रही है.

खालसा एड के इस कार्य से लोग काफी खुश हैं और उनमें जीने की एक नई उम्मीद का सृजन हुआ है. जिदंगी जीने के लिए भोजन और पानी का अहम स्थान होता है. अगर कोई देश जंग की आग में झुलस रहा है, तो वहां जिंदगी को बचाने के लिए संघर्ष करना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर ऐसे समय में कोई संस्था, व्यक्ति आपकी मदद के लिए हाथ बढ़ता है, वह आपके लिए देवदूत से कम नहीं होता है.

इतना ही नहीं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) ने भी कहा है कि वह युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन से निकालकर स्वदेश लाए गए भारतीयों को भोजन और आश्रय मुहैया कराएगी. डीएसजीएमसी ने एक बयान में कहा, 'फंसे हुए भारतीयों को भोजन, पानी और आश्रय आदि के संबंध में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम नयी दिल्ली में यूक्रेन दूतावास, यूक्रेन में भारतीय दूतावास, हंगरी, पोलैंड और विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क करने में परिवारों की सहायता कर रहे हैं. बयान में कहा गया है, 'डीएसजीएमसी वापस लाए गए भारतीयों के लिये दिल्ली में ऐतिहासिक गुरुद्वारों में अपनी सभी सराय और भोजन उपलब्ध कराने के लिये तैयार है.

पढ़ें : WAR: रूस का खेरसन पर कब्जा- धमाके से थर्राया कीव, बातचीत की उम्मीद बाकी

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है (8th day of russia- ukraine war). खबर है कि कीव में रक्षा मंत्रालय के पास रूस ने बड़ा हमला किया है. साथ ही यूक्रेन के बड़े शहर खेरसॉन पर भी रूस का कब्जा हो चुका है. वहीं, खबर के मुताबिक अब तक 10 लाख यूक्रेनी नागरिक डर से अपना देश छोड़ अन्य देशों में शरण ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बुधवार को रूस की बमबारी में खारकीव में 21 लोगों की मौत हुई और 112 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबर यह भी है कि कुछ रूसी विमानों को भी गिराया गया है. आज भी यूक्रेन में रूसी हमले जारी हैं.दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उसके सहयोगी देशों ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ वैश्विक अर्थव्यवस्था को हथियार बनाया है और इसके नतीजन बहुत तेजी से उसकी अर्थव्यवस्था की कमर टूट रही है.

कीव : यूक्रेन और रूस के बीच आठ दिनों से जारी जंग के (Ukraine russia war) बीच वहां रह रहे लोगों को स्थिति बद से बदतर हो गई है. भोजन की किल्लत से जूझ रहा यूक्रेन के लोगों की सहायता के लिए खालसा एड नामक संस्था आगे आकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. युद्ध से जान बचाकर भागे लोगों की सेवा में जुटी ब्रिटेन की स‍िखों की संस्‍था खालसा एड सन 1999 से मानवता की भलाई के लिए कार्य कर रही है. आज जब विश्व यूक्रेन संकट को लेकर चिंतित है, ऐसे में यह संस्था लोगों को भोजन देकर मानव जीवन को ऊर्जा देने का कार्य कर रही है.

खालसा एड के इस कार्य से लोग काफी खुश हैं और उनमें जीने की एक नई उम्मीद का सृजन हुआ है. जिदंगी जीने के लिए भोजन और पानी का अहम स्थान होता है. अगर कोई देश जंग की आग में झुलस रहा है, तो वहां जिंदगी को बचाने के लिए संघर्ष करना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर ऐसे समय में कोई संस्था, व्यक्ति आपकी मदद के लिए हाथ बढ़ता है, वह आपके लिए देवदूत से कम नहीं होता है.

इतना ही नहीं, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) ने भी कहा है कि वह युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन से निकालकर स्वदेश लाए गए भारतीयों को भोजन और आश्रय मुहैया कराएगी. डीएसजीएमसी ने एक बयान में कहा, 'फंसे हुए भारतीयों को भोजन, पानी और आश्रय आदि के संबंध में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हम नयी दिल्ली में यूक्रेन दूतावास, यूक्रेन में भारतीय दूतावास, हंगरी, पोलैंड और विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क करने में परिवारों की सहायता कर रहे हैं. बयान में कहा गया है, 'डीएसजीएमसी वापस लाए गए भारतीयों के लिये दिल्ली में ऐतिहासिक गुरुद्वारों में अपनी सभी सराय और भोजन उपलब्ध कराने के लिये तैयार है.

पढ़ें : WAR: रूस का खेरसन पर कब्जा- धमाके से थर्राया कीव, बातचीत की उम्मीद बाकी

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज आठवां दिन है (8th day of russia- ukraine war). खबर है कि कीव में रक्षा मंत्रालय के पास रूस ने बड़ा हमला किया है. साथ ही यूक्रेन के बड़े शहर खेरसॉन पर भी रूस का कब्जा हो चुका है. वहीं, खबर के मुताबिक अब तक 10 लाख यूक्रेनी नागरिक डर से अपना देश छोड़ अन्य देशों में शरण ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बुधवार को रूस की बमबारी में खारकीव में 21 लोगों की मौत हुई और 112 लोग घायल बताए जा रहे हैं. खबर यह भी है कि कुछ रूसी विमानों को भी गिराया गया है. आज भी यूक्रेन में रूसी हमले जारी हैं.दूसरी तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उसके सहयोगी देशों ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस के खिलाफ वैश्विक अर्थव्यवस्था को हथियार बनाया है और इसके नतीजन बहुत तेजी से उसकी अर्थव्यवस्था की कमर टूट रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.