पटना: शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन स्थित जमा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद 'अतीक अहमद अमर रहे' के नारे लगाने वाले शख्स की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. नारेबाजी की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद आरोपी को नोटिस भेजा है. पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जांच के क्रम में पाया गया कि नारा लगाने वाले व्यक्ति का नाम रईस आजम है. जो पटना जिले के बाकरगंज मोहरामपुर का रहने वाला है. उसकी एक बैग की दुकान है.
ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed: कहां छिपा है रईस गजनवी?.. लगा रहा था 'अतीक अहमद अमर रहे' के नारे, अब ढूंढ रही पुलिस
सस्ती लोकप्रियता के कारण नारेबाजी: प्रेस विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि पुलिस उपाधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी और थानाध्यक्ष ने मामले की फौरन जांच शुरू कर दी. जांच के बाद ये बात सामने आई है कि रईस की नारेबाजी में मुस्लिम समाज का कोई भी सदस्य शामिल नहीं है. उसने महज सस्ती लोकप्रियता के कारण नारेबाजी की थी. स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.
अतीक को बताया 'शहीद': आपको बताएं कि रईस आजम पर आरोप है कि उसने अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाए. उसने अपनी बात रखते हुए कहा था कि अतीक को शहादत मिली है. उसने अतीक की हत्या के लिए योगी सरकार, यूपी पुलिस और मीडिया पर भी निशाना साधा था.
विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार: वहीं इस नारेबाजी की घटना के विपक्ष बिहार की नीतीश सरकार पर हमलावर है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार ने कहा कि बिहार अब आतंकवादियों की शरणस्थली बन गया है. ये जो कुछ हो रहा है, वह शर्मनाक है. उग्रवादी और आतंकी कभी शहीद नहीं हो सकता. सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए