दरभंगा: बिहार के दरभंगा में दो साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस ने उसके शव को पोखर से बरामद किया है. मामले में सिटी एसपी सागर कुमार झा ने खुलासा किया है कि किडनी निकालने के मकसद से बच्चे को अगवा किया गया था लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से वे लोग अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि बच्चे को बचाया नहीं जा सका. अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की हत्या कर पोखर में फेंक दिया. मामला जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव का है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Kidney Case : 'तुम जियो या मरो..', तीन बच्चों की मां की दोनों किडनी चोरी, अब पति ने भी साथ छोड़ा
बाइक सवार बदमाशों ने किया बच्चे को अगवा: ये घटना रविवार की रात 9 बजे की है. पुलिस के मुताबिक रघेपुरा गांव स्थित तालाब के पास से बीती रात जब दो वर्षीय शिवम कुमार अपने माता-पिता के साथ सो रहा था. उसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने बच्चे की चोरी कर ली. उसके बाद वहां उपस्थित परिवार वालों ने उनका पीछा किया लेकिन बदमाश बच्चा लेकर भागने में सफल रहे.
"झुग्गी में हमलोग रात में सो रहे थे, तभी मेरे बच्चे को लेकर भाग. जब तक पता चला और उठकर हमलोग पीछे गए, तब तक मोटर साइकिल से लेकर वो लोग भाग गए. मेरा बेटे की उम्र दो साल है. किशनपुर हमारा घर है"- निधि शर्मा, बच्चे के पिता
गड्ढे से बच्चे की लाश बरामद: सिटी एसपी ने बताया कि नेपाली मूल के रहने वाले बच्चे के पिता निधि शर्मा की शिकायत पर पुलिस ने संदेह के आधार पर संदीप पासवान को गिरफ्तार किया. थाने में पूछताछ के दौरान संदीप पासवान ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने पुलिस को अपने सहयोगी राजन कुमार पासवान का नाम बताया. जिसके बाद इन दोनों की निशानदेही पर घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर एक पोखर नुमा गड्ढे से बच्चे का शव बरामद किया गया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
क्या बोले सिटी एसपी?: दरभंगा के सिटी एसपी सागर कुमार झा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पूछताछ और बच्चे के पिता की प्राथमिकी में किडनी निकालने के मकसद से ही बच्चे को अगवा किया गया था. हालांकि वह अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि राजन पासवान ने 500 रुपये देकर संदीप पासवान से बच्चे का अपहरण करवाया था. पीड़ित पिता के द्वारा दिये गए आवेदन में किडनी बेचने की बात का उल्लेख किया गया है. इस एंगल पर गहरा अनुसंधान किया जा रहा है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि वे लोग किस गिरोह के साथ जुड़े हैं.
"आरोपियों की निशानदेही पर घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर पोखर से अपहृत बच्चे का शव बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में घटना का जो मुख्य कारण है तथा प्राथमिकी में जो बच्चे के पिता के द्वारा उल्लेख किया गया है, उसके अनुसार राजन पासवान के द्वारा 500 रुपये देकर संदीप पासवान के माध्यम से बच्चे का अपहरण कराया गया था. प्राथमिकी में उसकी किडनी बेचने का उल्लेख किया गया है. शव पानी में तैर रहा था. हालांकि बॉडी कहीं कटी हुई नहीं थी"- सागर कुमार झा, सिटी एसपी, दरभंगा
क्या है मामला?: दरअसल, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के राधेपुरा चौक स्थित कलुउआ पोखर के पास बीस दिनों से नेपाल के पोखरिया थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के रहने वाले निधि शर्मा अपने परिवार के 11 सदस्यों के भरण पोषण के लिए खेल-तमाशा कर घुमक्कड़ जीवन जीते हैं. रविवार की देर रात जब परिवार के लोग तंबू में सो रहे थे, उसी समय दो बदमाश आए और बच्चे को लेकर फरार हो गए. घटना के बाद बहादुरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज दल बल के साथ पहुंचे और बच्चे के पिता से जानकारी इकठ्ठा कर छापेमारी में जुट गए. अगले दिन यानी सोमवार को घटनास्थल से कुछ दूरी पर गड्ढे में तैरता हुआ शव मिला.