-
शेर जल्द ही बाहर आने वाला है , सत्य की जीत हुई
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) November 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मनीष कश्यप पर लगा हुआ NSA खत्म pic.twitter.com/6k0d8rccmu
">शेर जल्द ही बाहर आने वाला है , सत्य की जीत हुई
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) November 10, 2023
मनीष कश्यप पर लगा हुआ NSA खत्म pic.twitter.com/6k0d8rccmuशेर जल्द ही बाहर आने वाला है , सत्य की जीत हुई
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) November 10, 2023
मनीष कश्यप पर लगा हुआ NSA खत्म pic.twitter.com/6k0d8rccmu
पटना/मदुरै : मदुरै कोर्ट ने यूट्यूबर मनीष कश्यप की जमानत अर्जी मंजूर कर लिया है. साथ ही बड़ी राहत देते हुए मनीष कश्यप पर लगाए गए NSA की धाराओं को भी हटा लिया है. इस फैसले से मनीष कश्यप और उनके फैंस में काफी खुशी देखने को मिल रही है. साध्वी प्राची ने इसको लेकर ट्वीट किया और लिखा है कि ''बिहार की जीत हुई. शेर बाहर आने वाला है.''
मनीष कश्यप पर लगा NSA हटा : बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों के साथ मारपीट और हिंसा के कथित मामले में फंसे थे. इस मामले में अब मदुरै कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके जमानत का रास्ता साफ हो गया है. फिलहाल मनीष कश्यप बिहार की बेऊर जेल में बंद हैं. NSA हटने से समर्थक और परिवार के लोग काफी खुश हैं.
मनीष कश्यप की रिहाई का रास्ता साफ : इस मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में सभी केस को क्लब करके बिहार में सुनवाई की मांग वाली याचिका भी लगाई थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर पूछा था कि यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ NSA क्यों लगाया गया? इस मामले में कपिल सिब्बल ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने जो प्रवासियों से हिंसा मामले में जो वीडियो बनाया था वो राजनीतिक एजेंडे की तरह इस्तेमाल किये गये.
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था मामला : गौरतलब है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर इस समय तमिलनाडु में 6 मामले चल रहे हैं, जबकि बिहार में 3 केस दर्ज हैं. मदुरै कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके जमानत अर्जी को मंजूरी मिल गई है. फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप 18 मार्च 2023 को जगदीशपुर थाने में सरेंडर किए थे. उस वक्त उनके घर कुर्की करने के लिए EoU की टीम पहुंची हुई थी. उसी वक्त उन्होंने जगदीशपुर थाने में खुद को सरेंडर कर दिया. जहां से तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मदुरै चली गई.
18 मार्च को बिहार में किया था मनीष कश्यप ने सरेंडर : गिरफ्तारी के वक्त बिहार पुलिस ने आधिकारिक रूप से बताया था कि ''तमिलनाडु में कामकाजी बिहार के निवासियों के लिए असत्य, भ्रामक एवं उन्माद फ़ैलाने वाले वीडियो को प्रसारित करने एवं आर्थिक अपराध थाना कांड सं0 3/23 तथा 4/23 के अभियुक्त मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस एवं EOU के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण किया था.''
ये भी पढ़ें-