ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र-गोवा में कमजोर पड़ेगा मॉनसून, उत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना - भारत मौसम विज्ञान विभाग

भारी बारिश से बेहाल महाराष्ट्र और गोवा को आने वाले दिनों में इससे राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि देश के पश्चिमी तटीय इलाकों में मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना है. वहीं देश के मैदानी व पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी है.

July 25
July 25
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:34 AM IST

Updated : Jul 25, 2021, 10:50 AM IST

हैदराबाद : क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मध्य प्रदेश के 24 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में महाराष्ट्र के पुणे और कोंकण संभाग में हुई मूसलाधार बारिश और कुछ इलाकों में हुए भूस्खलन के कारण मरने वालों की बढ़ गई है. इसके अलावा कर्नाटक में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने और भूस्खलन की वजह से भी लोगों की मौत हुई है.

आईएमडी के मुताबिक गुजरात में 27 जुलाई तक मानसून काफी सक्रिय रहने वाला है, जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है. इस बीच देश के उत्तरी हिस्सों में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में तापमान सामान्य के आस-पास ही रहा, जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. दिल्ली में न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 71 फीसदी से 83 फीसदी के बीच रही. मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. जबकि 26 जुलाई के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी-एमपी व राजस्थान में बारिश

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. राज्य के पूर्वी हिस्से में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हुई. रविवार को भी राज्य में कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है. राजस्थान में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और राज्य के पूर्वी हिस्से में 27 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. जयपुर स्थित मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि झालावाड़ के पिरावा में पिछले 24 घंटे की अवधि में 21 सेंटीमीटर रिकॉर्ड अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई.

उत्तराखंड में भारी बारिश, पंजाब सामान्य

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 25 जुलाई से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी. विभाग ने कहा कि 25-28 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहा, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश हुई. हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 37.3 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों प्रदेशों की राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में काल बनकर आई बारिश, 112 लोगों की गई जान, CM ने किया रायगड का दौरा

हरियाणा-हिमाचल व पश्चिम यूपी का हाल

आईएमडी ने कहा कि 26-28 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद है जबकि 27 और 28 जुलाई को पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. 27 और 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना है.

हैदराबाद : क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मध्य प्रदेश के 24 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में महाराष्ट्र के पुणे और कोंकण संभाग में हुई मूसलाधार बारिश और कुछ इलाकों में हुए भूस्खलन के कारण मरने वालों की बढ़ गई है. इसके अलावा कर्नाटक में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा होने और भूस्खलन की वजह से भी लोगों की मौत हुई है.

आईएमडी के मुताबिक गुजरात में 27 जुलाई तक मानसून काफी सक्रिय रहने वाला है, जिसके परिणामस्वरूप कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है. इस बीच देश के उत्तरी हिस्सों में दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में तापमान सामान्य के आस-पास ही रहा, जबकि उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन में हल्की से मध्यम बारिश हुई.

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जोकि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. दिल्ली में न्यूनतम 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 71 फीसदी से 83 फीसदी के बीच रही. मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश अथवा बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. जबकि 26 जुलाई के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यूपी-एमपी व राजस्थान में बारिश

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज के साथ बौछारें पड़ीं. राज्य के पूर्वी हिस्से में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश हुई. रविवार को भी राज्य में कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है. राजस्थान में भी कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और राज्य के पूर्वी हिस्से में 27 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है. जयपुर स्थित मौसम विभाग कार्यालय ने कहा कि झालावाड़ के पिरावा में पिछले 24 घंटे की अवधि में 21 सेंटीमीटर रिकॉर्ड अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई.

उत्तराखंड में भारी बारिश, पंजाब सामान्य

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि 25 जुलाई से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की गतिविधि बढ़ जाएगी. विभाग ने कहा कि 25-28 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी से अत्यधिक भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से बारिश होने की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा में अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहा, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश हुई. हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस, हिसार में 37.3 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दोनों प्रदेशों की राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में काल बनकर आई बारिश, 112 लोगों की गई जान, CM ने किया रायगड का दौरा

हरियाणा-हिमाचल व पश्चिम यूपी का हाल

आईएमडी ने कहा कि 26-28 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की उम्मीद है जबकि 27 और 28 जुलाई को पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. 27 और 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश की संभावना है.

Last Updated : Jul 25, 2021, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.