ETV Bharat / bharat

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान टूटी बैलगाड़ी, नीचे गिर कांग्रेस कार्यकर्ता - मुंबई में प्रदर्शन में टूटी बैलगाड़ी

इस प्रदर्शन के दौरान बैलगाड़ी में सवार होने को लेकर नेताओं में होड़ मच गई. कई कार्यकर्ता गैस सिलेंडर लेकर बैलगाड़ी मे चढ़ गए और देखते ही देखते बैलगाड़ी में इतने लोग सवार हो गए कि नेताओं के भार से बैलगाड़ी टूट गई.

Congress worker
कांग्रेस कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 8:52 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 9:37 PM IST

मुंबई: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में महाराष्ट्र के मुंबई में कांग्रेस कार्यकताओं और नेताओं ने शनिवार को बैलगाड़ी में सवार होकर प्रदर्शन किया. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप के नेतृत्व में इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.

कांग्रेस कार्यकर्ता
  • नेताओं के भार से टूटी बैलगाड़ी

इस प्रदर्शन के दौरान बैलगाड़ी में सवार होने को लेकर नेताओं में होड़ मच गई. कई कार्यकर्ता गैस सिलेंडर लेकर बैलगाड़ी मे चढ़ गए और देखते ही देखते बैलगाड़ी में इतने लोग सवार हो गए कि नेताओं के भार से बैलगाड़ी टूट गई. जिस कारण भाई जगताप समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन पर गिर पड़े. हालांकि, इस घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई.

Congress worker
कांग्रेस कार्यकर्ता

इसे भी पढ़ें, आतंकी कनेक्शन : सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटे समेत 11 कर्मचारी बर्खास्त

बैलगाड़ी में सवार होकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए. इस मौके पर जगताप ने कहा, "ईंधन की कीमतों में वृद्धि केंद्र के गरीब विरोधी रवैए को दर्शाती है. पेट्रोल की कीमत अब 107 रुपए प्रति लीटर है, जबकि घरेलू रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 950 रुपए है. आम आदमी अपने अस्तित्व को लेकर परेशान है. कांग्रेस ने आम आदमी के गुस्से को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया है."

मुंबई कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर और बैलगाड़ी टूटने की घटना पर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने तंज कसते हुए कहा कि शायद बैलों को राहुल गांधी को राष्ट्रीय नेता कहा जाना पसंद नहीं आया. बता दें, इससे पहले दिन कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ मुंबई में 29 स्थानों पर प्रदर्शन किया था.

मुंबई: देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में महाराष्ट्र के मुंबई में कांग्रेस कार्यकताओं और नेताओं ने शनिवार को बैलगाड़ी में सवार होकर प्रदर्शन किया. मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप के नेतृत्व में इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था.

कांग्रेस कार्यकर्ता
  • नेताओं के भार से टूटी बैलगाड़ी

इस प्रदर्शन के दौरान बैलगाड़ी में सवार होने को लेकर नेताओं में होड़ मच गई. कई कार्यकर्ता गैस सिलेंडर लेकर बैलगाड़ी मे चढ़ गए और देखते ही देखते बैलगाड़ी में इतने लोग सवार हो गए कि नेताओं के भार से बैलगाड़ी टूट गई. जिस कारण भाई जगताप समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता जमीन पर गिर पड़े. हालांकि, इस घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई.

Congress worker
कांग्रेस कार्यकर्ता

इसे भी पढ़ें, आतंकी कनेक्शन : सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटे समेत 11 कर्मचारी बर्खास्त

बैलगाड़ी में सवार होकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए. इस मौके पर जगताप ने कहा, "ईंधन की कीमतों में वृद्धि केंद्र के गरीब विरोधी रवैए को दर्शाती है. पेट्रोल की कीमत अब 107 रुपए प्रति लीटर है, जबकि घरेलू रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 950 रुपए है. आम आदमी अपने अस्तित्व को लेकर परेशान है. कांग्रेस ने आम आदमी के गुस्से को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया है."

मुंबई कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर और बैलगाड़ी टूटने की घटना पर बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने तंज कसते हुए कहा कि शायद बैलों को राहुल गांधी को राष्ट्रीय नेता कहा जाना पसंद नहीं आया. बता दें, इससे पहले दिन कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ मुंबई में 29 स्थानों पर प्रदर्शन किया था.

Last Updated : Jul 10, 2021, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.