ETV Bharat / bharat

यह नया भारत है, यहां भुखमरी से कोई नहीं मरेगा : पारस - bihar update news

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा है कि मोदी सरकार हर तबके का विकास कर रही है, किसी की भी अनदेखी नहीं की जा रही. युवा, किसान, मजदूर, गरीब, महिलाएं, बच्चे सब के उम्मीदों पर केंद्र सरकार खरी उतर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Pashupati
Pashupati
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ( Pashupati Kumar Paras ) ने बिहार समेत देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है. यहां भुखमरी से कोई नहीं मरेगा, सब को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. घर-घर में शौचालय बनवाया गया. महिलाओं को गैस सिलिंडर दिया गया, गांव-गांव तक सड़क बनी, किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे डाले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक कर के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, कोरोना संकट में मुफ्त वैक्सीन दिया जा रहा है. शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है. यह सब मोदी सरकार की उपलब्धि है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं कहना चाहता हूं कि इस देश के युवा और तेजी से तरक्की करें ताकि देश और मजबूत हो.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से खास बातचीत.

'पीएम मोदी का भाषण प्रेरणा देने वाला'

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर तबके का विकास कर रही है, किसी की भी अनदेखी नहीं की जा रही. युवा, किसान, मजदूर, गरीब, महिलाएं, बच्चे सब के उम्मीदों पर केंद्र सरकार खरी उतर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज लाल किले से पीएम मोदी ( PM Modi ) का संदेश नए भारत को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ पूरे देश को प्रेरणा देने वाला है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है, गरीब एवं वंचित वर्ग मुख्यधारा से जुड़कर गर्व की अनुभूति कर रहा है.

बता दें, देश आज 75वां स्वतंत्र दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. आठवीं बार देश को लाल किले से संबोधित किया. उन्होंने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास में सब का प्रयास शब्द भी जोड़ दिया. उन्होंने 88 मिनट के संबोधन में कहा कि एकजुटता ही हमारी ताकत है, आतंकवाद और विस्तारवाद से भारत लड़ रहा है. धारा 370 को बदलने का फैसला ऐतिहासिक था. ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा दिया गया. PM ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी सुपर पीएम, 2029 तक देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं : पशुपति पारस

उन्होंने कहा कि जमीन पर विकास का संतुलन दिख रहा है. हेल्थ सेक्टर को मजबूत किया गया. आयुष्मान भारत योजना से गरीबों तक सीधे स्वास्थ्य लाभ पहुंच रहा है. अपने सरकार के कामकाज के बारे में और विस्तार से बताया तथा भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की.

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ( Pashupati Kumar Paras ) ने बिहार समेत देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस ( Independence day ) की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह नया भारत है. यहां भुखमरी से कोई नहीं मरेगा, सब को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. घर-घर में शौचालय बनवाया गया. महिलाओं को गैस सिलिंडर दिया गया, गांव-गांव तक सड़क बनी, किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे डाले जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक कर के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है, कोरोना संकट में मुफ्त वैक्सीन दिया जा रहा है. शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ है. यह सब मोदी सरकार की उपलब्धि है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं कहना चाहता हूं कि इस देश के युवा और तेजी से तरक्की करें ताकि देश और मजबूत हो.

केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस से खास बातचीत.

'पीएम मोदी का भाषण प्रेरणा देने वाला'

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर तबके का विकास कर रही है, किसी की भी अनदेखी नहीं की जा रही. युवा, किसान, मजदूर, गरीब, महिलाएं, बच्चे सब के उम्मीदों पर केंद्र सरकार खरी उतर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज लाल किले से पीएम मोदी ( PM Modi ) का संदेश नए भारत को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ पूरे देश को प्रेरणा देने वाला है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई ऊंचाइयां छू रहा है, गरीब एवं वंचित वर्ग मुख्यधारा से जुड़कर गर्व की अनुभूति कर रहा है.

बता दें, देश आज 75वां स्वतंत्र दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया. आठवीं बार देश को लाल किले से संबोधित किया. उन्होंने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास में सब का प्रयास शब्द भी जोड़ दिया. उन्होंने 88 मिनट के संबोधन में कहा कि एकजुटता ही हमारी ताकत है, आतंकवाद और विस्तारवाद से भारत लड़ रहा है. धारा 370 को बदलने का फैसला ऐतिहासिक था. ओबीसी कमिशन को संवैधानिक दर्जा दिया गया. PM ने नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की.

ये भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी सुपर पीएम, 2029 तक देश में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं : पशुपति पारस

उन्होंने कहा कि जमीन पर विकास का संतुलन दिख रहा है. हेल्थ सेक्टर को मजबूत किया गया. आयुष्मान भारत योजना से गरीबों तक सीधे स्वास्थ्य लाभ पहुंच रहा है. अपने सरकार के कामकाज के बारे में और विस्तार से बताया तथा भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.