तिरुपत्तूर/सूरत/मुंबई/बेंगलुरु : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु में अंबुर के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में तीसरे वर्ष के छात्र अनस अली को गिरफ्तार किया है. माना जा रहा है कि छात्र आईएसआईएस के संपर्क में था. राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी उसे शनिवार (30 जुलाई) को सुबह 4.50 बजे जांच के लिए वेल्लोर जिले के अनाइकट्टू पुलिस स्टेशन ले गई. बाद में एनआईए और विशेष जांच इकाई के अधिकारियों ने छात्र से थाने में करीब 14 घंटे तक पूछताछ की. उस समय, उन्हें पता चला कि छात्र आईएसआईएस आतंकवादी संगठनों के संपर्क में था और फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर उन आंदोलनों की पोस्ट को लाइक और शेयर किया करता था.
यह पता चला है कि उसने भारत और उसके सहयोगी देशों को एक इस्लामी देश में बदलने की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने अंबुर में एक प्रमुख व्यक्ति को मारने की योजना बनाई थी. जांच से पता चला कि गैर-मुसलमानों को डराने के लिए बम बनाने और उनके घर को उड़ाने की साजिश भी रची जा रही थी. यह भी पता चला है कि उसने प्रतिबंधित आंदोलनों में शामिल होने पर फाइलें एकत्र की हैं. एनआईए की आईटी विंग के अधिकारियों ने पाया कि उसके पास 2 सेल फोन और 1 लैपटॉप है. बाद में अंबुर के पुलिस उपाधीक्षक सरवनन के नेतृत्व में पुलिसकर्मी छात्र अनस अली को अंबुर सिटी थाने ले आए. उसके बाद उन्होंने उस पर 8 धाराएं लगाईं और उसे वेल्लोर सेंट्रल जेल भेज दिया.
2021 के एक मामले में सूरत में एनआईए ने एक को पकड़ा : 2021 के आतंकी मामले में जांच के दौरान सूरत में एटीएस, एनआईए और एसओजी के एक संयुक्त छापेमारी में भगतलव इलाके से एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल आरोपी से एसओजी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि कर्नाटक और तमिलनाडु में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सूरत के इस युवक का नाम सामने आया है. युवक सैयदपुरा इलाके के मोहम्मद पैलेस की दूसरी मंजिल पर रहता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक का नाम जहीर है.
एनआईए ने 6 राज्यों में चलाया तलाशी अभियान : एनआईए ने 6 राज्यों में 13 संदिग्धों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया. मध्य प्रदेश में भोपाल और रायसेन जिले, गुजरात में भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद, बिहार में अररिया, कर्नाटक में भटकल और तुमकुर शहर में तलाशी अभियान चलाया गया. भटकल में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को आतंकवादी संगठनों से संबंध होने के संदेह में हिरासत में लिया है. तुमकुरु में एक घर और एक मेडिकल कॉलेज में तलाशी अभियान चलाया. एक मेडिकल रेजिडेंट के छात्र को हिरासत में लिया. उत्तर प्रदेश के देवबंद जिले में दस्तावेजों सहित आईएसआईएस गतिविधियों से संबंधित सामग्री जब्त की गई है. आईएसआईएस गतिविधियों से जुड़े एक मामले में महाराष्ट्र के नांदेड़ और कोल्हापुर में रविवार को छापेमारी की. एनआईए ने एक बयान में बताया कि छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज / सामग्रियां जब्त की गईं. एनआईए ने इस मामले में पिछले महीने मामला दर्ज किया था.
गुजरात के चार जिलों में छापेमारी : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादी समूह आईएसआईएस की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में रविवार को गुजरात के चार जिलों में छापे मारे. एनआईए ने कहा कि राज्य के भरूच, सूरत, नवसारी और अहमदाबाद जिलों में छापेमारी की गई और कार्रवाई के दौरान संदिग्ध दस्तावेज/सामग्री बरामद की गई. सूरत में 25 वर्षीय संदिग्ध आरोपी जलील मुल्ला को भगतालब से हिरासत में लिया गया है. गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने कहा कि तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है. एटीएस ने एक बयान में कहा, 'लेकिन अभी खुलासा करने के लिए और कुछ नहीं है.'
एजेंसी के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि जांच से ये पता चल सकेगा कि उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल की हत्या का महाराष्ट्र और गुजरात में हाल ही में हुई इसी तरह की हत्याओं से कोई संबंध तो नही है. इस मामले में राज्य में अब तक 5 लोगों को पूछताछ के लिए पकड़े गए हैं. भरूच में NIA द्वारा मदरसे में तलाशी ली गई. हमार और इकबाल को मदरसा से गिरफ्तार किया गया है. अंतरराष्ट्रीय कॉल का संदेहास्पद तथ्य मिलने के बाद सुबह से ही उनके शाहपुर के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया. ATS के शक में आए तीसरे बेटे अम्मार शेख की भी तलाश की जा रही है. इनके पिता इमदादुल्लाह शेख को भी हिरासत में लिया गया है.
महाराष्ट्र के नांदेड़, कोल्हापुर में छापे मारे : एनआईए ने महाराष्ट्र के नांदेड़ और कोल्हापुर में छापेमारी की. एनआईए ने एक बयान में बताया कि छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज / सामग्रियां जब्त की गईं. एनआईए ने इस मामले में पिछले महीने मामला दर्ज किया था.
पढ़ें: एनआईए की चार्जशीट में खुलासा, बेंगलुरु में युवाओं की भर्ती कर रहा ISIS