ETV Bharat / bharat

PM Modi Rally in Dehradun : पीएम मोदी देते रहे भाषण और खिसकने लगी जनता

आज प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून (PM Modi Rally in Dehradun) में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी को जो बहुत सारे लोग सुनने आए थे वो बीच में ही बाहर जाते नजर आए. मंच से पीएम मोदी के भाषण के दौरान भी ऐसा ही नजारा दिखाई दिया.

PM Modis election rally in Dehradun etv bharat
PM Modis election rally in Dehradun etv bharat
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 5:38 PM IST

देहरादून : आज देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी (PM Modi Rally in Dehradun) ने जनसभा को संबोधित किया. अपने इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) का शंखनाद भी किया. बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां की थी, मगर पीएम मोदी के कार्यक्रम और संबोधन के दौरान परेड ग्राउंड में अधिकतर कुर्सियां खाली दिखाई दी. इतना ही नहीं पीएम मोदी के संबोधन के दौरान भी कई लोग कुर्सियां और मैदान छोड़ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते नजर आये.

आज देहरादून में हुई पीएम मोदी की चुनावी रैली में ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखाई दीं. जितने लोग पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए पहुंचे वो भी संबोधन के बीच में ही उठकर वहां से निकलते दिखाई दिये. जब इस बारे में ईटीवी भारत ने लोगों से बात की तो वे तरह-तरह के बाहने बनाते हुए नजर आये. कोई पानी पीने के बहाने, तो कोई टिकट लेने और बस छूटने के बहाने मैदान से बाहर निकलता नजर आया. वहीं, जब पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की गई तो वो इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आये.

मैदान से बाहर जाते नजर आए लोग.

पीएम मोदी की जनसभा स्थल पर खाली कुर्सियां पार्टी के लिए चिंता पैदा करने वाली हैं. रैली स्थल के सबसे पीछे की ओर कुर्सियां खाली ही दिखीं. दावा किया गया था कि इस कार्यक्रम के आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये. कई जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को पीएम मोदी की रैली में बुलाया गया था. रैलियों में भीड़ राजनीतिक ताकत दिखाने का अहम जरिया होती है. यह अपनी लोकप्रियता दिखाने का भी पैमाना है. जिसके कारण राजनीतिक दल अपने नेताओं की रैलियों में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में आज सभी की नजरें पीएम मोदी की चुनावी रैली पर थी. जिसमें खाली रही कुर्सियों ने बीजेपी की किरकिरी करा दी. पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियां और भाषण बीच में छोड़कर जाते लोग जब मीडिया के कैमरों में कैद हुए तो इसकी चर्चा होना लाजमी है.

निमंत्रण के बावजूद भी नहीं जुटे लोग

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून रैली को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी, पार्टी ने अपने सभी पदाधिकारियों को देहरादून तलब किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया था. भाजपा ने रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया था. वहीं, पहली बार पार्टी मोदी की रैली में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया. ऐसे में पार्टी ने सभी पदाधिकारियों को मोर्चे पर उतारकर तीन लाख निमंत्रण पत्र बांटने का लक्ष्य रखा. हालांकि, उनकी सभी तैयारियां फीकी दिखाई दी. जब पीएम मोदी के संबोधन के दौरान मैदान में कुर्सियां खाली नजर आईं.

पढ़ेंः देहरादून में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना ...जैसे उन्होंने सेना का मनोबल गिराने की कसम खाई हो

देहरादून : आज देहरादून के परेड ग्राउंड में पीएम मोदी (PM Modi Rally in Dehradun) ने जनसभा को संबोधित किया. अपने इस संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand assembly election 2022) का शंखनाद भी किया. बीजेपी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए भव्य तैयारियां की थी, मगर पीएम मोदी के कार्यक्रम और संबोधन के दौरान परेड ग्राउंड में अधिकतर कुर्सियां खाली दिखाई दी. इतना ही नहीं पीएम मोदी के संबोधन के दौरान भी कई लोग कुर्सियां और मैदान छोड़ कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलते नजर आये.

आज देहरादून में हुई पीएम मोदी की चुनावी रैली में ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखाई दीं. जितने लोग पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए पहुंचे वो भी संबोधन के बीच में ही उठकर वहां से निकलते दिखाई दिये. जब इस बारे में ईटीवी भारत ने लोगों से बात की तो वे तरह-तरह के बाहने बनाते हुए नजर आये. कोई पानी पीने के बहाने, तो कोई टिकट लेने और बस छूटने के बहाने मैदान से बाहर निकलता नजर आया. वहीं, जब पार्टी कार्यकर्ताओं से बात की गई तो वो इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आये.

मैदान से बाहर जाते नजर आए लोग.

पीएम मोदी की जनसभा स्थल पर खाली कुर्सियां पार्टी के लिए चिंता पैदा करने वाली हैं. रैली स्थल के सबसे पीछे की ओर कुर्सियां खाली ही दिखीं. दावा किया गया था कि इस कार्यक्रम के आयोजन पर करोड़ों रुपये खर्च किये गये. कई जिलों से पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों को पीएम मोदी की रैली में बुलाया गया था. रैलियों में भीड़ राजनीतिक ताकत दिखाने का अहम जरिया होती है. यह अपनी लोकप्रियता दिखाने का भी पैमाना है. जिसके कारण राजनीतिक दल अपने नेताओं की रैलियों में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में आज सभी की नजरें पीएम मोदी की चुनावी रैली पर थी. जिसमें खाली रही कुर्सियों ने बीजेपी की किरकिरी करा दी. पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियां और भाषण बीच में छोड़कर जाते लोग जब मीडिया के कैमरों में कैद हुए तो इसकी चर्चा होना लाजमी है.

निमंत्रण के बावजूद भी नहीं जुटे लोग

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून रैली को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी थी, पार्टी ने अपने सभी पदाधिकारियों को देहरादून तलब किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का जिम्मा दिया था. भाजपा ने रैली में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य बनाया था. वहीं, पहली बार पार्टी मोदी की रैली में लोगों को निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया. ऐसे में पार्टी ने सभी पदाधिकारियों को मोर्चे पर उतारकर तीन लाख निमंत्रण पत्र बांटने का लक्ष्य रखा. हालांकि, उनकी सभी तैयारियां फीकी दिखाई दी. जब पीएम मोदी के संबोधन के दौरान मैदान में कुर्सियां खाली नजर आईं.

पढ़ेंः देहरादून में पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना ...जैसे उन्होंने सेना का मनोबल गिराने की कसम खाई हो

Last Updated : Dec 4, 2021, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.