ETV Bharat / bharat

Russia-Ukraine War: बेलारूस सीमा पर रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की वार्ता - रूस यूक्रेन युद्ध

रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए बेलारूस की सीमा पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस के साथ बातचीत का दूसरा दौर पड़ोसी बेलारूस में शुरू हो गया है.

russia-ukraine-second-round-talks
रूस-यूक्रेन दूसरे दौर की वार्ता
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 11:00 PM IST

नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए बेलारूस की सीमा पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता जारी है. रूस के विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा कि बेलारूस के क्षेत्र में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच सीधी बातचीत चल रही है. हम आशा करते हैं कि वे मौजूदा स्थिति को समाप्त करेंगे और डोनबास में शांति बहाल के साथ यूक्रेन में सभी लोगों को शांतिपूर्ण जीवन में लौटने में सक्षम बनाएंगे.

वहीं, दूसरे दौर की वार्ता से पहले यूक्रेन की संसद ने देश में रूस सरकार और रूसी नागरिकों की संपत्ति को जब्त करने के लिए लाए गए कानून को मंजूरी दे दी है. मीडिया के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने यह कानून लाने का फैसला लिया है.

यूक्रेन के सांसद लेसिया वासिलेंको (Lesia Vasylenko) ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेनी संसद में आज रक्षा और सुरक्षा कानूनों पर मतदान हुआ. यह यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर एक आपात सत्र था.

दूसरे दौर की वार्ता को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस के साथ बातचीत का दूसरा दौर पड़ोसी बेलारूस में शुरू हो गया है. जेलेंस्की के कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी एक वीडियो में दिखाया गया कि अनौपचारिक परिधान में यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल बैठक कक्ष में प्रवेश कर रहा है जहां उन्होंने सूट-टाई पहने रूसी अधिकारियों के साथ हाथ मिलाये. वार्ता का मकसद युद्ध को रोकना है जिसके कारण दस लाख से अधिक लोग यूक्रेन की सीमाओं को छोड़कर जा चुके हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को चेतावनी दी है कि उसे 'असैन्यीकरण' की क्रेमलिन की मांग को फौरन स्वीकार कर लेना चाहिए और नाटो में शामिल होने की अपनी कोशिश छोड़कर खुद को तटस्थ घोषित कर देना चाहिए. पुतिन लंबे समय से कह रहे हैं कि यूक्रेन का पश्चिमी जगत की ओर रुख करना मॉस्को के लिए खतरा है. उन्होंने पिछले सप्ताह हमले के साथ इस दलील को जायज ठहराने का प्रयास किया.

बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब रूस की सेना यूक्रेन का संपर्क काला सागर और आजोव सागर से समाप्त करने के प्रयास के तहत देश के दक्षिण में बड़े हिस्से में घुसपैठ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- Ukraine Russia War : 18 जनवरी को मिली थी अटैक की मंजूरी, 6 मार्च तक 'युद्ध' खत्म करने का लक्ष्य

नई दिल्ली : रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए बेलारूस की सीमा पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता जारी है. रूस के विदेश मामलों के मंत्रालय ने कहा कि बेलारूस के क्षेत्र में रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच सीधी बातचीत चल रही है. हम आशा करते हैं कि वे मौजूदा स्थिति को समाप्त करेंगे और डोनबास में शांति बहाल के साथ यूक्रेन में सभी लोगों को शांतिपूर्ण जीवन में लौटने में सक्षम बनाएंगे.

वहीं, दूसरे दौर की वार्ता से पहले यूक्रेन की संसद ने देश में रूस सरकार और रूसी नागरिकों की संपत्ति को जब्त करने के लिए लाए गए कानून को मंजूरी दे दी है. मीडिया के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने यह कानून लाने का फैसला लिया है.

यूक्रेन के सांसद लेसिया वासिलेंको (Lesia Vasylenko) ने ट्वीट कर कहा कि यूक्रेनी संसद में आज रक्षा और सुरक्षा कानूनों पर मतदान हुआ. यह यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर एक आपात सत्र था.

दूसरे दौर की वार्ता को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध को लेकर रूस के साथ बातचीत का दूसरा दौर पड़ोसी बेलारूस में शुरू हो गया है. जेलेंस्की के कार्यालय द्वारा गुरुवार को जारी एक वीडियो में दिखाया गया कि अनौपचारिक परिधान में यूक्रेन का एक प्रतिनिधिमंडल बैठक कक्ष में प्रवेश कर रहा है जहां उन्होंने सूट-टाई पहने रूसी अधिकारियों के साथ हाथ मिलाये. वार्ता का मकसद युद्ध को रोकना है जिसके कारण दस लाख से अधिक लोग यूक्रेन की सीमाओं को छोड़कर जा चुके हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को चेतावनी दी है कि उसे 'असैन्यीकरण' की क्रेमलिन की मांग को फौरन स्वीकार कर लेना चाहिए और नाटो में शामिल होने की अपनी कोशिश छोड़कर खुद को तटस्थ घोषित कर देना चाहिए. पुतिन लंबे समय से कह रहे हैं कि यूक्रेन का पश्चिमी जगत की ओर रुख करना मॉस्को के लिए खतरा है. उन्होंने पिछले सप्ताह हमले के साथ इस दलील को जायज ठहराने का प्रयास किया.

बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब रूस की सेना यूक्रेन का संपर्क काला सागर और आजोव सागर से समाप्त करने के प्रयास के तहत देश के दक्षिण में बड़े हिस्से में घुसपैठ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- Ukraine Russia War : 18 जनवरी को मिली थी अटैक की मंजूरी, 6 मार्च तक 'युद्ध' खत्म करने का लक्ष्य

Last Updated : Mar 3, 2022, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.