छिंदवाड़ा : छिंदवाड़ा के साजवानी में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक कलियुगी बेटे ने ठंडी रोटी खिलाने पर मां को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एडिशनल एसपी संजीव कुमार उईके बताया कि पिता की मौत के बाद किसी न किसी बात को लेकर मां-बेटे के बीच झगड़ा होता रहता था. गरम रोटी न परोसने के कारण शनिवार सुबह मां-बेटे के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटे ने गुस्से में आकर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.
पढ़ें- एमपी : नाबालिग को बिहार से बेचने वाली मौसी और खरीदने वाला आरोपी सलाखों के पीछे
पुलिस ने बताया कि 48 वर्षीय बेबी बाई परतेती की हत्या उसके बड़े बेटे 22 वर्षीय ओमप्रकाश परतेती ने की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.