रामनगर : उत्तराखंड में भारी बारिश से हालात बेकाबू हैं. रामनगर में कोसी नदी उफान पर है. कोसी का जलस्तर बढ़ने से हालात बहुत बिगड़ चुके हैं. मोहान और ढिकुली समेत कई रिजॉर्ट में पानी भर गया है. रिजॉर्ट जलमग्न हैं.
पानी भरने के साथ इन रिजॉर्ट में रुके पर्यटकों के वाहन भी पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. इससे सैलानी भी पूरी तरह रिजॉर्ट में कैद होने को मजबूर हैं. कई मार्गों पर भारी बरसात के चलते नाले उफान पर हैं. इससे मार्ग अवरुद्ध हैं. मार्गों पर यातायात बंद हैं.
पढ़ें : कुदरत का कहर: बद्रीनाथ में उफनते नाले में फंसी कार, देखें वीडियो
मार्ग बंद होने और कारों के पानी में डूबने से कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटक रिजॉर्ट में ही कैद होकर रह गए हैं. सैलानियों के मन में भी नदी नालों को देखकर डर पैदा हो रहा है. कई रिजॉर्ट में कोसी नदी का पानी अंदर घुसने से रिजॉर्ट की सामग्रियां भी कोसी नदी के साथ ही बह गयी हैं.
कोसी बैराज पर स्थानीय लोगों द्वारा फ्रिज, सिलेंडर आदि सामग्री बहते हुए देखे गए हैं. प्रशासन भी लगातार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है.