नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र के दूसरे दिन लोक सभा में भगवंत मान का इस्तीफा स्वीकृत कर लिया गया. इससे पहले प्रश्नकाल में कई तीखे सवाल पूछे गए. कांग्रेस और टीआरएस सांसदों की ओर से सूचना और प्रसारण मंत्रालय से टीवी चैनल को स्वीकृति देने में सिक्योरिटी क्लीयरेंस के संबंध में सवाल किया गया.
मंगलवार को प्रश्नकाल के बाद लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान के सदन की सदस्यता से त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री बनने जा रहे मान ने सोमवार को बिरला से मुलाकात कर निचले सदन की सदस्यता से इस्तीफे का पत्र सौंपा था.
बिरला ने मंगलवार को सदन को मान के इस्तीफे के बारे में सूचित किया. उन्होंने कहा, 'पंजाब के संगरूर से लोकसभा सदस्य भगवंत मान ने त्यागपत्र दे दिया है. मैंने 14 मार्च के प्रभाव से उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है.'
गौरतलब है कि पंजाब में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. आप ने 117 सदस्यीय विधानसभा के लिये हुए चुनाव में 92 सीट जीती. कांग्रेस को 18 सीटों पर जीत मिली. आप ने सांसद भगवंत मान को पार्टी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. मान को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वह बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.