कोझिकोड/पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा जातीय जनगणना से डरती है. उन्होंने आरोप लगाया कि फासीवादी ताकतें संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को काफी जीत मिलेगी. ''इंडिया गठबंधन एकजुट होकर बीजेपी और फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ेगा.''
ये भी पढ़ें - Tejashwi Yadav: 'बिहार और लालू यादव से डरती है BJP.. छत्तीसगढ़, MP, राजस्थान में होगी हार'
केरल में LJD का RJD में विलय : उत्तरी केरल के कोझिकोड में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जाति आधारित जनगणना कराने में झिझक रही है. तेजस्वी यादव लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) और राजद के विलय के संबंध में आयोजित एक बैठक में भाग लेने के लिए यहां आये थे. बिहार के उपमुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि राजद केरल में एलडीएफ के साथ खड़ा रहेगा. तेजस्वी ने कहा कि राजद और एलजेडी के बीच विलय से दक्षिण भारत में पार्टी की स्थिति मजबूत होगी.
''बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने हाल में अपने जाति आधारित सर्वेक्षण के नतीजे जारी किये थे. अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव से पहले हुए इस खुलासे से पता चला कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) सामूहिक रूप से बिहार की आबादी का 63 प्रतिशत हिस्सा हैं. हम तो चाहते हैं कि यह पूरे देश में होना चाहिए. संविधान के अनुसार जाति आधारित जनगणना केवल केंद्र सरकार ही करा सकती है. बिहार में, हमने जो किया वह जाति आधारित सर्वेक्षण था. हमने बहुत पहले ही जाति जनगणना की मांग की थी और यह कोई चुनावी प्रचार नहीं है. हमने इसके बारे में प्रधानमंत्री को भी अवगत कराया था.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
-
Hon. Dy Chief Minister @yadavtejashwi ji addressing a huge public meeting in Kozhikode, Kerala on the occasion of merger of LJD into RJD. #TejashwiYadav pic.twitter.com/9SNsyLMuEB
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hon. Dy Chief Minister @yadavtejashwi ji addressing a huge public meeting in Kozhikode, Kerala on the occasion of merger of LJD into RJD. #TejashwiYadav pic.twitter.com/9SNsyLMuEB
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 12, 2023Hon. Dy Chief Minister @yadavtejashwi ji addressing a huge public meeting in Kozhikode, Kerala on the occasion of merger of LJD into RJD. #TejashwiYadav pic.twitter.com/9SNsyLMuEB
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) October 12, 2023
'मीडिया को भी बनाया जा रहा निशाना' : तेजस्वी यादव ने इस दौरान न्यूज क्लिक जैसी मीडिया कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की आलोचना की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उन लोगों को निशाना बना रही है जो उन पर सवाल उठाते हैं, जो सच बोल रहे हैं. राजनीतिक दलों के साथ-साथ मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया जा रहा है. जिन पर संविधान की रक्षा करने की जिम्मेदारी है वे इसे नष्ट कर रहे हैं. एलजेडी-आरजेडी विलय बैठक एम.के. में आयोजित की गई थी. तेजस्वी यादव ने एलजेडी केरल प्रदेश अध्यक्ष एम.वी. को राजद का झंडा सौंपा. राजद महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद मनोज झा, संजय यादव भी कार्यक्रम में शामिल थे.