ETV Bharat / bharat

जीभ साफ करते समय युवक ने निगल लिया टंग क्लीनर, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

यूपी के गोंडा जिले में अजीब मामला सामने आया है. ब्रश से दांत साफ करने के बाद एक युवक टंग क्लीनर से अपनी जीभ की सफाई कर रहा था. इस दौरान उसने टंग क्लीनर ही निगल (tongue cleaner stuck in throat) लिया. इससे उसे सांस लेने में परेशानी होनी लगी.

tongue cleaner stuck in throat
tongue cleaner stuck in throat
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 4:41 PM IST

गोंडा में युवक ने टंग क्लीनर निगल लिया.

गोंडा : जिले के मोतीगंज इलाके के एक गांव में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवक मंजन कर रहा था. ब्रश से दांतों की सफाई करने के बाद वह टंग क्लीनर (जिभ्भा) से अपनी जीभ की सफाई कर रहा था. इस दौरान उसने टंग क्लीनर ही निगल लिया. क्लीनर उसके गले से होकर पेट में पहुंच गया. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आनन-फानन में परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने टंग क्लीनर को बाहर निकाला.

जीभ की सफाई करते समय निगला टंग क्लीनर : जिले के मोतीगंज इलाके के करमैनी गांव का रहने वाला शिवाकांत (25) शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह ब्रश से दांत साफ कर रहा था. युवक के भाई शिव कुमार ने बताया कि दांत साफ करने के बाद शिवाकांत टंग क्लीनर (जिभ्भा) से अपनी जीभ की सफाई कर रहा था. इस दौरान पता नहीं कैसे उसने पूरा टंग क्लीनर ही निगल लिया. इससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके साथ ही सीने में दर्द भी होने लगा. वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था. उसकी हालत देखकर परिवार के लोग घबरा गए.

शुक्रवार को हुआ युवक का ऑपरेशन : परिवार के लोग आनन-फानन नें शिवाकांत को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे. परिजनों ने मुताबिक किसी चिकित्सक को समझ में नहीं नहीं आ रहा था कि अंदर फंसे टंग क्लीनर को कैसे बाहर निकाला जाए. ज्यादातर चिकित्सक लेखनऊ के लिए ही रेफर कर रहे थे. इसके बाद गोंडा के ही आरएन हॉस्पिटल में पहुंचे. वहां डॉक्टर आरएन पांडेय ने शिवाकांत का एक्सरे निकाला. रिपोर्ट देख वह हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने युवक का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. शुक्रवार को ही ऑपरेशन के दौरान अंदर फंसे टंग क्लीनर को निकाल लिया गया.

परिजनों ने जताया चिकित्सक का आभार : शिवाकांत के भाई शिव कुमार ने बताया कि टंग क्लीनर निगलने के बाद भाई की हालत गंभीर थी. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी जान बचा ली. हम लोगों ने उनका आभार जताया है. वहीं डॉ आरएन पांडेय ने बताया कि गले के रास्ते टंग क्लीनर पेट में चला गया था. इसके बाद ऑपरेशन कर उसे निकाल लिया गया है. युवक की हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में ही भर्ती है. उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : होमगार्ड जवान ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

लखनऊ सीबीआई टीम की कार्रवाई में पोस्ट मास्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पढ़िए डिटेल

गोंडा में युवक ने टंग क्लीनर निगल लिया.

गोंडा : जिले के मोतीगंज इलाके के एक गांव में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. एक युवक मंजन कर रहा था. ब्रश से दांतों की सफाई करने के बाद वह टंग क्लीनर (जिभ्भा) से अपनी जीभ की सफाई कर रहा था. इस दौरान उसने टंग क्लीनर ही निगल लिया. क्लीनर उसके गले से होकर पेट में पहुंच गया. उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आनन-फानन में परिवार के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने टंग क्लीनर को बाहर निकाला.

जीभ की सफाई करते समय निगला टंग क्लीनर : जिले के मोतीगंज इलाके के करमैनी गांव का रहने वाला शिवाकांत (25) शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह ब्रश से दांत साफ कर रहा था. युवक के भाई शिव कुमार ने बताया कि दांत साफ करने के बाद शिवाकांत टंग क्लीनर (जिभ्भा) से अपनी जीभ की सफाई कर रहा था. इस दौरान पता नहीं कैसे उसने पूरा टंग क्लीनर ही निगल लिया. इससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके साथ ही सीने में दर्द भी होने लगा. वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था. उसकी हालत देखकर परिवार के लोग घबरा गए.

शुक्रवार को हुआ युवक का ऑपरेशन : परिवार के लोग आनन-फानन नें शिवाकांत को लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे. परिजनों ने मुताबिक किसी चिकित्सक को समझ में नहीं नहीं आ रहा था कि अंदर फंसे टंग क्लीनर को कैसे बाहर निकाला जाए. ज्यादातर चिकित्सक लेखनऊ के लिए ही रेफर कर रहे थे. इसके बाद गोंडा के ही आरएन हॉस्पिटल में पहुंचे. वहां डॉक्टर आरएन पांडेय ने शिवाकांत का एक्सरे निकाला. रिपोर्ट देख वह हैरान रह गए. इसके बाद उन्होंने युवक का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. शुक्रवार को ही ऑपरेशन के दौरान अंदर फंसे टंग क्लीनर को निकाल लिया गया.

परिजनों ने जताया चिकित्सक का आभार : शिवाकांत के भाई शिव कुमार ने बताया कि टंग क्लीनर निगलने के बाद भाई की हालत गंभीर थी. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी जान बचा ली. हम लोगों ने उनका आभार जताया है. वहीं डॉ आरएन पांडेय ने बताया कि गले के रास्ते टंग क्लीनर पेट में चला गया था. इसके बाद ऑपरेशन कर उसे निकाल लिया गया है. युवक की हालत ठीक है. वह अभी अस्पताल में ही भर्ती है. उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : होमगार्ड जवान ने सुसाइड नोट लिखकर की आत्महत्या, अधिकारियों पर उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

लखनऊ सीबीआई टीम की कार्रवाई में पोस्ट मास्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.