चेन्नई : तमिलनाडु के सलेम जिले में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है. वहां दो निजी बसों के आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. बताया जाता है कि हादसे में 40 लोग घायल हो गए. घटना एक बस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. कोंगनापुरम पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
घटना मंगलवार शाम की है, जब 50 यात्रियों के साथ एक निजी बस सेलम जिले के एडप्पाडी से तिरुचेंगोडे के लिए रवाना हुई. इसी तरह, एक निजी कॉलेज की बस तिरुचेंगोडे से एडप्पाडी की ओर आई. इसी दौरान एडप्पाडी-संकागिरी मुख्य मार्ग पर दोनों बसे आमने-सामने टकरा गईं. हादसे में 40 से अधिक कॉलेज के छात्र और कुछ यात्री घायल हो गए. हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
वीडियो में देखा जा रहा है कि बस सवार अपनी लेन में आराम से गाड़ी चला रहा था लेकिन सामने से एक बस गलत लेन में आकर जोरदार टक्कर मारती है. बस का ड्राइवर, कंडक्टर और एक अन्य यात्री तेजी से आकर बस के विंड शीट से टकराता है. जिससे शीशा टूट जाता है और ड्राइवर के सर में भी कांच का टुकड़ा घुस जाता है जिसे वे हटाते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ितों को सलेम और एडप्पाडी के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें - पलामू के 6 लोगों की बिहार के नबीनगर में मौत, नहर में कार गिरने से हादसा