छपरा: छपरा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यह घटना जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र नवदियरी में हुई है जहां एक युवक ने दो माह की दुधमुंही बच्ची से दुष्कर्म (Two month old girl molested in Chhapra) का जघन्य अपराध किया है. आरोपी युवक अपनी बहन के घर नवदियरी में रहता था. जिसने पड़ोस में रहने वाली इस बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बच्ची के रोने पर स्थानीय ग्रामीणों ने युवक को पकड़ा और मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.
आरोपी गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज: गिरफ्तार युवक पटना के दीदारगंज निवासी योगेंद्र राम का 23 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार बताया जा रहा है. सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने घटना को जघन्य बताते हुए कहा है कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल करा कर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी. यह घटना काफी शर्मनाक है. पुलिस इसको लेकर काफी गंभीर है. उन्होंने बताया कि बच्ची और आरोपी दोनों का मेडिकल कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंज में ईंट भट्ठे से मिले एक ही परिवार के तीन लोगों के शव, विरोध में सड़क जाम
कठोर सजा देने की मांग: दूसरी ओर घटना के बाद गांव के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस से लोगों का सवाल है कि आखिर ऐसे शख्स को कानून का संरक्षण क्यों दिया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को तुरंत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. इस घटना की चौतरफा निंदा हो रही है. लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.