निवाड़ी : जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड के सेतपुरा गांव में 5 साल का बच्चा प्रह्लाद 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. करीब 45 घंटे से बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.
10.10 AM
60 फीट नीचे गड्ढे में उतरी टीम, 15 फीट की सुरंग बनाने का काम जारी. सुरंग खोदने का काम एनडीआरएफ करेगी.
7:35 AM
रेस्क्यू में सात से आठ घंटे का समय
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि बच्चा 60 फीट गहराई पर उल्टा फंसा हुआ है. बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया है. जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ ना हो. 60 फीट नीचे गड्ढे में उतरी टीम लगातार सुरंग बनाने का काम कर रही है.
सेतपुरा गांव में बोरबेल में फंसे मासूम बच्चे को अभी रेस्क्यू करने में सात से आठ घण्टे और लगेंगे. इसको देखते हुए कलेक्टर आशीष भार्गव ने रेस्क्यू स्थल के आस पास धारा 144 लगा दी है. सुरंग खोदने का काम एनडीआरएफ कर रही है. 46 घण्टे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन. सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन युद्ध स्तर पर रेस्क्यू कार्य में लगा हुआ है.