ETV Bharat / bharat

ZA Islamia PG College: 'लड़के-लड़कियों के साथ बैठने, हंसी-मजाक करने पर नामांकन रद्द'.. बिहार के कॉलेज का तुगलकी फरमान - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के सिवान में एक काॅलेज में छात्र-छात्राओं के लिए अजीबोगरीब नोटिस जारी (College Issued Notice In Siwan ) की गई है. इसमें कहा गया है कि अगर काॅलेज कैंपस में छात्र-छात्रा एक साथ बैठे दिखे तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. इस नोटिस की काॅपी अब वायरल होने लगी है. इस बाबत जब काॅलेज प्रिंसिपल से बात की गई तो, उन्होंने इसके पीछे अजीब तर्क दिया. पढ़ें पूरी खबर..

जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज सिवान
जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज सिवान
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 5, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Oct 5, 2023, 2:21 PM IST

काॅलेज प्रिंसिपल का बयान

सिवान : सिवान के सिसवन डाला के पास एक काॅलेज है जेडए इस्लामिया कॉलेज. इस काॅलेज के प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं के लिए एक नोटिस जारी की है. इसके बाद से काॅलेज प्रिंसिपल और प्रबंधन दोनों की काफी किरकिरी हो रही है. वहीं विद्यार्थी व अन्य लोग इसे प्रिंसिपल का तुगलकी फरमान बता रहे हैं. इस नोटिस के जारी होने के बाद छात्र-छात्रा काॅलेज कैंपस में अपने सहपाठी से जरूरी बात तक करने से कतरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Siwan News: सिवान के पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रिंसिपल ने छात्र का सिर फोड़ा, विरोध में छात्रों ने काटा बवाल

नोटिस में धारा 29 और 30 का भी हवाला: जेडए इस्लामिया काॅलेज के प्रिंसिपल के आदेश से जारी नोटिस में लिखा है कि अगर किसी भी छात्र-छात्रा को कैंपस में एक साथ बैठे, बातचीत करते, हंसी मजाक करते पकड़ा गया तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. और तो और इस लेटर में संविधान की धारा 29 एवं 30 का हवाला देते हुए यह भी कहा गया है कि यह एक अल्पसंख्यक महाविद्यालय है और इसके सारे प्रबंधन का अधिकार निकाय के निहित है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

बच्चों को डराने के लिए जारी किया नोटिस : इस नोटिस के बाबत जब स्कूल के प्रिंसिपल मो. इदरिस आलम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ बैड एलिमेंट्स हैं जो कॉलेज परिसर में चले आते हैं. इसमें कुछ लड़कियों की भी गलती है जो उनका सहयोग करते हुए बातचीत और हंसी मजाक करती हैं. इसको रोकने के लिए इस तरह का पत्र जारी किया गया है. यह सिर्फ छात्र-छात्राओं को डराने के लिए पत्र जारी किया गया है, ताकि बाहरी एलिमेंट न आए.

"इसमें जो दो धाराओं 29 एव 30 की बात की गई है वह गलती से लिखा गया है. हमलोगों का कोई ऐसा इरादा नहीं था कि नोटिस में आर्टिकल एड करें और अपनी धौंस जमाए. सिर्फ बाहरी तत्वों का प्रवेश काॅलेज में न हो इसलिए यह आदेश जारी किया गया. काॅलेज में अनुशासन बनाए रखने के लिए नोटिस जारी की गई थी." - मो. इदरिस आलम, प्रिंसिपल

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

क्या है धारा 29 और 30 : संविधान की धारा 29 (1) में उन समुदायों के अधिकारों की रक्षा की बात कही गई है, जिनकी भाषा, संस्कृति और लिपि अलग-अलग है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत के अल्पसंख्यक समूहों की संस्कृति की रक्षा करना है. वहीं धारा 30(1) में शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और प्रबंधन के संबंध में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का प्रावधान है.

काॅलेज प्रिंसिपल का बयान

सिवान : सिवान के सिसवन डाला के पास एक काॅलेज है जेडए इस्लामिया कॉलेज. इस काॅलेज के प्रिंसिपल ने छात्र-छात्राओं के लिए एक नोटिस जारी की है. इसके बाद से काॅलेज प्रिंसिपल और प्रबंधन दोनों की काफी किरकिरी हो रही है. वहीं विद्यार्थी व अन्य लोग इसे प्रिंसिपल का तुगलकी फरमान बता रहे हैं. इस नोटिस के जारी होने के बाद छात्र-छात्रा काॅलेज कैंपस में अपने सहपाठी से जरूरी बात तक करने से कतरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Siwan News: सिवान के पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रिंसिपल ने छात्र का सिर फोड़ा, विरोध में छात्रों ने काटा बवाल

नोटिस में धारा 29 और 30 का भी हवाला: जेडए इस्लामिया काॅलेज के प्रिंसिपल के आदेश से जारी नोटिस में लिखा है कि अगर किसी भी छात्र-छात्रा को कैंपस में एक साथ बैठे, बातचीत करते, हंसी मजाक करते पकड़ा गया तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. और तो और इस लेटर में संविधान की धारा 29 एवं 30 का हवाला देते हुए यह भी कहा गया है कि यह एक अल्पसंख्यक महाविद्यालय है और इसके सारे प्रबंधन का अधिकार निकाय के निहित है.

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

बच्चों को डराने के लिए जारी किया नोटिस : इस नोटिस के बाबत जब स्कूल के प्रिंसिपल मो. इदरिस आलम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कुछ बैड एलिमेंट्स हैं जो कॉलेज परिसर में चले आते हैं. इसमें कुछ लड़कियों की भी गलती है जो उनका सहयोग करते हुए बातचीत और हंसी मजाक करती हैं. इसको रोकने के लिए इस तरह का पत्र जारी किया गया है. यह सिर्फ छात्र-छात्राओं को डराने के लिए पत्र जारी किया गया है, ताकि बाहरी एलिमेंट न आए.

"इसमें जो दो धाराओं 29 एव 30 की बात की गई है वह गलती से लिखा गया है. हमलोगों का कोई ऐसा इरादा नहीं था कि नोटिस में आर्टिकल एड करें और अपनी धौंस जमाए. सिर्फ बाहरी तत्वों का प्रवेश काॅलेज में न हो इसलिए यह आदेश जारी किया गया. काॅलेज में अनुशासन बनाए रखने के लिए नोटिस जारी की गई थी." - मो. इदरिस आलम, प्रिंसिपल

ETV Bharat GFX
ETV Bharat GFX

क्या है धारा 29 और 30 : संविधान की धारा 29 (1) में उन समुदायों के अधिकारों की रक्षा की बात कही गई है, जिनकी भाषा, संस्कृति और लिपि अलग-अलग है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत के अल्पसंख्यक समूहों की संस्कृति की रक्षा करना है. वहीं धारा 30(1) में शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और प्रबंधन के संबंध में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा का प्रावधान है.

Last Updated : Oct 5, 2023, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.