ETV Bharat / bharat

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर खास सांस्कृतिक कार्यक्रमों होंगे आयोजित - Indias independence celebration in newyork

आईएएसी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल मट्टू ने कहा कि संगठन को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय कला एवं संस्कृति का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

भारत की आजादी
भारत की आजादी
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 12:03 PM IST

न्यूयॉर्क : भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर यहां एक समारोह में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उस्ताद अमजद अली खान भी सरोद की धुनों से समां बांधेंगे. इस कार्यक्रम में अमेरिकियों तथा प्रवासी भारतीय समुदाय को एक उज्ज्वल लोकतंत्र के तौर पर भारत की प्रगति की झलक दिखाई जाएगी. न्यूयॉर्क में भारत का महावाणिज्य दूतावास, 'इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल' (आईएएसी) के साथ मिलकर 'आजादी का अमृत महोत्सव - आजादी का उत्सव' आयोजित कर रहा है.

दो सप्ताह तक चलने वाले इस समारोह में न्यूयॉर्क शहर के ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण कुछ सांस्कृतिक स्थलों पर, इस साल 15 अगस्त को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न के तौर पर भारत की नृत्य, संगीत और शास्त्रीय संस्कृति को दिखाया जाएगा. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होना हमारे देश की प्रगति में सही मायने में एक ऐतिहासिक दिन होगा.

उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा कि इन समारोह का उद्देश्य अमेरिका में हमारे दोस्तों को भारत की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति और विचारधारा को दिखाना है. उनके जरिए एक उज्ज्वल लोकतंत्र के तौर पर हमारे देश की प्रगति प्रदर्शित करना है. आईएएसी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल मट्टू ने कहा कि संगठन को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय कला एवं संस्कृति का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

न्यूयॉर्क : भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर यहां एक समारोह में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उस्ताद अमजद अली खान भी सरोद की धुनों से समां बांधेंगे. इस कार्यक्रम में अमेरिकियों तथा प्रवासी भारतीय समुदाय को एक उज्ज्वल लोकतंत्र के तौर पर भारत की प्रगति की झलक दिखाई जाएगी. न्यूयॉर्क में भारत का महावाणिज्य दूतावास, 'इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल' (आईएएसी) के साथ मिलकर 'आजादी का अमृत महोत्सव - आजादी का उत्सव' आयोजित कर रहा है.

दो सप्ताह तक चलने वाले इस समारोह में न्यूयॉर्क शहर के ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण कुछ सांस्कृतिक स्थलों पर, इस साल 15 अगस्त को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के जश्न के तौर पर भारत की नृत्य, संगीत और शास्त्रीय संस्कृति को दिखाया जाएगा. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होना हमारे देश की प्रगति में सही मायने में एक ऐतिहासिक दिन होगा.

उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा कि इन समारोह का उद्देश्य अमेरिका में हमारे दोस्तों को भारत की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति और विचारधारा को दिखाना है. उनके जरिए एक उज्ज्वल लोकतंत्र के तौर पर हमारे देश की प्रगति प्रदर्शित करना है. आईएएसी के अध्यक्ष डॉ. निर्मल मट्टू ने कहा कि संगठन को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर भारतीय कला एवं संस्कृति का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करते हुए बहुत गर्व महसूस हो रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.