ETV Bharat / bharat

Gaya Bomb Blast: इमामगंज थाना क्षेत्र में मंदिर के इर्द-गिर्द 2 धमाके, आधा-आधा किलो के मिले 5 जिंदा बम - Gaya Crime

बिहार के गया में 2 बम धमाके हुए हैं. जबकि 5 जिंदा बम इमामगंज थाने की पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. जहां से बम बरामद हुआ है उसके पास में ही मंदिर और एक स्कूल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 11:03 AM IST

Updated : Mar 28, 2023, 1:44 PM IST

बिहार के गया में 2 बम धमाका, 5 जिंदा बम बरामद

गया: बिहार के गया में 2 बम धमाका हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक ये बम घर पर फेंका गया था. अभी तक मिली खबरों के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये पूरा मामला नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के पसेवा गांव का है. लोगों ने बताया कि मंदिर और स्कूल के ईर्द गिर्द 5 जिंदा बम मिले हैं. एक एक बम आधा-आधा किलो का था. बम के चारों ओर सुतली लिपटी हुई थी. 2 बम एक घर पर फेंका गया था. बम धमाके की खबर पर पहुंची इमामगंज थाने की पुलिस ने मौके से 5 बम बरामद किया है. पुलिस की टीम बम अपने साथ लेकर गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार : गया के सरकारी स्कूल में धमाका, 2 बच्चे घायल.. 4 बेहोश

"हम लोग सोए हुए थे. रात में 2:50 पर धमका हुआ. हम लोग देखे तो हमारे छत पर भी बम पड़ा हुआ था. अगर हमारा पैर पड़ता तो कुछ भी हो सकता था. मंदिर के आसपास कई बम पड़े थे. पुलिस को लोगों ने फोन कर जानकारी दी. पुलिस आई और अपने साथ 5-7 बम लेकर चली गई. बम पूरा सुतली से लिपटा था जिसका वजन लगभग आधा-आधा किलो था."- सरिता देवी, स्थानीय

''आज दिनांक 28.03.2023 को सुबह में इमामगंज थाना को पसेवा मुहल्ला में देवी स्थान सड़क के किनारे कुछ देशी बम होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही इमामगंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवई करते हुए घटनास्थल पसेवा मुहल्ला में देवी स्थान सड़क पर पहुंच कर 4 देशी बम को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी का पता किया जा रहा है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

गया में बम ब्लास्ट, 5 जिंदा बम बरामद: बता दें कि धमाका इतना तेज था कि गांव के लोग भी दहशत में आ गए. लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो धुएं का गुबार उठ रहा था. बम किसने और क्यों फेंका इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस के सूत्रों की मानें तो इस धमाके के पीछे नक्सली साजिश हो सकती है. इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने 4 देसी बम लावारिश हालत में मिलने की पुष्टि की है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. दहशत फैलाने की नीयत से भी इस बम धमाके को देखा जा रहा है.

''मैं रात में सो रहा था. पहला धमाका हुआ तो हम लोग उतना गौर नहीं किए.लेकिन दूसरे धमाके में घर की दीवार दरक गई. सब लोग हड़बड़ाकर उठे. पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस आई तो छानबीन करके बम को ले अपने साथ ले गई. लगभग 5 से 7 बम रहा होगा. सभी बम आधा किलो थे. उसमें बारूद था क्या था ये पुलिस बता पाएगी'' - रोहित कुमार, स्थानीय

नक्सली साजिश की आशंका: गौरतलब है कि गया का इमामगंज इलाका नक्सलियों के निशाने पर रहता है. इसलिए अंदेशा जताया जा रहा है कि इसके पीछे कोई बड़ी नक्सली साजिश हो सकती है. इमामगंज थाने की पुलिस ने मंदिर और सरकारी स्कूल के आसपास के इलाके में सर्चिंग चलाकर 5 बमों को बरामद करने में कामयाबी हासिल की. जिस घर पर बम फेंका गया उनके परिजनों से पुलिस पूछताछ कर वजह जानने की कोशिश में लगी हुई है.

बिहार के गया में 2 बम धमाका, 5 जिंदा बम बरामद

गया: बिहार के गया में 2 बम धमाका हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक ये बम घर पर फेंका गया था. अभी तक मिली खबरों के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ये पूरा मामला नक्सल प्रभावित इमामगंज थाना क्षेत्र के पसेवा गांव का है. लोगों ने बताया कि मंदिर और स्कूल के ईर्द गिर्द 5 जिंदा बम मिले हैं. एक एक बम आधा-आधा किलो का था. बम के चारों ओर सुतली लिपटी हुई थी. 2 बम एक घर पर फेंका गया था. बम धमाके की खबर पर पहुंची इमामगंज थाने की पुलिस ने मौके से 5 बम बरामद किया है. पुलिस की टीम बम अपने साथ लेकर गई है.

ये भी पढ़ें- बिहार : गया के सरकारी स्कूल में धमाका, 2 बच्चे घायल.. 4 बेहोश

"हम लोग सोए हुए थे. रात में 2:50 पर धमका हुआ. हम लोग देखे तो हमारे छत पर भी बम पड़ा हुआ था. अगर हमारा पैर पड़ता तो कुछ भी हो सकता था. मंदिर के आसपास कई बम पड़े थे. पुलिस को लोगों ने फोन कर जानकारी दी. पुलिस आई और अपने साथ 5-7 बम लेकर चली गई. बम पूरा सुतली से लिपटा था जिसका वजन लगभग आधा-आधा किलो था."- सरिता देवी, स्थानीय

''आज दिनांक 28.03.2023 को सुबह में इमामगंज थाना को पसेवा मुहल्ला में देवी स्थान सड़क के किनारे कुछ देशी बम होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही इमामगंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवई करते हुए घटनास्थल पसेवा मुहल्ला में देवी स्थान सड़क पर पहुंच कर 4 देशी बम को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी का पता किया जा रहा है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

गया में बम ब्लास्ट, 5 जिंदा बम बरामद: बता दें कि धमाका इतना तेज था कि गांव के लोग भी दहशत में आ गए. लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो धुएं का गुबार उठ रहा था. बम किसने और क्यों फेंका इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस के सूत्रों की मानें तो इस धमाके के पीछे नक्सली साजिश हो सकती है. इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने 4 देसी बम लावारिश हालत में मिलने की पुष्टि की है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. दहशत फैलाने की नीयत से भी इस बम धमाके को देखा जा रहा है.

''मैं रात में सो रहा था. पहला धमाका हुआ तो हम लोग उतना गौर नहीं किए.लेकिन दूसरे धमाके में घर की दीवार दरक गई. सब लोग हड़बड़ाकर उठे. पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस आई तो छानबीन करके बम को ले अपने साथ ले गई. लगभग 5 से 7 बम रहा होगा. सभी बम आधा किलो थे. उसमें बारूद था क्या था ये पुलिस बता पाएगी'' - रोहित कुमार, स्थानीय

नक्सली साजिश की आशंका: गौरतलब है कि गया का इमामगंज इलाका नक्सलियों के निशाने पर रहता है. इसलिए अंदेशा जताया जा रहा है कि इसके पीछे कोई बड़ी नक्सली साजिश हो सकती है. इमामगंज थाने की पुलिस ने मंदिर और सरकारी स्कूल के आसपास के इलाके में सर्चिंग चलाकर 5 बमों को बरामद करने में कामयाबी हासिल की. जिस घर पर बम फेंका गया उनके परिजनों से पुलिस पूछताछ कर वजह जानने की कोशिश में लगी हुई है.

Last Updated : Mar 28, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.