ETV Bharat / bharat

Positive Bharat Podcast: जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ एक्टर बनने निकल पड़े थे सुशांत - sushant singh rajput birthday

यह कहानी एक ऐसे फिल्मी सितारे की है, जिसने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से किया, बल्कि अपनी निजी जिंदगी में भी संघर्ष और प्रयास से सफलता का मुकाम हासिल किया. इस सितारे ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में 11 बार सफलता प्राप्त की. यह फिजिक्स नेशनल ओलिंपियाड में विनर भी रहा, इसने Delhi Technological University में 7वां स्थान हासिल किया. इस सितारे ने कम समय में जनता का भरपूर प्यार कमाया, जिसने अपने इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़ एक्टिंग की ओर रुख किया.

Sushant
सुशांत
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 3:56 PM IST

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था. उनकी स्कूलिंग पटना से ही हुई. इसके बाद वह दिल्ली आए और यहां से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी. अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उनकी एक्टिंग में रुचि जगी. उन्होंने तीन साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़ दी और एक्टर बनने का तय किया.

सुशांत श्यामक दावर डांस क्लास से जुड़ गए और जगह-जगह परफॉर्मेंस करने लगे, अब वो वक्त था जब सुशांत बड़ी स्क्रीन पर हाथ आजमा रहे थे.

उनकी पहली सफलता उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स के टीवी सीरियल से मिली. इसके बाद सुशांत का टीवी का दौर शुरू हो गया. उन्होंने कई सीरियल में कमाल का काम किया, लेकिन उन्हें एक्टिंग की दुनिया में असली पहचान टीवी शो पवित्र रिश्ता ने दिलाई, इस शो के कारण अब भारत के घर-घर में लोग सुशांत को जानने लगे थे, लेकिन अभी भी सुशांत की असली मंजिल दूर थी.

जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़ एक्टर बनने निकल पड़े थे सुशांत

सीरीयल हिट होने के बाद वह फिल्मों में ट्राई करने लगे. कुछ समय बाद सुशांत ने 'काय पो छे' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई. इस फिल्म ने सुशांत को बॉलीवुड एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया.

पढ़ें: भूत और भविष्य की चिंता नहीं वर्तमान की खुशियों पर ज्यादा ध्यान दें लोग

इस फिल्म के बाद सुशांत की कई अन्य फिल्में भी आई, जिनमें शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनी, पीके, केदारनाथ, छिछोरे, दिल बेचारा का नाम शामिल था. वैसे तो यह सारी ही फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आई, लेकिन फिल्म एसएस धोनी और छिछोरे ने सुशांत को और भी ज्यादा बुलंदियों पर ले गई. इन फिल्मों ने अपनी रिलीज इयर में सबसे अधिक कमाई की.

सुशांत की आखिरी फिल्म का नाम ‘दिल बेचारा’ रहा. फिल्म को 24 जुलाई 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था, जोकि एक सफल फिल्म साबित हुई.

दर्शकों के चहेते इस सितारे की मृत्यु 14 जून 2020 को अपने मुम्बई स्थित बांद्रा के घर में हुई. सुशांत एक बेहतरीन अभिनेता थे, जिन्होंने न केवल अपनी कला से लोगों का दिल जीता बल्कि अपने संघर्ष से यह सिद्ध किया कि चाहे वक्त कैसा भी आए, हार नहीं माननी चाहिए बल्कि परिस्थितियों से जमकर लड़ना है और जीतना है.

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था. उनकी स्कूलिंग पटना से ही हुई. इसके बाद वह दिल्ली आए और यहां से अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखी. अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उनकी एक्टिंग में रुचि जगी. उन्होंने तीन साल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़ दी और एक्टर बनने का तय किया.

सुशांत श्यामक दावर डांस क्लास से जुड़ गए और जगह-जगह परफॉर्मेंस करने लगे, अब वो वक्त था जब सुशांत बड़ी स्क्रीन पर हाथ आजमा रहे थे.

उनकी पहली सफलता उन्हें बालाजी टेलीफिल्म्स के टीवी सीरियल से मिली. इसके बाद सुशांत का टीवी का दौर शुरू हो गया. उन्होंने कई सीरियल में कमाल का काम किया, लेकिन उन्हें एक्टिंग की दुनिया में असली पहचान टीवी शो पवित्र रिश्ता ने दिलाई, इस शो के कारण अब भारत के घर-घर में लोग सुशांत को जानने लगे थे, लेकिन अभी भी सुशांत की असली मंजिल दूर थी.

जब इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़ एक्टर बनने निकल पड़े थे सुशांत

सीरीयल हिट होने के बाद वह फिल्मों में ट्राई करने लगे. कुछ समय बाद सुशांत ने 'काय पो छे' नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई. इस फिल्म ने सुशांत को बॉलीवुड एक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया.

पढ़ें: भूत और भविष्य की चिंता नहीं वर्तमान की खुशियों पर ज्यादा ध्यान दें लोग

इस फिल्म के बाद सुशांत की कई अन्य फिल्में भी आई, जिनमें शुद्ध देसी रोमांस, एमएस धोनी, पीके, केदारनाथ, छिछोरे, दिल बेचारा का नाम शामिल था. वैसे तो यह सारी ही फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आई, लेकिन फिल्म एसएस धोनी और छिछोरे ने सुशांत को और भी ज्यादा बुलंदियों पर ले गई. इन फिल्मों ने अपनी रिलीज इयर में सबसे अधिक कमाई की.

सुशांत की आखिरी फिल्म का नाम ‘दिल बेचारा’ रहा. फिल्म को 24 जुलाई 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था, जोकि एक सफल फिल्म साबित हुई.

दर्शकों के चहेते इस सितारे की मृत्यु 14 जून 2020 को अपने मुम्बई स्थित बांद्रा के घर में हुई. सुशांत एक बेहतरीन अभिनेता थे, जिन्होंने न केवल अपनी कला से लोगों का दिल जीता बल्कि अपने संघर्ष से यह सिद्ध किया कि चाहे वक्त कैसा भी आए, हार नहीं माननी चाहिए बल्कि परिस्थितियों से जमकर लड़ना है और जीतना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.