भागलपुर: भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के मुनीराम खेतान मध्य विद्यालय को एचएम ने रंगदारी और नरसंहार करने की मिली धमकी के बाद से बंद कर रखा था. शनिवार को एसडीओ सभी शिक्षकों के साथ बैठक की और सोमवार को स्कूल चालू करने का आदेश दिया. इसके साथ ही विद्यालय के प्रभारी प्रचार्य को निलंबित कर दिया गया. मुनीराम खेतान मध्य विद्यालय में 11 मई से ताला लटका हुआ था.
ये भी पढ़ें: Bhagalpur News : भागलपुर में 'गुंडों' के डर से सरकारी स्कूल में 9 दिन से लटका है ताला, नरसंहार की दे रहे धमकी
सोमवार को खुलेगा स्कूल: शनिवार को एसडीएम, डीपीओ, सीओ व स्थानीय पुलिस स्कूल पर पहुंची. स्कूल परिसर में सभी शिक्षकों को बुलाकर उनके साथ बैठक की. एसडीओ ने सोमवार को हर हाल में स्कूल खोलने का निर्देश दिया. एसडीएम धनंजय कुमार ने कहा कि सोमवार को अगर स्कूल नहीं खुलता है तो बाकी शिक्षकों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्कूल को या फिर सरकारी कार्यालय को बंद रखने का अधिकार किसी सरकारी कर्मी को नहीं है. प्रधानाचार्य ने अगर स्कूल बंद रखा है तो इन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही सोमवार को स्कूल खुलेगा.
"सोमवार को अगर स्कूल नहीं खुलता है तो बाकी शिक्षकों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्कूल को या फिर सरकारी कार्यालय को बंद रखने का अधिकार किसी सरकारी कर्मी को नहीं है. प्रधानाचार्य ने अगर स्कूल बंद रखा है तो इन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही सोमवार को स्कूल खुलेगा" - धनंजय कुमार, एसडीओ, भागलपुर
मामले को लेकर दर्ज कराई गई है प्राथमिकी: पिछले कई दिनों से विद्यालय बंद रहने की खबर प्रकाश में आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और आगे कार्रवाई की. बता दें कि स्कूल में घुसकर धमकी देने के मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इस पर एसपी ने भी जांच कर दोनों पक्षों के आरोप-प्रत्यारोप के जांच की बात कहीं थी. वहीं प्रिंसिपल और शिक्षकों का कहना है कि कोई कार्रवाई नहीं होता देख मजबूरन स्कूल में ताला मारना पड़ा.
क्या है मामलाः मुनीराम खेतान मध्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पंकज कुमार के अनुसार पास के ही विक्रांत शाह स्कूल आकर नरसंहार की धमकी दी थी और विद्यालय बंद करने का फरमान दिया था. इसको लेकर थाना में आवेदन भी दिया गया था. इससे डरकर प्रभारी प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने विद्यालय में छुट्टी देकर विद्यालय को ताला मार कर छोड़ दिया था. पंकज कुमार का आरोप है कि पहले भी विक्रांत कुमार मेरे साथ मारपीट कर मुझसे रुपये छीन चुका है. इसके अलावा मुझसे रंगदारी की भी मांग करता था. इस कारण भयभीत होकर स्कूल को बंद करना पड़ा.
पुराना है विवाद: प्रभारी प्राचार्य के अनुसार आरोपी विक्रांत कुमार एक बार किसी बच्चे के नामांकन को लेकर स्कूल आया था और कोई कागजात मांगने पर भड़क गया था. इसके बाद उसने स्कूल में नरसंहार मचा देने की धमकी दे डाली थी. तभी से स्कूल के शिक्षक-शिक्षका और प्रभारी प्राचार्य डरे हुए थे. इनलोगों के अनुसार वह बार-बार स्कूल बंद करने की धमकी देता था और रंगदारी की मांग करता था.