ETV Bharat / bharat

मिलिए इस अद्भुत बच्ची से जो तारीख सुनकर बता देती है दिन का नाम - name of the day

लोग कर्नाटक के विजयवाड़ा में रहने वाली दस वर्षीय हसिनी की प्रतिभा जानकर हैरान रह जाते हैं. वह जीता-जागता कैलेंडर है. उसके पास तारीख सुनकर दिन बताने का हुनर है.

अद्भुत बच्ची
अद्भुत बच्ची
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 2:01 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 2:30 AM IST

अमरावती : किस तारीख को कौन-सा दिन था या होगा, यह याद रखना और बताना मुशकिल लगता है, लेकिन कर्नाटक के विजयवाडा की रहने वाली दस वर्षीय मुन्नंगी हसिनी श्रीरूपा तारीख सुनकर दिन बता देती है.

जब वह छह साल की थी, तब उसने एक कैलेंडर पर ध्यान केंद्रित किया. पहले उसने लगभग 20 वर्षों तक के कैलेंडर को याद किया फिर 100 ऐर 1000 वर्षों तक के कैलेंडर को याद कर लिया. अब हसिनी चार सेकंड में तारीख सुनकर दिन बता देती है.

अनोखी प्रतिभा की धनी हसिनी

हसिनी ने अपनी इस अद्भुत प्रतीभा का प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अब वह अपनी प्रतिभा के माध्यम से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह बनाना चाहती है.

उसके पिता उमाशंकर विजयवाड़ा पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जूनियर असिस्टेंट हैं और मां ज्योति हाउस वाइफ है. जब हसिनी तीन साल की थी, तभी से उसे चीजें जल्दी-जल्दी याद हो जाती थी. इसके बाद उसके माता-पिता ने राज्यों के नाम और राजधानियों के नाम बताए. हसिनी ने मात्रा एक दिन में ही राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम याद कर लिए.

छठी क्लास में ही उसने 101 पंक्तियों वाला मैजिक स्क्वायर (माया वर्ग) तैयार कर लिया. मैजिक स्क्वायर की सभी पंक्तियों, स्तम्भों, एवं दोनों विकर्णों में स्थित संख्याओं का योग समान होता है. इतना ही नहीं हसिनी को गणित में महारथ हासिल है, कुछ सेकेंड्स में ही वह गणित के प्रश्नों के उत्तर दे देती है.

इसके अलावा हैदराबाद में अभिनेता चिरंजीवी के जन्मदिन के अवसर पर उसने चिरंजीवी की सभी 150 फिल्मों का नाम बता दिया था. साथ ही अभिनेता कृष्णा की सभी 346 फिल्मों के नाम के साथ उनकी रिलीज डेट बताकर लोगों को चौंका दिया था.

पढ़ें :- 21 साल की उम्र में अनामिका बनीं 'चेंडा' की उस्ताद, देखें वीडियो

2018 फरवरी में उसने सामान्य ज्ञान, गणित और कैलेंडर टाइटल में सभी राउंड पास करके चैंपियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया. उसी वर्ष मार्च में उसने 15 मिनट में रसायन विज्ञान के 118 तत्वों की वर्तनी पढ़कर, एटॉमिक फार्मूले बताकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया. मई में भी हसिनी ने इतिहास की 60 प्रसिद्ध महिलाओं के बारे में संक्षेप में बात करके तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.

2021 में उसने 2000 वर्ष के कैलेंडर की तारीखों और सप्ताहों का विवरण देकर ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.

अमरावती : किस तारीख को कौन-सा दिन था या होगा, यह याद रखना और बताना मुशकिल लगता है, लेकिन कर्नाटक के विजयवाडा की रहने वाली दस वर्षीय मुन्नंगी हसिनी श्रीरूपा तारीख सुनकर दिन बता देती है.

जब वह छह साल की थी, तब उसने एक कैलेंडर पर ध्यान केंद्रित किया. पहले उसने लगभग 20 वर्षों तक के कैलेंडर को याद किया फिर 100 ऐर 1000 वर्षों तक के कैलेंडर को याद कर लिया. अब हसिनी चार सेकंड में तारीख सुनकर दिन बता देती है.

अनोखी प्रतिभा की धनी हसिनी

हसिनी ने अपनी इस अद्भुत प्रतीभा का प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. अब वह अपनी प्रतिभा के माध्यम से लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह बनाना चाहती है.

उसके पिता उमाशंकर विजयवाड़ा पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जूनियर असिस्टेंट हैं और मां ज्योति हाउस वाइफ है. जब हसिनी तीन साल की थी, तभी से उसे चीजें जल्दी-जल्दी याद हो जाती थी. इसके बाद उसके माता-पिता ने राज्यों के नाम और राजधानियों के नाम बताए. हसिनी ने मात्रा एक दिन में ही राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम याद कर लिए.

छठी क्लास में ही उसने 101 पंक्तियों वाला मैजिक स्क्वायर (माया वर्ग) तैयार कर लिया. मैजिक स्क्वायर की सभी पंक्तियों, स्तम्भों, एवं दोनों विकर्णों में स्थित संख्याओं का योग समान होता है. इतना ही नहीं हसिनी को गणित में महारथ हासिल है, कुछ सेकेंड्स में ही वह गणित के प्रश्नों के उत्तर दे देती है.

इसके अलावा हैदराबाद में अभिनेता चिरंजीवी के जन्मदिन के अवसर पर उसने चिरंजीवी की सभी 150 फिल्मों का नाम बता दिया था. साथ ही अभिनेता कृष्णा की सभी 346 फिल्मों के नाम के साथ उनकी रिलीज डेट बताकर लोगों को चौंका दिया था.

पढ़ें :- 21 साल की उम्र में अनामिका बनीं 'चेंडा' की उस्ताद, देखें वीडियो

2018 फरवरी में उसने सामान्य ज्ञान, गणित और कैलेंडर टाइटल में सभी राउंड पास करके चैंपियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया. उसी वर्ष मार्च में उसने 15 मिनट में रसायन विज्ञान के 118 तत्वों की वर्तनी पढ़कर, एटॉमिक फार्मूले बताकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और अपना नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया. मई में भी हसिनी ने इतिहास की 60 प्रसिद्ध महिलाओं के बारे में संक्षेप में बात करके तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.

2021 में उसने 2000 वर्ष के कैलेंडर की तारीखों और सप्ताहों का विवरण देकर ब्रिटिश वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया.

Last Updated : Apr 22, 2021, 2:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.