ETV Bharat / bharat

जम्मू में ट्रक की चपेट में आने से एसपीओ की मौत - जम्मू में सड़क दुर्घटना

जम्मू कश्मीर के नरवाल बाईपास में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ जाने से एक एसपीओ (SPO) की मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है.

Speeding truck mows down SPO in Jammu
जम्मू में ट्रक की चपेट में आने से एसपीओ की मौत
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 7:05 PM IST

जम्मू : जम्मू कश्मीर में यहां नरवाल बाईपास पर बुधवार को तड़के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से 27 वर्षीय एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) की मौत हो गई. बाग-ए-बहू थाने के प्रभारी सिकंदर सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक भी जख्मी हुआ है. उन्होंने बताया कि वह अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और उसका ट्रक अन्य खड़े हुए ट्रक से टकरा गया था.

जम्मू में ट्रक की चपेट में आने से एसपीओ की मौत

बिश्नाह के रहने वाले एसपीओ रजत चौधरी बाईपास पर वन जांच चौकी के पास वाहनों की जांच लगे पुलिस दल का हिस्सा थे. इसी दौरान उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ट्रक पर तमिलनाडु का पंजीकरण नंबर है. अधिकारी ने कहा कि उनके सहयोगी उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

चौहान ने कहा कि ट्रक चालक का एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: तुपुदाना रिंग रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन की मौत, 35 घायल

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में यहां नरवाल बाईपास पर बुधवार को तड़के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से 27 वर्षीय एक विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) की मौत हो गई. बाग-ए-बहू थाने के प्रभारी सिकंदर सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक भी जख्मी हुआ है. उन्होंने बताया कि वह अपने वाहन से नियंत्रण खो बैठा और उसका ट्रक अन्य खड़े हुए ट्रक से टकरा गया था.

जम्मू में ट्रक की चपेट में आने से एसपीओ की मौत

बिश्नाह के रहने वाले एसपीओ रजत चौधरी बाईपास पर वन जांच चौकी के पास वाहनों की जांच लगे पुलिस दल का हिस्सा थे. इसी दौरान उन्हें एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिस वजह से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ट्रक पर तमिलनाडु का पंजीकरण नंबर है. अधिकारी ने कहा कि उनके सहयोगी उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

चौहान ने कहा कि ट्रक चालक का एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है. उन्होंने बताया कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनके परिवार को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand: तुपुदाना रिंग रोड पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, तीन की मौत, 35 घायल

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 16, 2022, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.