ETV Bharat / bharat

बंगाल उपचुनाव के लिए टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा व बाबुल सुप्रियो ने किया नामांकन - TMC candidate shatrughan sinha files nomination

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee ) ने आसनसोल संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बाबुल सुप्रियो को तृणमूल कांग्रेस का प्रत्याशी बनाकर एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला हैं. दोनों ही नेता भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो
शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 1:57 PM IST

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए चुनावी उतारा गया है, जबकि सुप्रियो को बालीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. अलीपुर सर्वे बिल्डिंग में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, सुप्रियो ने कहा: "मैं दीदी (टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी) का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे प्रतिष्ठित बालीगंज निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया. मैं वास्तव में सम्मानित हूं और चुनौती स्वीकार करता हूं.

सितंबर 2021 में टीएमसी में शामिल होने के बाद सुप्रियो ने भाजपा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था, इसलिए आसनसोल के लिए उपचुनाव जरूरी हो गया था. बालीगंज विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक और राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी का नवंबर 2021 में देहांत हो गया था उसके पश्चात वह सीट खाली चल रही थी, वहां उपचुनाव कराना अवश्यंभावी हो गया.

भाजपा के पूर्व नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बर्धमान के जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. अभिनेता से नेता बने सिन्हा ने रविवार को उन्हें बाहरी व्यक्ति के रूप में लेबल करने के लिए भाजपा पर कटाक्ष किया था, यह सोचकर कि भगवा पार्टी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने का क्या मतलब है.

उन्होंने कहा था कि अगर पीएम जैसी राष्ट्रीय हस्तियों के लिए कहीं से भी लोकसभा चुनाव लड़ना स्वीकार किया जाता है, तो मेरे लिए भी यही बात लागू होती है. आसनसोल लोकसभा क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव 12 अप्रैल को होंगे और वोटों की गिनती 16 अप्रैल को होगी.

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा की नीतियों के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं और उन्होंने कई मंचों से मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की.

पढ़ें बाबुल सुप्रियो ने पीएम पर साधा निशाना, बोले- 'उन्हें बंगालियों पर भरोसा नहीं'

पढ़ें आर्यन खान का सपोर्ट कर शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बताया डरपोक

पीटीआई भाषा

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट से उपचुनाव के लिए चुनावी उतारा गया है, जबकि सुप्रियो को बालीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. अलीपुर सर्वे बिल्डिंग में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, सुप्रियो ने कहा: "मैं दीदी (टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी) का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे प्रतिष्ठित बालीगंज निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका दिया. मैं वास्तव में सम्मानित हूं और चुनौती स्वीकार करता हूं.

सितंबर 2021 में टीएमसी में शामिल होने के बाद सुप्रियो ने भाजपा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था, इसलिए आसनसोल के लिए उपचुनाव जरूरी हो गया था. बालीगंज विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक और राज्य मंत्री सुब्रत मुखर्जी का नवंबर 2021 में देहांत हो गया था उसके पश्चात वह सीट खाली चल रही थी, वहां उपचुनाव कराना अवश्यंभावी हो गया.

भाजपा के पूर्व नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बर्धमान के जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया. अभिनेता से नेता बने सिन्हा ने रविवार को उन्हें बाहरी व्यक्ति के रूप में लेबल करने के लिए भाजपा पर कटाक्ष किया था, यह सोचकर कि भगवा पार्टी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी से चुनाव लड़ने का क्या मतलब है.

उन्होंने कहा था कि अगर पीएम जैसी राष्ट्रीय हस्तियों के लिए कहीं से भी लोकसभा चुनाव लड़ना स्वीकार किया जाता है, तो मेरे लिए भी यही बात लागू होती है. आसनसोल लोकसभा क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव 12 अप्रैल को होंगे और वोटों की गिनती 16 अप्रैल को होगी.

आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा की नीतियों के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं और उन्होंने कई मंचों से मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना की.

पढ़ें बाबुल सुप्रियो ने पीएम पर साधा निशाना, बोले- 'उन्हें बंगालियों पर भरोसा नहीं'

पढ़ें आर्यन खान का सपोर्ट कर शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, बताया डरपोक

पीटीआई भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.