ETV Bharat / bharat

प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालुओं का दावा, पुलिस के लाठीचार्ज से भयावह हुई भगदड़ - पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़ के प्रत्यक्षदर्शियों ने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. भीड़ में पुलिस ने लाठी भांजी, इस कारण हादसा भयावह हो गया. उधर, जम्मू प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किया है. श्राइन बोर्ड ने यात्रा फिर शुरू कर दी है.

Stampede in Vaishno Devi
Stampede in Vaishno Devi
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Jan 1, 2022, 1:31 PM IST

कटरा : माता वैष्णो देवी भवन की भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नववर्ष के मौकों पर वहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी, मगर उसके हिसाब सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे. श्रद्धालुओं का आरोप है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां कम संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी भी मौके पर नहीं थे. उनका कहना है कि प्रशासन ने भीड़ को मैनेज करने की व्यवस्था नहीं की थी.

एक महिला श्रद्धालु ने एएनआई को बताया कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को काबू करने के लिए धक्का-मुक्की की और सीटिंयां बजाईं. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भागमभाग में कई लोग नीचे गिर गए और उनके ऊपर से भीड़ गुजरती रही. उनका यह भी कहना था घटना के दो घंटे बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालुओं का दावा, पुलिस के लाठीचार्ज से भयावह हुई भगदड़

लखनऊ से आए एक श्रद्धालु पीयूष सिंह ने बताया कि उनके जत्थे में 9 लोग थे. भगदड़ के बाद उनका साथी लापता है. प्रशासन की ओर उसका पता लगाने के लिए कोई सहायता नहीं नहीं दी जा रही है.श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दौरान खंभा गिरने और जंगली जानवर के आने की अफवाह भी फैली.

चाहत महाजन नाम की श्रद्धालु ने बताया कि भगदड़ के दौरान लोग जान बचाने के लिए खंभे चढ़ गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर महिला श्रद्धालुओं और बच्चों पर भी लाठी फटकारने का आरोप लगाया.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि श्रद्घालुओं के बीच किसी बात पर बहस हो गई. बात बढ़ने पर लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया. जिसके बाद भगदड़ मच गई.

उधर, इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई लोगों ने शोक जताया है. उधर, जम्मू प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किया है.

पढ़ें : नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

कटरा : माता वैष्णो देवी भवन की भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नववर्ष के मौकों पर वहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी, मगर उसके हिसाब सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए थे. श्रद्धालुओं का आरोप है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वहां कम संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के कर्मचारी भी मौके पर नहीं थे. उनका कहना है कि प्रशासन ने भीड़ को मैनेज करने की व्यवस्था नहीं की थी.

एक महिला श्रद्धालु ने एएनआई को बताया कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भीड़ को काबू करने के लिए धक्का-मुक्की की और सीटिंयां बजाईं. इसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस भागमभाग में कई लोग नीचे गिर गए और उनके ऊपर से भीड़ गुजरती रही. उनका यह भी कहना था घटना के दो घंटे बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालुओं का दावा, पुलिस के लाठीचार्ज से भयावह हुई भगदड़

लखनऊ से आए एक श्रद्धालु पीयूष सिंह ने बताया कि उनके जत्थे में 9 लोग थे. भगदड़ के बाद उनका साथी लापता है. प्रशासन की ओर उसका पता लगाने के लिए कोई सहायता नहीं नहीं दी जा रही है.श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दौरान खंभा गिरने और जंगली जानवर के आने की अफवाह भी फैली.

चाहत महाजन नाम की श्रद्धालु ने बताया कि भगदड़ के दौरान लोग जान बचाने के लिए खंभे चढ़ गए. उन्होंने पुलिसकर्मियों पर महिला श्रद्धालुओं और बच्चों पर भी लाठी फटकारने का आरोप लगाया.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि श्रद्घालुओं के बीच किसी बात पर बहस हो गई. बात बढ़ने पर लोगों ने एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिया. जिसके बाद भगदड़ मच गई.

उधर, इस हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई लोगों ने शोक जताया है. उधर, जम्मू प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किया है.

पढ़ें : नए साल पर वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़, 12 की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया

Last Updated : Jan 1, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.