बेंगलुरु/पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बेंगलुरु में हुई. बैठक में महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए. आरजेडी प्रमुख लालू यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की. मीटिंग में पहुंचने के दौरान लालू यादव ने अपने अंदाज में एक बार फिर से बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें- Bengaluru Opposition Meeting : विपक्षी एकता पर मंथन 2024, गठबंधन का नाम 'इंडिया' !
बोले लालू- 'देश को बचाना है': बैठक में शामिल होने से पहले लालू यादव ने कहा कि यह बैठक देश को बचाने के लिए काफी जरूरी है. बैठक देश के लिए काफी अहम है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपने पिता के स्वर से स्वर मिलाते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र, संविधान और भाईचारा को बचाने के लिए विपक्षी दल एकसाथ आए हैं.
"देश और लोकतंत्र को बचाना है, इसलिए हर हाल में विपक्ष को एकजुट होना होगा. देश के किसान, मजदूर, नौजवान और अस्पसंख्यकों की रक्षा करना है. नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सबकुछ समाप्त हो चुका है."- लालू यादव, आरजेडी सुप्रीमो
"देश में संवैधानिक संस्थानों का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है और असल मुद्दों पर बात नहीं कर केंद्र की सरकार सिर्फ जहरीली बातें करने में लगी है."- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर: बैठक के दौरान नीतीश कुमार के खिलाफ लगा एक पोस्टर चर्चाओं में रहा. सम्राट चौधरी ने कहा कि साजिश के तहत कांग्रेस ने यह पोस्टर लगाया है. इसके पीछे का कारण है कि नीतीश कुमार गठबंधन भी रहे और किसी प्रकार का कोई रोल भी ना निभाएं.