लखनऊ : भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री का फैसला विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व करेगा.
मौर्य ने रविवार को लखनऊ में भाजपा मुख्यालय में एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री तय किया जाएगा.
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर सत्तारूढ़ भाजपा के भीतर विरोध के सुर उठने लगे हैं.
पिछले हफ्ते एटा में पत्रकारों से बात करते हुए, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने स्पष्ट किया था कि अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा था कि राज्य में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी खत्म हो चुकी है और विकास हो रहा है. हम मेहनती और ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2022 का चुनाव लड़ेंगे.
इससे पहले उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बरेली में कहा था कि भाजपा आलाकमान तय करेगा कि आगामी विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
मौर्य का बयान पार्टी की परंपरा के अनुरूप : भाजपा
भाजपा प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव से पार्टी नेताओं के हालिया बयानों को लेकर जब यह पूछा गया कि क्या पार्टी में इस बात को लेकर कोई भ्रम है कि आने वाले चुनावों में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा और मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि स्वतंत्रदेव सिंह प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हैं और उन्होंने जो कहा है वह महत्वपूर्ण है. केशव प्रसाद मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो कहा है, वह पार्टी के नियम और परंपरा के आधार पर है.
यह भी पढ़ें- ट्विटर ने बुजुर्ग की पिटाई मामले में यूपी पुलिस को भेजा अपना जवाब
श्रीवास्तव ने कहा, औपचारिक रूप से, मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा संसदीय बोर्ड द्वारा तय की जाती है, और इसलिए केशव मौर्य और स्वामी मौर्य ने ऐसा कहा होगा.
(पीटीआई)