बेंगलुरू : पुलिस ने मामले काे लेकर प्रदर्शन कर रहे अफ्रीकी नागरिकों काे दाैड़ा-दाैड़ा कर पीटा. पुलिस ने सोमवार को कहा कि हिरासत में एक की कथित मौत के बाद यहां प्रदर्शन कर रहे अफ्रीकी नागरिकों (African nationals) पर उन्हें लाठीचार्ज करना पड़ा.
पुलिस के अनुसार, अफ्रीकी को पांच ग्राम एक्स्टसी गोलियां (Ecstasy pills) रखने के लिए हिरासत में लिया गया था. और हिरासत में रहते हुए उसने सीने में दर्द और सर्दी की शिकायत की थी.
पुलिस ने कहा कि उसे एक अस्पताल ले गए, जहां संभवत: उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि यह हिरासत में मौत का मामला नहीं है.
इसके बाद, कई अफ्रीकियों ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में से एक ने घटना के लिए कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की.
पुलिस ने कहा कि इसके कारण लाठीचार्ज हुआ. पुलिस ने कहा है कि उन्होंने पूरे शहर में अफ्रीकी नागरिकों पर कार्रवाई शुरू की और 15 जुलाई को 65 घरों में छापेमारी की और 38 विदेशियों काे तय समये से अधिक वक्त तक रहने के लिए गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें : पुलिस बल में तत्काल भर्ती होने की मांग कर रहे लोगों पर पुलिस का लाठीचार्ज
पुलिस ने कहा कि उन्होंने विदेशियों के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद किया है.