श्रीनगर : हाल ही में घाटी में हुई दो टारगेट किलिंग को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक दलों ने घटना की निंदा करते हुए इसे कायराना हरकत बताया है. वहीं बडगाम जिले के चाडूरा में आतंकियों द्वारा की गई कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के विरोध में शनिवार को भाजपा-कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.
कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल हुई केंद्र सरकार- कांग्रेस : जम्मू में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया. इस दौरान रैली भी निकाली. वहीं कांग्रेस नेताओं ने कश्मीर में टारगेट किलिंग की निंदा करने के साथ ही कश्मीर में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा देने में विफल साबित हुई है. जब से केंद्र की भाजपा सरकार सत्ता में है कश्मीर में टारगेट किलिंग बढ़ी है.
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए - भाजपा : भारतीय जनता पार्टी ने बडगाम जिले के चाडूरा में आतंकियों द्वारा की गई कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन किया. इस दौरान वक्ताओं ने टारगेट किलिंग रोकने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की.
तहसील कर्मचारियों ने कहा - हम सुरक्षित नहीं : जम्मू-कश्मीर में चदूरा तहसील कार्यालय के कर्मचारियों ने राहुल भट की हत्या के खिलाफ कश्मीरी पंडितों ने श्रीनगर में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हम सुरक्षा चाहते हैं और लेकिन हम यहां अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. कर्मचारियों ने कहा कि हमें वहां ले जाया जाए जहां हम सुरक्षित रहें, हम कहीं भी जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें-कश्मीर में आतंकियों ने फिर शुरू की टारगेट किलिंग, एक महीने में 3 हिंदुओं पर हमला