दरभंगाः बिहार के दरभंगा में नाव हादसा की खबर सामने आई है. कमला नदी में नाव पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो महिला समेच तीन बच्चे शामिल हैं. घटना जिले के कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के महिसौत पंचायत की है. झाझरा और गढेहपूरा के बिच शाहपुर चौर में नाव पलट गई. नाव में करीब 10 लोग सवार थे, जिसमें दो पांच की मौत हो गई. कुछ लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ेंः Darbhanga Flood: बाढ़ प्रभावित इलाकों में खुले हैं स्कूल, जान जोखिम में डालकर बच्चे जा रहे स्कूल
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारीः हादसे की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाला गया है. सूचना पर पहुंचे कुशेश्वरस्थान BDO किशोर कुमार ने इसकी पुष्टि की है. मौके पर अंचलाधिकारी सहित बिरौल अनुमंडल के एसडीओ ने इस घटना को लेकर परिजनों को सरकारी सहायता देने की बात कही है.
"घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पहुंचे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. शोकाकुल परिवारों को जल्द से जल्द सहायता राशि दी जाएगी." -किशोर कुमार, बीडीओ, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड
4 बजे शाम की घटनाः स्थानीय लोगों के अनुसार घटना बुधवार की शाम 4 बजे की बताई जा रही है. कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के गढेहपूरा के चौर में कमला नदी और जीवछ नदी का पानी फैला हुआ है. बताया जा रहा है कि करीब 10 से ज्यादा लोग नाव पर सवार होकर झझरा हाट से सामान खरीदकर महिसौत पंचायत के गढेहपूरा गांव जा रहे थे, इसी दौरान तेज आंधी के कारण अचानक नाव पलट गई, जिससे नाव सवार लोग डूब गए.
"नाव पर 10 लोग सवार थे. सभी हाट से सामान खरीदकर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान तेज आंधी के कारण हादसा हो गया. डूबने से दो महिला सहित दो बच्चों की मौत हो गई. कुछ लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई है." -पंकज कुमार, स्थानीय
कई लोगों को बचायाः घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने आनन-फानन में पानी में डूबे महिलाओं और बच्चों को निकालना शुरू किया, लेकिन डूबने के कारण दो महिला और तीन बच्चें की मौत हो गई. अन्य सभी लोगों को बचा लिया गया है. दो महिलाओं को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतकों की पहचान जगतरणी देवी (55), पुलपरी देवी (60), सोनाली कुमारी (13), कल्पना कुमारी (12) व सोनिया कुमारी (11) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है.
CM नीतीश ने जताया शोक : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा के कमला नदी में नाव पलटने से दो महिला और तीन बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है.