ETV Bharat / bharat

New Parliament Building : ऐतिहासिक क्षण! नए संसद भवन का आज किया जाएगा उद्घाटन - नए संसद भवन का उद्घाटन खबर

आज का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है. देश को नया संसद भवन मिल रहा है. नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह सुबह हवन और सर्वधर्म प्रार्थना के साथ शुरू होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी औपचारिक उद्घाटन करेंगे. क्या हैं तैयारियां और क्या है समारोह का पूरा शेड्यूल, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

New parliament building inauguration
नए संसद भवन का आज किया जाएगा उद्घाटन
author img

By

Published : May 28, 2023, 12:35 AM IST

Updated : May 28, 2023, 4:31 PM IST

नई दिल्ली: देश के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण, जो भारतीय राजनीतिक इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. कई विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे (New Parliament Building). विपक्ष इस बात पर जोर दे रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इसका उद्घाटन करना चाहिए.

नए संसद भवन में बैठने की व्यवस्था
नए संसद भवन में बैठने की व्यवस्था

नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह सुबह हवन और बहु-प्रार्थना के साथ शुरू होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी औपचारिक उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में 25 दलों के प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्रियों व मंत्रियों सहित कई गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

ऊपर से ऐसा दिख रहा संसद भवन
ऊपर से ऐसा दिख रहा संसद भवन

अधिकारियों ने कहा कि सुबह करीब सात बजे नए भवन के बाहर हवन होगा और शैव संप्रदाय के महायाजक औपचारिक राजदंड मोदी को सौंपेंगे. सेंगोल को नए संसद भवन में स्पीकर की कुर्सी के पास लगाया जाएगा. नए परिसर के औपचारिक उद्घाटन के दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सहित अन्य के उपस्थित रहने की उम्मीद है. त्रिकोणीय आकार का चार मंजिला संसद भवन 64,500 वर्गमीटर में बनाया गया है. भवन के तीन मुख्य द्वार हैं- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार.

नया संसद भवन
नया संसद भवन

लुटियंस दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा : नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है कि नई दिल्ली को इस अवधि के लिए नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले इलाके में स्थित है. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है.

नए संसद भवन में बैठने की व्यवस्था
नए संसद भवन में बैठने की व्यवस्था

इस समारोह का लगभग 20 दलों ने बहिष्कार करने की घोषणा की है. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को कथित रूप से सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार करने की मांग कर रहे आंदोलनकारी पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की धमकी दी है.

अंदर से शानदार दिख रहा
अंदर से शानदार दिख रहा

हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि संसद परिसर से करीब तीन किलोमीटर दूर जंतर-मंतर पर धरना दे रही पहलवानों को 'महिला महापंचायत' के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद भवन के पास पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन उन्होंने ब्योरा देने से इनकार कर दिया.

संसद सदस्यों के बैठने की व्यवस्था
नए भवन में संसद सदस्यों के बैठने की व्यवस्था

अधिकारी ने कहा कि मध्य दिल्ली में पुलिस पिकेट स्थापित किए गए हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही, राजधानी की सीमा के प्रवेश बिंदुओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नए संसद भवन के अंदर का लुक
नए संसद भवन के अंदर का लुक

उद्घाटन समारोह का संभावित शेड्यूल

  • सुबह 7:30 बजे - महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पंडाल में पूजा और हवन से उद्घाटन समारोह की शुरुआत होगी. पूजा करीब एक घंटे तक चलने की उम्मीद है.
  • सुबह 8:30 बजे - सेंगोल या राजदंड को संसद भवन के नए लोकसभा कक्ष में रखा जाएगा. इसे लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास लगाया जाएगा.
  • सुबह 9:30 बजे- संसद की लॉबी में सर्वधर्म प्रार्थना समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें धार्मिक विद्वान और पुरोहित शामिल होंगे.
  • दोपहर 12 बजे- मुख्य समारोह की शुरुआत होगी. संसद पर दो लघु फिल्में दिखाई जाएंगी और गणमान्य व्यक्ति भाषण देंगे.
  • दोपहर 1 बजे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे.
  • 1:10 बजे- पीएम नरेंद्र मोदी अपना संबोधन देंगे.

उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाली पार्टियां:
(लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर विभिन्न दलों के पास सांसदों की संख्या)

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक

  1. भारतीय जनता पार्टी (394 सांसद).
  2. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) (15 सांसद)
  3. नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय (दो सांसद)
  4. राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एक सांसद)
  5. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एक सांसद)
  6. जननायक जनता पार्टी
  7. अन्नाद्रमुक (पांच सांसद)
  8. आईएमकेएमके
  9. आजसू (एक सांसद)
  10. आरपीआई (आठवले) (एक सांसद)
  11. मिजो नेशनल फ्रंट (दो सांसद)
  12. तमिल मनीला कांग्रेस (एक सांसद)
  13. आईटीएफटी (त्रिपुरा)
  14. बोडो पीपुल्स पार्टी
  15. पट्टाली मक्कल काची (एक सांसद)
  16. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
  17. अपना दल (दो सांसद)
  18. असम गण परिषद (एक सांसद)

गैर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दल

  1. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एक सांसद)
  2. बीजू जनता दल (21 सांसद)
  3. बहुजन समाज पार्टी (10 सांसद)
  4. तेलुगु देशम पार्टी (4 सांसद)
  5. वाईएसआरसीपी (31 सांसद)

उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाली पार्टियां

  1. कांग्रेस (81 सांसद)
  2. द्रमुक (34 सांसद)
  3. शिवसेना-यूबीटी (सात सांसद)
  4. आम आदमी पार्टी (11 सांसद)
  5. समाजवादी पार्टी (छह सांसद)
  6. भाकपा (चार सांसद)
  7. झामुमो (दो सांसद)
  8. केरल कांग्रेस-मणि (दो सांसद)
  9. विदुथलाई चिरुथिगल काची (एक सांसद)
  10. राष्ट्रीय लोकदल (एक सांसद)
  11. तृणमूल कांग्रेस (35 सांसद)
  12. जनता दल (यूनाइटेड) (21 सांसद)
  13. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (नौ सांसद)
  14. सीपीआई-एम (आठ सांसद)
  15. राजद (छह सांसद)
  16. आईयूएमएल (चार सांसद)
  17. नेशनल कॉन्फ्रेंस (तीन सांसद)
  18. आरएसपी (एक सांसद)
  19. एमडीएमके (एक सांसद)
  20. एआईएमआईएम (दो सांसद)

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: देश के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण, जो भारतीय राजनीतिक इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. कई विपक्षी दलों द्वारा बहिष्कार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे (New Parliament Building). विपक्ष इस बात पर जोर दे रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को इसका उद्घाटन करना चाहिए.

नए संसद भवन में बैठने की व्यवस्था
नए संसद भवन में बैठने की व्यवस्था

नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह सुबह हवन और बहु-प्रार्थना के साथ शुरू होगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी औपचारिक उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में 25 दलों के प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्रियों व मंत्रियों सहित कई गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है.

ऊपर से ऐसा दिख रहा संसद भवन
ऊपर से ऐसा दिख रहा संसद भवन

अधिकारियों ने कहा कि सुबह करीब सात बजे नए भवन के बाहर हवन होगा और शैव संप्रदाय के महायाजक औपचारिक राजदंड मोदी को सौंपेंगे. सेंगोल को नए संसद भवन में स्पीकर की कुर्सी के पास लगाया जाएगा. नए परिसर के औपचारिक उद्घाटन के दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सहित अन्य के उपस्थित रहने की उम्मीद है. त्रिकोणीय आकार का चार मंजिला संसद भवन 64,500 वर्गमीटर में बनाया गया है. भवन के तीन मुख्य द्वार हैं- ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार.

नया संसद भवन
नया संसद भवन

लुटियंस दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा : नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है कि नई दिल्ली को इस अवधि के लिए नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले इलाके में स्थित है. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है.

नए संसद भवन में बैठने की व्यवस्था
नए संसद भवन में बैठने की व्यवस्था

इस समारोह का लगभग 20 दलों ने बहिष्कार करने की घोषणा की है. भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को कथित रूप से सात महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार करने की मांग कर रहे आंदोलनकारी पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की धमकी दी है.

अंदर से शानदार दिख रहा
अंदर से शानदार दिख रहा

हालांकि, एक अधिकारी ने कहा कि संसद परिसर से करीब तीन किलोमीटर दूर जंतर-मंतर पर धरना दे रही पहलवानों को 'महिला महापंचायत' के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद भवन के पास पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, लेकिन उन्होंने ब्योरा देने से इनकार कर दिया.

संसद सदस्यों के बैठने की व्यवस्था
नए भवन में संसद सदस्यों के बैठने की व्यवस्था

अधिकारी ने कहा कि मध्य दिल्ली में पुलिस पिकेट स्थापित किए गए हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साथ ही, राजधानी की सीमा के प्रवेश बिंदुओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नए संसद भवन के अंदर का लुक
नए संसद भवन के अंदर का लुक

उद्घाटन समारोह का संभावित शेड्यूल

  • सुबह 7:30 बजे - महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पंडाल में पूजा और हवन से उद्घाटन समारोह की शुरुआत होगी. पूजा करीब एक घंटे तक चलने की उम्मीद है.
  • सुबह 8:30 बजे - सेंगोल या राजदंड को संसद भवन के नए लोकसभा कक्ष में रखा जाएगा. इसे लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास लगाया जाएगा.
  • सुबह 9:30 बजे- संसद की लॉबी में सर्वधर्म प्रार्थना समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें धार्मिक विद्वान और पुरोहित शामिल होंगे.
  • दोपहर 12 बजे- मुख्य समारोह की शुरुआत होगी. संसद पर दो लघु फिल्में दिखाई जाएंगी और गणमान्य व्यक्ति भाषण देंगे.
  • दोपहर 1 बजे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे.
  • 1:10 बजे- पीएम नरेंद्र मोदी अपना संबोधन देंगे.

उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाली पार्टियां:
(लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर विभिन्न दलों के पास सांसदों की संख्या)

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक

  1. भारतीय जनता पार्टी (394 सांसद).
  2. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) (15 सांसद)
  3. नेशनल पीपुल्स पार्टी, मेघालय (दो सांसद)
  4. राष्ट्रवादी लोकतांत्रिक प्रगतिशील पार्टी (एक सांसद)
  5. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एक सांसद)
  6. जननायक जनता पार्टी
  7. अन्नाद्रमुक (पांच सांसद)
  8. आईएमकेएमके
  9. आजसू (एक सांसद)
  10. आरपीआई (आठवले) (एक सांसद)
  11. मिजो नेशनल फ्रंट (दो सांसद)
  12. तमिल मनीला कांग्रेस (एक सांसद)
  13. आईटीएफटी (त्रिपुरा)
  14. बोडो पीपुल्स पार्टी
  15. पट्टाली मक्कल काची (एक सांसद)
  16. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी
  17. अपना दल (दो सांसद)
  18. असम गण परिषद (एक सांसद)

गैर-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दल

  1. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एक सांसद)
  2. बीजू जनता दल (21 सांसद)
  3. बहुजन समाज पार्टी (10 सांसद)
  4. तेलुगु देशम पार्टी (4 सांसद)
  5. वाईएसआरसीपी (31 सांसद)

उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने वाली पार्टियां

  1. कांग्रेस (81 सांसद)
  2. द्रमुक (34 सांसद)
  3. शिवसेना-यूबीटी (सात सांसद)
  4. आम आदमी पार्टी (11 सांसद)
  5. समाजवादी पार्टी (छह सांसद)
  6. भाकपा (चार सांसद)
  7. झामुमो (दो सांसद)
  8. केरल कांग्रेस-मणि (दो सांसद)
  9. विदुथलाई चिरुथिगल काची (एक सांसद)
  10. राष्ट्रीय लोकदल (एक सांसद)
  11. तृणमूल कांग्रेस (35 सांसद)
  12. जनता दल (यूनाइटेड) (21 सांसद)
  13. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (नौ सांसद)
  14. सीपीआई-एम (आठ सांसद)
  15. राजद (छह सांसद)
  16. आईयूएमएल (चार सांसद)
  17. नेशनल कॉन्फ्रेंस (तीन सांसद)
  18. आरएसपी (एक सांसद)
  19. एमडीएमके (एक सांसद)
  20. एआईएमआईएम (दो सांसद)

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 28, 2023, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.