पटना : लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. तेजस्वी यादव को अब हर हाल में 25 मार्च को सीबीआई कोर्ट में पेश होना होगा. हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि सीबीआई उस दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी. कोर्ट के इस आदेश के बाद शनिवार 25 मार्च की सुबह 10:30 बजे तेजस्वी पेश होंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए तेजस्वी यादव की उस अपील को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की थी. दिल्ली हाईकोर्ट में तेजस्वी ने तर्क दिया था कि ये CRPC एक्ट 160 के उल्लंघन में परेशान करने की नीयत से नोटिस भेजा गया है.'
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam में लालू-राबड़ी और मीसा को बड़ी राहत, BJP बोली- अपनी करनी का फल भोग रहे हैं लालू
-
Tejashwi Yadav will appear before CBI on March 25: Tejashwi Yadav's lawyer
— ANI (@ANI) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
CBI has summoned Bihar Dy CM Tejashwi Yadav in connection with lands-for-jobs scam
">Tejashwi Yadav will appear before CBI on March 25: Tejashwi Yadav's lawyer
— ANI (@ANI) March 16, 2023
CBI has summoned Bihar Dy CM Tejashwi Yadav in connection with lands-for-jobs scamTejashwi Yadav will appear before CBI on March 25: Tejashwi Yadav's lawyer
— ANI (@ANI) March 16, 2023
CBI has summoned Bihar Dy CM Tejashwi Yadav in connection with lands-for-jobs scam
तेजस्वी को कब-कब मिला CBI का समन: बता दें कि 'रेलवे में नौकरी के बदले जमीन' मामले में सीबीआई ने तीन बार समन भेजा लेकिन तीनों बार तेजस्वी नहीं पहुंचे. सीबीआई की ओर से 4, 11 और 14 मार्च को समन भेजा गया था. लेकिन तेजस्वी ने अपनी गर्भवती पत्नी के आखिरी महीना चलने का होने का हवाला देकर समय मांगा था. बता दें कि इस मामले में दिल्ली की विशेष अदालत ने लालू, राबड़ी और मीसा भारती को जमानत दे दी है.
हाल ही में ईडी ने भी मारी थी रेड : प्रवर्तन निदेशालय ने डिप्टी सीएम तेजस्वी के दिल्ली वाले बंगले समेत लालू परिवार और उनके करीबियों समेत 24 ठिकानों पर रेड मारी गई थी. छापेमारी के दौरान ईडी ने 1 करोड़ कैश, 2 किलो सोना के साथ ही साथ विदेशी करेंसी बरामद हुई थी. प्रवर्तन निदेशालय ने 600 करोड़ के बेनामी लेन-देन होने की भी जानकारी दी.
सीबीआई कर चुकी है पूछताछ: 6 मार्च को पटना में सीबीआई की टीम ने राबड़ी देवी से 4 घंटे की पूछताछ उनके पटना स्थित आवास पर की थी. जबकि लालू यादव से दिल्ली में 4 घंटे तक पूछताछ हुई थी. तेजस्वी यादव को भी सीबीआई ने तीन बार समन दिया लेकिन वो नहीं पहुंचे.
क्या है जमीन के बदले नौकरी घोटाला : 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहले लालू यादव पर लैंड फॉर जॉब घोटाला का आरोप लगा है. उनपर आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने ये गड़बड़ी की थी. सीबीआई ने इस कांड में 10 अक्टूबर 2022 को चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें लालू समेत उनके OSD भोला यादव समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था.