ETV Bharat / bharat

सांसद संगम लाल गुप्ता से रंगदारी में मांगे पांच करोड़, नहीं देने पर बम से उड़ाने की धमकी - भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता

दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू इलाके में प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. सांसद का आरोप है कि धमकी देने वाला उनसे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहा है. रकम नहीं मिलने पर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. सांसद ने पूरे मामले को लेकर नार्थ एवेन्यू थाने में शिकायत दी है. जिस पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

sangam
sangam
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 5:39 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता से बदमाशों ने फोन कर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर बदमाशों ने सांसद और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी. मामले को लेकर भाजपा सांसद ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू इलाके के पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है. एंटी टेररिस्ट सेल मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है.

दरअसल, भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता बीते रविवार की रात प्रतापगढ़ से दिल्ली की ट्रेन में बैठने के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे. तभी फाफामऊ के निकट एक गाड़ी से क्रास कर उन्हें अपशब्द कहते हुए अराजकतत्व चले गए थे. सांसद ने उसी वक्त घटना की सूचना तत्काल फोन पर आईजी प्रयागराज को दी थी. इसके बाद सोमवार की सुबह दिल्ली में नार्थ एवेन्यू पहुंचने पर 09:30 बजे धमकी वाला फोन कॉल भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को किया गया.

सांसद संगम लाल गुप्ता से रंगदारी की मांग

इसके बाद शाम साढ़े 5 बजे दोबारा फोन कर उसी शख्स ने कहा कि सुबह जो 5 करोड़ रुपये मांगे थे, उसका दो घंटे के भीतर इंतजाम कर लो वरना परिवार सहित बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी देने वाले ने प्रतापगढ़ में घंटाघर के पास वह जगह भी बताई, जहां 5 करोड़ रुपये पहुंचाने थे. सांसद ने पूछा कि जानते हो कि किसे फोन किए हो तो वह बताता है कि हां, संगम लाल गुप्ता के नंबर पर. इसके बाद बदमाश ने अपशब्द बोलते हुए फोन काट दिया. मामले को लेकर सांसद ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू इलाके के पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया कि सांसद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच एंटी टेररिस्ट सेल ने शुरू कर दी है.

भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी

वहीं मंगलवार सुबह प्रतापगढ़ जिले में सांसद संगम लाल गुप्ता के आवास के बाहर बिना नंबर की स्कूटी भी लावारिस हालात में खड़ी मिली, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी सांसद संगम लाल गुप्ता को दो बार फोन के जरिये हत्या की धमकी मिल चुकी है. सांसद के घर में घुसकर बदमाश परिजनों पर चाकू से हमला भी कर चुके हैं. फोन पर हुई बातचीत में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि उनको फोन के जरिये धमकी मिली है. बदमाशों ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है.

पढ़ें : मध्य प्रदेश: दबंगों के खिलाफ पुलिस कंप्लेन पड़ी भारी, शिकायतकर्ता को डंपर से कुचला

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता से बदमाशों ने फोन कर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर बदमाशों ने सांसद और उनके परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी. मामले को लेकर भाजपा सांसद ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू इलाके के पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है. एंटी टेररिस्ट सेल मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है.

दरअसल, भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता बीते रविवार की रात प्रतापगढ़ से दिल्ली की ट्रेन में बैठने के लिए प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे. तभी फाफामऊ के निकट एक गाड़ी से क्रास कर उन्हें अपशब्द कहते हुए अराजकतत्व चले गए थे. सांसद ने उसी वक्त घटना की सूचना तत्काल फोन पर आईजी प्रयागराज को दी थी. इसके बाद सोमवार की सुबह दिल्ली में नार्थ एवेन्यू पहुंचने पर 09:30 बजे धमकी वाला फोन कॉल भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता को किया गया.

सांसद संगम लाल गुप्ता से रंगदारी की मांग

इसके बाद शाम साढ़े 5 बजे दोबारा फोन कर उसी शख्स ने कहा कि सुबह जो 5 करोड़ रुपये मांगे थे, उसका दो घंटे के भीतर इंतजाम कर लो वरना परिवार सहित बम से उड़ा दिया जाएगा. धमकी देने वाले ने प्रतापगढ़ में घंटाघर के पास वह जगह भी बताई, जहां 5 करोड़ रुपये पहुंचाने थे. सांसद ने पूछा कि जानते हो कि किसे फोन किए हो तो वह बताता है कि हां, संगम लाल गुप्ता के नंबर पर. इसके बाद बदमाश ने अपशब्द बोलते हुए फोन काट दिया. मामले को लेकर सांसद ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू इलाके के पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई है. बताया गया कि सांसद की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच एंटी टेररिस्ट सेल ने शुरू कर दी है.

भाजपा सांसद को जान से मारने की धमकी

वहीं मंगलवार सुबह प्रतापगढ़ जिले में सांसद संगम लाल गुप्ता के आवास के बाहर बिना नंबर की स्कूटी भी लावारिस हालात में खड़ी मिली, जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी सांसद संगम लाल गुप्ता को दो बार फोन के जरिये हत्या की धमकी मिल चुकी है. सांसद के घर में घुसकर बदमाश परिजनों पर चाकू से हमला भी कर चुके हैं. फोन पर हुई बातचीत में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता ने बताया कि उनको फोन के जरिये धमकी मिली है. बदमाशों ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है.

पढ़ें : मध्य प्रदेश: दबंगों के खिलाफ पुलिस कंप्लेन पड़ी भारी, शिकायतकर्ता को डंपर से कुचला

Last Updated : Aug 10, 2021, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.