ETV Bharat / bharat

राज्य सभा में पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव, टीआरएस सांसदों ने दिया नोटिस - TRS MPs privilege motion

संसद में बजट सत्र के नवें दिन पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (Privilege Motion against PM Narendra Modi) का नोटिस दिया गया है. तेलंगाना से निर्वाचित सांसदों ने राज्य सभा महासचिव से मुलाकात कर उन्हें नोटिस दिया.

trs
टीआरएस सांसदों ने पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Feb 10, 2022, 3:57 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (Privilege Motion against PM Narendra Modi) लाया गया है. नोटिस तेलंगाना की सत्तारुढ़ पार्टी- तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों ने दिया है. टीआरएस सांसदों ने राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी से मुलाकात कर उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ नोटिस सौंपा.

टीआरएस सांसदों का आरोप है कि आठ फरवरी को पीएम मोदी ने राज्य सभा में आंध्र प्रदेश रिऑर्गनाइजेशन बिल (Andhra Pradesh Reorganisation Bill) पारित होने के संबंध में जो बयान दिया, वह गुमराह करने वाला है. पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने वाले सांसदों ने कहा है कि राज्य सभा में सभापति वेंकैया नायडू जब तक उनका प्रिविलेज मोशन स्वीकार नहीं करेंगे, वे सदन से वॉकआउट करेंगे.

विशेषाधिकार हनन का नोटिस, टीआरएस का हंगामा
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने प्रधानमंत्री विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने के बाद गुरुवार को ही उस पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया. उपसभापति हरिवंश ने कहा कि नोटिस फिलहाल राज्यसभा के सभापति के समक्ष विचाराधीन है और जब तक वह इसे मंजूर नहीं करते, तब तक इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती. इसका विरोध करते हुए, बाद में टीआरएस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया.

trs
टीआरएस सांसदों ने पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया

सुबह जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई, उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और शून्य काल के लिए राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा का नाम पुकारा. इसी बीच, टीआरएस सदस्य के केशव राव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का एक नोटिस दिया है. उन्होंने इस पर चर्चा कराने की मांग की.

बजट सत्र की अन्य खबरें-

इस पर उपसभापति ने कहा कि उनका नोटिस आज ही मिला है और वह सभापति के समक्ष विचाराधीन है. उन्होंने कहा, 'सभापति इस पर निर्णय लेंगे.' इसके बाद टीआरएस सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया. टीआरएस सदस्यों को कांग्रेस, वामपंथी दलों और तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों का साथ मिला.

यह भी पढ़ें- budget session Pegasus issue : विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की तैयारी, सरकार पर गुमराह करने का आरोप

कांग्रेस के आनंद शर्मा भी अपनी सीट पर खड़े होकर कुछ कहते देखे गए लेकिन उपसभापति ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा, 'विशेषाधिकार के मामले को सभापति की मंजूरी के बाद ही कोई सदस्य सदन में उठा सकता है, इसलिए मैं आपको इजाजत नहीं दूंगा.'

उपसभापति ने आसन के समक्ष हंगामा कर रहे सदस्यों को अपनी सीट पर लौटने का आग्रह किया और फिर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने का मौका दिया. खड़गे ने कहा, 'तेलंगाना के लिए आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पर अगर प्रधानमंत्री ऐसी टिप्पणी करते हैं... जो विधेयक दोनों सदनों में पास हुआ और निर्णय लिया गया...और जिसके लिए हजारो लोगों ने कुर्बानी दी.'

यह भी पढ़ें- Privilege Motion पर बोले Ex CJI रंजन गोगोई, कानून अपना काम करेगा

खड़गे अभी बोल ही रहे थे कि उपसभापति ने उन्हें रोका और शून्य काल आरंभ कर दिया. इसके बावजूद खड़गे बोलते रहे लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा सकी. इस दौरान टीआरएस के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा. बाद में टीआरएस के सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए आठ फरवरी को कहा था कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 'बहुत शर्मनाक' तरीके से आंध्रप्रदेश का विभाजन किया था. उन्होंने कहा था, 'माईक बंद कर दिये गये. मिर्ची स्प्रे की गई, कोई चर्चा नहीं हुई. क्या यह तरीका ठीक था क्या? क्या यह लोकतंत्र था क्या?'

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (Privilege Motion against PM Narendra Modi) लाया गया है. नोटिस तेलंगाना की सत्तारुढ़ पार्टी- तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों ने दिया है. टीआरएस सांसदों ने राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी से मुलाकात कर उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ नोटिस सौंपा.

टीआरएस सांसदों का आरोप है कि आठ फरवरी को पीएम मोदी ने राज्य सभा में आंध्र प्रदेश रिऑर्गनाइजेशन बिल (Andhra Pradesh Reorganisation Bill) पारित होने के संबंध में जो बयान दिया, वह गुमराह करने वाला है. पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने वाले सांसदों ने कहा है कि राज्य सभा में सभापति वेंकैया नायडू जब तक उनका प्रिविलेज मोशन स्वीकार नहीं करेंगे, वे सदन से वॉकआउट करेंगे.

विशेषाधिकार हनन का नोटिस, टीआरएस का हंगामा
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सदस्यों ने प्रधानमंत्री विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने के बाद गुरुवार को ही उस पर चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया. उपसभापति हरिवंश ने कहा कि नोटिस फिलहाल राज्यसभा के सभापति के समक्ष विचाराधीन है और जब तक वह इसे मंजूर नहीं करते, तब तक इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती. इसका विरोध करते हुए, बाद में टीआरएस के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया.

trs
टीआरएस सांसदों ने पीएम मोदी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया

सुबह जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही प्रारंभ हुई, उपसभापति हरिवंश ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए और शून्य काल के लिए राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा का नाम पुकारा. इसी बीच, टीआरएस सदस्य के केशव राव ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का एक नोटिस दिया है. उन्होंने इस पर चर्चा कराने की मांग की.

बजट सत्र की अन्य खबरें-

इस पर उपसभापति ने कहा कि उनका नोटिस आज ही मिला है और वह सभापति के समक्ष विचाराधीन है. उन्होंने कहा, 'सभापति इस पर निर्णय लेंगे.' इसके बाद टीआरएस सदस्यों ने हंगामा शुरु कर दिया. टीआरएस सदस्यों को कांग्रेस, वामपंथी दलों और तृणमूल कांग्रेस सहित कुछ अन्य विपक्षी दलों का साथ मिला.

यह भी पढ़ें- budget session Pegasus issue : विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की तैयारी, सरकार पर गुमराह करने का आरोप

कांग्रेस के आनंद शर्मा भी अपनी सीट पर खड़े होकर कुछ कहते देखे गए लेकिन उपसभापति ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा, 'विशेषाधिकार के मामले को सभापति की मंजूरी के बाद ही कोई सदस्य सदन में उठा सकता है, इसलिए मैं आपको इजाजत नहीं दूंगा.'

उपसभापति ने आसन के समक्ष हंगामा कर रहे सदस्यों को अपनी सीट पर लौटने का आग्रह किया और फिर विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बोलने का मौका दिया. खड़गे ने कहा, 'तेलंगाना के लिए आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक पर अगर प्रधानमंत्री ऐसी टिप्पणी करते हैं... जो विधेयक दोनों सदनों में पास हुआ और निर्णय लिया गया...और जिसके लिए हजारो लोगों ने कुर्बानी दी.'

यह भी पढ़ें- Privilege Motion पर बोले Ex CJI रंजन गोगोई, कानून अपना काम करेगा

खड़गे अभी बोल ही रहे थे कि उपसभापति ने उन्हें रोका और शून्य काल आरंभ कर दिया. इसके बावजूद खड़गे बोलते रहे लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा सकी. इस दौरान टीआरएस के सदस्यों ने हंगामा जारी रखा. बाद में टीआरएस के सदस्य सदन से वॉकआउट कर गए.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए आठ फरवरी को कहा था कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने 'बहुत शर्मनाक' तरीके से आंध्रप्रदेश का विभाजन किया था. उन्होंने कहा था, 'माईक बंद कर दिये गये. मिर्ची स्प्रे की गई, कोई चर्चा नहीं हुई. क्या यह तरीका ठीक था क्या? क्या यह लोकतंत्र था क्या?'

(इनपुट-पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 10, 2022, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.