ETV Bharat / bharat

जीवंत हुआ कैदी के अंदर का कलाकार, जेल की दीवारें बन गईं कैनवास - जेल की दीवारों में पेंटिंग

ओडिशा के गंजम जिले की जेल के एक कैदी ने अपने हुनर से जेल की दीवारों को विभिन्न तरह की कलाकृतियों से सजा दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

painting
painting
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 10:42 PM IST

भुवनेश्वर : क्या आपने कभी भारत के नक्शे से लेकर अशोक स्तंभ तक, राधाकृष्ण से लेकर स्वतंत्रता सेनानी तक की कलाकृतियां एक ही जगह देखीं हैं. आइए ले चलते हैं आपको गंजम जिले के छत्रपुर, जहां ये सभी एक साथ देखने को मिलेगीं.

कैदी ने अपने हुनर से रंग दी जेल की दीवार

आमतौर पर ऐसी कलाकृतियां किसी पार्क के किनारे दीवारों पर होर्डिंग्स पर दिखाई देती हैं लेकिन गंजम जिले के छत्रपुर में यह कलाकृतियां एक जेल की दीवारों पर बनाई गई हैं. इतना ही नहीं इस जेल को मंदिर की तरह सजाया गया है. यकीन नहीं आता तो बता दें कि यहां एक शिवलिंग भी है.

पढ़ें :- MP: जबलपुर के फैन को सोनू का इंतजार, 8 दिन मेहनत कर बनाई थी 10 फीट की पेंटिंग

यह सब बदलाव एक कैदी ने किए हैं. चिट्टी नाम के कैदी को साल 2018 में जेल की सजा हुई. जेल में उसे तरह-तरह की चिंता सताती थी और इस चिंता से छुटकारा पाने के लिए उसने पहले कागज पर चित्रकारी करना शुरू कर दिया. उसकी पेंटिंग्स ने सभी का दिल जीत लिया जिसके बाद जेल अधिकारियों ने इस पर ध्यान दिया. उन्हें भी चिट्टी की कलाकृतियां पसंद आई.

अधिकारियों ने चिट्टी को कागज के बजाय जेल की दीवारों पर कलाकृति करने के लिए कहा, जिसके बाद से चिट्टी दीवारों को अपने इस हुनर से सजा रहा है. इतनी ही नहीं वह एसएसजी महिला समूह द्वारा बनाए गए बर्तनों पर भी चित्रकारी करके कुछ कमाई भी कर रहा है.

भुवनेश्वर : क्या आपने कभी भारत के नक्शे से लेकर अशोक स्तंभ तक, राधाकृष्ण से लेकर स्वतंत्रता सेनानी तक की कलाकृतियां एक ही जगह देखीं हैं. आइए ले चलते हैं आपको गंजम जिले के छत्रपुर, जहां ये सभी एक साथ देखने को मिलेगीं.

कैदी ने अपने हुनर से रंग दी जेल की दीवार

आमतौर पर ऐसी कलाकृतियां किसी पार्क के किनारे दीवारों पर होर्डिंग्स पर दिखाई देती हैं लेकिन गंजम जिले के छत्रपुर में यह कलाकृतियां एक जेल की दीवारों पर बनाई गई हैं. इतना ही नहीं इस जेल को मंदिर की तरह सजाया गया है. यकीन नहीं आता तो बता दें कि यहां एक शिवलिंग भी है.

पढ़ें :- MP: जबलपुर के फैन को सोनू का इंतजार, 8 दिन मेहनत कर बनाई थी 10 फीट की पेंटिंग

यह सब बदलाव एक कैदी ने किए हैं. चिट्टी नाम के कैदी को साल 2018 में जेल की सजा हुई. जेल में उसे तरह-तरह की चिंता सताती थी और इस चिंता से छुटकारा पाने के लिए उसने पहले कागज पर चित्रकारी करना शुरू कर दिया. उसकी पेंटिंग्स ने सभी का दिल जीत लिया जिसके बाद जेल अधिकारियों ने इस पर ध्यान दिया. उन्हें भी चिट्टी की कलाकृतियां पसंद आई.

अधिकारियों ने चिट्टी को कागज के बजाय जेल की दीवारों पर कलाकृति करने के लिए कहा, जिसके बाद से चिट्टी दीवारों को अपने इस हुनर से सजा रहा है. इतनी ही नहीं वह एसएसजी महिला समूह द्वारा बनाए गए बर्तनों पर भी चित्रकारी करके कुछ कमाई भी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.