ETV Bharat / bharat

पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने बांटा गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान, अभिव्यक्ति की आजादी बता बीजेपी कर रही बचाव

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसे-आप्टे अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान संत कालीचरण और अन्य पांच हिंदू कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. (godse apte award to kalicharan in gwalior) गया.

godse apte award to kalicharan in gwalior
पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा ने बांटा गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:50 PM IST

ग्वालियर : एक बार फिर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (gandhiji death anniversary in gwalior) पर हिंदू महासभा ने हत्यारे नाथूराम गोडसे को सुर्खियों में ला दिया है. हिंदू महासभा ने बापू की पुण्यतिथि को गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान हिंदू महासभा ने पांच हिन्दू रक्षकों को 'गोडसे-आप्टे भारत रत्न' सम्मान से सम्मानित किया है. इसमें बापू पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण सहित 5 हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को शामिल किया है.

ग्वालियर में बापू के हत्यारे का गुणगान
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. पूरा देश बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. ग्वालियर में इसके उलट बापू के हत्यारे का गुणगान किया जा रहा है. हिंदू महासभा कार्यालय पर बापू की पुण्यतिथि को गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम में संत कालीचरण सहित पांच कार्यकर्ताओं को शॉल श्रीफल देकर गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. (godse apte award in gwalior)

godse apte award to kalicharan in gwalior
गोडसे आप्टे भारत रत्न से सम्मानित लोग

कालीचरण की गैरमौजूदगी में प्रमोद लोह पात्र ने लिया सम्मान
संत कालीचरण की गैरमौजूदगी में उनका सम्मान हिंदू महासभा भाई प्रमोद लोह पात्र ने लिया. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि आज के दिन ही हुतात्मा नाथूराम गोडसे ने दुरात्मा महात्मा गांधी को गोली मारी थी. बापू की ही वजह थी इस देश का बंटवारा हुआ. हजारों लाखों हिंदुओं का कत्लेआम हुआ था. (godse apte award to kalicharan in gwalior)

ग्वालियर में रविवार को महात्मा गांधी की जयंती पर गोडसे आप्टे अवॉर्ड

एक सप्ताह पहले कर दी थी कार्यक्रम की घोषणा
हिंदू महासभा ने इस कार्यक्रम की एक सप्ताह पहले ही घोषणा कर दी थी, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से न तो इस कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की गई और न ही हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई की गई. हर बार कई वर्षों से हिंदू महासभा अपने कार्यालय में नाथूराम गोडसे की पूजा करती आ रही है. इसके साथ ही समय-समय पर हत्यारे गोडसे और आप्टे को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

जिला प्रशासन ने नहीं लिया कोई एक्शन
इसके बावजूद आज तक जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से हिंदू महासभा पर किसी भी तरह की कोई एक्शन नहीं लिया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंदू महासभा को सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन का पूरी तरह से संरक्षण प्राप्त है. यही वजह है कि वह बेखौफ बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जय जयकार बोलते हैं. उनका गुणगान करते हैं.

गोडसे-आप्टे अवॉर्ड अभिव्यक्ति की आजादी! बापू की पुण्यतिथि पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का देशद्रोही ज्ञान

हिंदू महासभा के कार्यक्रम को लेकर जब क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश दंडोतिया से बातचीत की तो उनका कहना है कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है. मैं दिखा रहा हूं. वह इस मामले को लेकर बचते नजर आए. हिंदू महासभा के इस कार्यक्रम को देखने के लिए एक पुलिसकर्मी कार्यालय पर आया लेकिन उसे भी हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने भगा दिया

ग्वालियर : एक बार फिर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (gandhiji death anniversary in gwalior) पर हिंदू महासभा ने हत्यारे नाथूराम गोडसे को सुर्खियों में ला दिया है. हिंदू महासभा ने बापू की पुण्यतिथि को गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मनाया. इस दौरान हिंदू महासभा ने पांच हिन्दू रक्षकों को 'गोडसे-आप्टे भारत रत्न' सम्मान से सम्मानित किया है. इसमें बापू पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण सहित 5 हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को शामिल किया है.

ग्वालियर में बापू के हत्यारे का गुणगान
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. पूरा देश बापू को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. ग्वालियर में इसके उलट बापू के हत्यारे का गुणगान किया जा रहा है. हिंदू महासभा कार्यालय पर बापू की पुण्यतिथि को गोडसे-आप्टे स्मृति दिवस के रूप में मनाया. कार्यक्रम में संत कालीचरण सहित पांच कार्यकर्ताओं को शॉल श्रीफल देकर गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. (godse apte award in gwalior)

godse apte award to kalicharan in gwalior
गोडसे आप्टे भारत रत्न से सम्मानित लोग

कालीचरण की गैरमौजूदगी में प्रमोद लोह पात्र ने लिया सम्मान
संत कालीचरण की गैरमौजूदगी में उनका सम्मान हिंदू महासभा भाई प्रमोद लोह पात्र ने लिया. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि आज के दिन ही हुतात्मा नाथूराम गोडसे ने दुरात्मा महात्मा गांधी को गोली मारी थी. बापू की ही वजह थी इस देश का बंटवारा हुआ. हजारों लाखों हिंदुओं का कत्लेआम हुआ था. (godse apte award to kalicharan in gwalior)

ग्वालियर में रविवार को महात्मा गांधी की जयंती पर गोडसे आप्टे अवॉर्ड

एक सप्ताह पहले कर दी थी कार्यक्रम की घोषणा
हिंदू महासभा ने इस कार्यक्रम की एक सप्ताह पहले ही घोषणा कर दी थी, लेकिन जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से न तो इस कार्यक्रम को रोकने की कोशिश की गई और न ही हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई की गई. हर बार कई वर्षों से हिंदू महासभा अपने कार्यालय में नाथूराम गोडसे की पूजा करती आ रही है. इसके साथ ही समय-समय पर हत्यारे गोडसे और आप्टे को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

जिला प्रशासन ने नहीं लिया कोई एक्शन
इसके बावजूद आज तक जिला प्रशासन और सरकार की तरफ से हिंदू महासभा पर किसी भी तरह की कोई एक्शन नहीं लिया गया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिंदू महासभा को सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन का पूरी तरह से संरक्षण प्राप्त है. यही वजह है कि वह बेखौफ बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जय जयकार बोलते हैं. उनका गुणगान करते हैं.

गोडसे-आप्टे अवॉर्ड अभिव्यक्ति की आजादी! बापू की पुण्यतिथि पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का देशद्रोही ज्ञान

हिंदू महासभा के कार्यक्रम को लेकर जब क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश दंडोतिया से बातचीत की तो उनका कहना है कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है. मैं दिखा रहा हूं. वह इस मामले को लेकर बचते नजर आए. हिंदू महासभा के इस कार्यक्रम को देखने के लिए एक पुलिसकर्मी कार्यालय पर आया लेकिन उसे भी हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने भगा दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.