शिमला : पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला (PM Modi in Shimla) पहुंचे जहां उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi)की 11वीं किस्त जारी की. इस 11वीं किस्त में 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में करीब 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. दरअसल केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिरकत की. शिमला में पीएम मोदी ने देशभर में मौजूद केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअली बात भी की.
केंद्र सरकार के 8 साल का जश्न- दरअसल केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर शिमला में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें पीएम मोदी, हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों ने शिरकत की थी. इस कार्यक्रम को गरीब कल्याण सम्मेलन का नाम दिया गया था.
पीएम मोदी का रोड शो- पीएम मोदी सुबह करीब 10.30 बजे शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर उतरे जहां सीएम जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी का रोड शो (PM Modi Road Show in Shimla) हुआ. पीएम मोदी ने अपनी कार से ही लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने पीएम का फूलों से स्वागत किया. रोड शो खत्म होने से पहले पीएम मोदी अपनी गाड़ी से उतरे और शिमला के मॉल रोड पर कुछ दूर पैदल चलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके बाद पीएम मोदी ने शिमला के रिज मैदान पर एक जनसभा (PM Modi rally in shimla) को भी संबोधित किया.
मंच पर पीएम मोदी का स्वागत- मंच पर पहुंचते ही सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम को हिमाचली टोपी और शॉल भेंट करके स्वागत किया. पीएम मोदी को हिमाचल के प्रसिद्ध भीमाकाली मंदिर का स्केच भी भेंट किया गया, जिसे हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने तैयार किया है.
पीएम ने लाभार्थियों से की बात- पीएम मोदी ने इस दौरान देशभर में मौजूद केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत की. इनमें पीएम किसान सम्मान, मुद्रा ऋण स्कीम, पीएम आवास योजना जैसी केंद्रीय योजनाएं शामिल हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों से केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और पीएम मोदी ने इनके साथ संवाद किया.
किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की- पीएम मोदी ने शिमला में आयोजित कार्यक्रम के मंच से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की. इस किस्त में करीब 21 हजार करोड़ रुपये 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर हुई. पीएम मोदी ने एक बटन दबाकर देशभर के लाभार्थी किसानों के खाते में ये रकम ट्रांसफर की.
अब तक 2 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर- गौरतलब है कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थी किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर करती है. हर चार महीने के अंतराल में 2000 रुपये की किस्त लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर होती है. अब तक किसान सम्मान निधि की 10 किस्तें लाभार्थी किसानों तक पहुंच चुकी हैं. अब तक 10 किस्तों में कुल 1 लाख 82 हजार करोड़ रुपये इस योजना के तहत ट्रांसफर हो चुके थे. 21 हजार करोड़ की 11वीं किस्त ट्रांसफर होने के बाद अब तक कुल 2 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है.
2014 के बाद बदल रहा है भारत- पीएम मोदी ने शिमला में एक जनसभा (Modi Rally Shimla) को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार का बोल बाला था. जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता था लेकिन 2014 के बाद से उनकी सरकार ने तकनीक का सहारा लेकर भ्रष्टाचार को खत्म किया है और आज लाभार्थियों को उनका हक सीधे मिलता है. वन रैंक, वन पेंशन की मांग लंबे अरसे से चली आ रही थी लेकिन उसे हमारी सरकार ने पूरा किया.
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले रसोई में धुआं सहने की मजबूरी थी, आज उज्ज्वला योजना से सिलेंडर पाने की सहूलियत है. पहले खुले में शौच की बेबसी थी और आज घर में शौचालय बनवाकर सम्मान से जीने की आजादी है. पहले इलाज के लिए पैसे जुटाने की बेबसी थी और आज हर गरीब को आयुष्मान भारत का सहारा है. पहले ट्रिपल तालाक का डर था, अपने अधिकारों के लड़ाई लड़ने का हौसला है. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश की सुरक्षा को लेकर चिंता थी और आज सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का गर्व है. देश देख रहा है कि डबल इंजन की सरकार में कैसे विकास होता है.
25 साल में नए भारत का निर्माण- पीएम मोदी ने कहा कि हमें अगले 25 साल में एक नए भारत का निर्माण करना है. आज देश में गरीबी कम हुई है, विदेशी निवेश बढ़ा है. पहले देश में स्टार्टअप नहीं थे, लेकिन आज इस मामले में भारत दुनियाभर में तीसरे स्थान पर है. हर हफ्ते हमारे युवा 1000 करोड़ की कंपनी तैयार कर रहे हैं. स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार बेहतर हो रही हैं और जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है. ये बताता है कि भारत बदल रहा है और दुनिया ने भी भारत की क्षमता को माना है. हमें अगले 25 साल में नए भारत का निर्माण करना है. 2014 से पहले और बाद के भारत का अंतर दुनिया देख रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हम वोट बैंक के लिए नहीं नए भारत के निर्माण के लिए काम कर रहे हैं.
पीएम ने की हिमाचल की तारीफ- अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हिमाचल की तारीफ की और कहा हिमाचल देवभूमि के साथ वीरों की भूमि है. हिमाचल प्रदेश सैनिकों की धरती है और हमने उनकी वन रैंक, वन पेंशन की मांग को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के मामले में हिमाचल देशभर में अव्वल रहा है. कोरोना संकट काल में हमने दुनियाभर के देशों को दवाएं भेजी तो ये सिर्फ हिमाचल के फार्मा हब की वजह से मुमकिन हो पाया. पीएम मोदी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भी तारीफ की. गौरतलब है कि इस साल के आखिर में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं.