ETV Bharat / bharat

अजय मिश्रा पर राहुल की 'असंसदीय' टिप्पणी, कांग्रेस की मांग- टेनी को बर्खास्त करे सरकार

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 5:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा (lakhimpur kheri violence) मामले में लोक सभा में जमकर हंगामा हुआ. राहुल गांधी ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Congress MP Rahul Gandhi Ajay Mishra Teni) को हटाने की मांग की. उन्होंने अजय मिश्रा को अपराधी (Ajay Mishra Criminal) करार दिया. ईटीवी भारत ने इस मामले पर कांग्रेस सांसद गुरजीत औजला (Congress MP Gurjeet Singh Aujla) से बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करती है. हालांकि, लोक सभा की कार्यवाही के बाद राहुल के बयान के कुछ अंशों को आपत्तिजनक माना गया और उन्हें संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया.

ajay mishra rahul gandhi gurjeet aujla
अजय मिश्रा राहुल गांधी औजला

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को अपराधी करार दिया (Rahul calls Ajay Mishra Criminal). उन्होंने लोक सभा में अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की. राहुल ने कहा कि मंत्री अपराधी हैं, उन्हें बर्खास्त कर अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लोक सभा में राहुल के बयान के कुछ अंशों को असंसदीय माना गया. गुरुवार की कार्यवाही के बाद लोक सभा से प्रकाशित बयान में राहुल द्वारा बोले गए- क्रिमिनिल, हत्या, कॉन्सप्रेसी, इनवॉल्वमेंट, किसानों को मारा जैसे अंश हटा दिए गए.

लोक सभा में राहुल गांधी ने कहा कि अजय मिश्रा के बेटे लखीमपुर खीरी हिंसा (Rahul Lakhimpur Kheri Violence) मामले में आरोपियों में शामिल हैं. राहुल ने अजय मिश्रा टेनी को 'अपराधी' बताया और कहा कि केंद्र सरकार अजय मिश्रा को गृह राज्य मंत्री के पद से बर्खास्त करे.

राहुल ने कहा, 'मंत्री अपराधी हैं, उन्हें सरकार से बर्खास्त किया जाना चाहिए, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.'

ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह ने अजय मिश्रा के संदर्भ में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला से बात की. कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला (Congress MP Gurjeet Singh Aujla) ने कहा, 'इस व्यक्ति के बेटे पर अपनी कार से किसानों को कुचलने का आरोप है. एसआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी. उन्हें गृह राज्य मंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.'

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला का बयान

औजला ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री के बेटे के खिलाफ पहले ही कई आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती है.

इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का 14वां दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोक सभा में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले पर टिप्पणी की. उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की. दोपहर दो बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी दोनों सदनों में शोर-शराबा और हंगामा जारी रहा. हंगामा न थमता देख, दोनों सदनों की कार्यवाही, 17 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ें- संसद में लखीमपुर कांड की गूंज : शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, कार्यवाही स्थगित

बता दें कि लखीमपुर प्रकरण पर अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग जोर पकड़ रही है. बुधवार को राजद सांसद मनोज झा ने भी अजय मिश्रा पर कार्रवाई न करने को लेकर सवाल खड़े किए थे.

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को अपराधी करार दिया (Rahul calls Ajay Mishra Criminal). उन्होंने लोक सभा में अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की. राहुल ने कहा कि मंत्री अपराधी हैं, उन्हें बर्खास्त कर अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. लोक सभा में राहुल के बयान के कुछ अंशों को असंसदीय माना गया. गुरुवार की कार्यवाही के बाद लोक सभा से प्रकाशित बयान में राहुल द्वारा बोले गए- क्रिमिनिल, हत्या, कॉन्सप्रेसी, इनवॉल्वमेंट, किसानों को मारा जैसे अंश हटा दिए गए.

लोक सभा में राहुल गांधी ने कहा कि अजय मिश्रा के बेटे लखीमपुर खीरी हिंसा (Rahul Lakhimpur Kheri Violence) मामले में आरोपियों में शामिल हैं. राहुल ने अजय मिश्रा टेनी को 'अपराधी' बताया और कहा कि केंद्र सरकार अजय मिश्रा को गृह राज्य मंत्री के पद से बर्खास्त करे.

राहुल ने कहा, 'मंत्री अपराधी हैं, उन्हें सरकार से बर्खास्त किया जाना चाहिए, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.'

ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह ने अजय मिश्रा के संदर्भ में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला से बात की. कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला (Congress MP Gurjeet Singh Aujla) ने कहा, 'इस व्यक्ति के बेटे पर अपनी कार से किसानों को कुचलने का आरोप है. एसआईटी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी. उन्हें गृह राज्य मंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.'

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला का बयान

औजला ने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री के बेटे के खिलाफ पहले ही कई आपराधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार से मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती है.

इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र (parliament winter session) का 14वां दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोक सभा में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले पर टिप्पणी की. उन्होंने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के इस्तीफे की मांग की. दोपहर दो बजे कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी दोनों सदनों में शोर-शराबा और हंगामा जारी रहा. हंगामा न थमता देख, दोनों सदनों की कार्यवाही, 17 दिसंबर पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.

यह भी पढ़ें- संसद में लखीमपुर कांड की गूंज : शीतकालीन सत्र का 14वां दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, कार्यवाही स्थगित

बता दें कि लखीमपुर प्रकरण पर अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग जोर पकड़ रही है. बुधवार को राजद सांसद मनोज झा ने भी अजय मिश्रा पर कार्रवाई न करने को लेकर सवाल खड़े किए थे.

Last Updated : Dec 16, 2021, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.