ETV Bharat / bharat

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की छापेमारी - बारामूला में कई ठिकानों पर छापेमारी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए सूत्रों ने बताया कि तड़के ये छापेमारी कई जगहों पर शुरू हुई.

NIA raids several places in Baramulla district of Jammu and Kashmir
एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में कई ठिकानों पर की छापेमारी
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 10:19 AM IST

Updated : Mar 9, 2022, 12:32 PM IST

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए सूत्रों ने बताया कि तड़के ये छापेमारी कई जगहों पर शुरू हुई. सूत्रों ने कहा कि छापेमारी जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हुई. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. छापेमारी में पुलिस और सीआरपीएफ के जावानों ने भी सहयोग किया.

जम्म- कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर एनआईए के छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक शोपियां और बारामूला में कई जगहों पर छापेमारी की गई. एनआईए ने शोपियां में कई जगहों पर छापेमारी की. एनआईए ने आज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कई जगहों पर छापेमारी की.

सूत्रों के मुताबिक एनआईए की ओर से शोपियां जिले के मोलो, चित्रगाम और बेनागाम समेत अन्य इलाकों में आज ताजा छापेमारी की गई जबकि अभियान अभी भी जारी है. छापेमारी के उद्देश्य और वे किसके घरों पर मारे गए, इस पर अभी विवरण की प्रतीक्षा है. उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के पाटन इलाके में एनआईए ने छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने आज सुबह पाटन तहसील में अभियान शुरू किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्म मोहल्ला पाटन में जमात-ए-इस्लामी के पूर्व अध्यक्ष के घर पर भी छापेमारी की गई.

एनआईए छापेमारी

वहीं, एजेंसी ने आज सुबह से पुलवामा जिले के कई इलाकों में भी छापेमारी शुरू की है. जिले के पंगलना, गोसो और नैना इलाकों में छापेमारी की गई. यह ऑपरेशन एनआईए जांच एजेंसी, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंगलाना इलाके में आज सुबह जांच एजेंसी ने पेशे से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पंगलाना पुलवामा निवासी गुलाम रसूल भट्ट के पुत्र अब्दुल अहद भट्ट के घर छापेमारी शुरू कर अब्दुल अहद भट्ट को गिरफ्तार कर लिया.

इसी जिले के गोसो इलाके में गुलाम कादिर के घर पर भी छापेमारी की गई. एनआईए ने जिले के नैना इलाके में भी छापेमारी की, जहां वे फिरदौस अहमद भट्ट को अपने साथ ले गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिरदौसी छापेमारी से पहले ही पुलिस हिरासत में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी लोग जमात-ए-इस्लामी से जुड़े हैं.

गौरतलब है कि आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने पिछले महीने देश के कई हिस्सों में छापेमारी की. एनआईए ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में आठ स्थानों पर तलाशी ली. आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआइए ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी, बडगाम, गांदरबल और राजस्थान के जोधपुर जिले सहित जिलों में तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान एनआइए ने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त की.

ये भी पढ़ें- असम में 'थप्पड़ की गूंज', पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

एनआइए द्वारा की गई छापेमारी का यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल के कैडरों द्वारा जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की योजना और साजिश से संबंधित है. साथ ही हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र और उनके सहयोगी जैसे द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ) जैसे कई आतंकी संगठन भी शामिल हैं. एनआइए ने अब तक इस मामले में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
(आईएएनएस)

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए सूत्रों ने बताया कि तड़के ये छापेमारी कई जगहों पर शुरू हुई. सूत्रों ने कहा कि छापेमारी जमात-ए-इस्लामी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर हुई. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. छापेमारी में पुलिस और सीआरपीएफ के जावानों ने भी सहयोग किया.

जम्म- कश्मीर में विभिन्न स्थानों पर एनआईए के छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक शोपियां और बारामूला में कई जगहों पर छापेमारी की गई. एनआईए ने शोपियां में कई जगहों पर छापेमारी की. एनआईए ने आज दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में कई जगहों पर छापेमारी की.

सूत्रों के मुताबिक एनआईए की ओर से शोपियां जिले के मोलो, चित्रगाम और बेनागाम समेत अन्य इलाकों में आज ताजा छापेमारी की गई जबकि अभियान अभी भी जारी है. छापेमारी के उद्देश्य और वे किसके घरों पर मारे गए, इस पर अभी विवरण की प्रतीक्षा है. उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के पाटन इलाके में एनआईए ने छापेमारी की. सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने आज सुबह पाटन तहसील में अभियान शुरू किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्म मोहल्ला पाटन में जमात-ए-इस्लामी के पूर्व अध्यक्ष के घर पर भी छापेमारी की गई.

एनआईए छापेमारी

वहीं, एजेंसी ने आज सुबह से पुलवामा जिले के कई इलाकों में भी छापेमारी शुरू की है. जिले के पंगलना, गोसो और नैना इलाकों में छापेमारी की गई. यह ऑपरेशन एनआईए जांच एजेंसी, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर चलाया जा रहा है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंगलाना इलाके में आज सुबह जांच एजेंसी ने पेशे से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पंगलाना पुलवामा निवासी गुलाम रसूल भट्ट के पुत्र अब्दुल अहद भट्ट के घर छापेमारी शुरू कर अब्दुल अहद भट्ट को गिरफ्तार कर लिया.

इसी जिले के गोसो इलाके में गुलाम कादिर के घर पर भी छापेमारी की गई. एनआईए ने जिले के नैना इलाके में भी छापेमारी की, जहां वे फिरदौस अहमद भट्ट को अपने साथ ले गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिरदौसी छापेमारी से पहले ही पुलिस हिरासत में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सभी लोग जमात-ए-इस्लामी से जुड़े हैं.

गौरतलब है कि आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने पिछले महीने देश के कई हिस्सों में छापेमारी की. एनआईए ने जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में आठ स्थानों पर तलाशी ली. आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआइए ने जम्मू-कश्मीर के सोपोर, कुपवाड़ा, शोपियां, राजौरी, बडगाम, गांदरबल और राजस्थान के जोधपुर जिले सहित जिलों में तलाशी अभियान चलाया. तलाशी के दौरान एनआइए ने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस जब्त की.

ये भी पढ़ें- असम में 'थप्पड़ की गूंज', पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

एनआइए द्वारा की गई छापेमारी का यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल के कैडरों द्वारा जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली सहित अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की योजना और साजिश से संबंधित है. साथ ही हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र और उनके सहयोगी जैसे द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) और पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ) जैसे कई आतंकी संगठन भी शामिल हैं. एनआइए ने अब तक इस मामले में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
(आईएएनएस)

Last Updated : Mar 9, 2022, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.