ETV Bharat / bharat

Patna Opposition Meeting: पटना पहुंचे शरद पवार, कहा- 'मणिपुर जल रहा है, इस पर होगी चर्चा' - bihar news

2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को रोकने के लिए आज पटना में विपक्षी दलों की बैठक आयोजित की गई है. जिसमें शिरकत करने लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी पटना पहुंच चुके हैं.

शरद पवार पुणे से पटना के लिए रवाना
शरद पवार पुणे से पटना के लिए रवाना
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 10:14 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 10:48 AM IST

एनसीपी प्रमुख शरद पवार

पटना/पुणे: बिहार की राजधानी पटना में आज देश भर से आ रहे विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लग चुका है. मौका है विपक्षी एकता की बैठक का. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक का आयोजन किया है, इसलिए विपक्ष का एक गुट बनाने की कोशिश की गई है. बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल होंगे. वो एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के साथ पटना पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting : 'अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता'.. मल्लिकार्जुन खरगे का केजरीवाल को जवाब

'भविष्य की रणनीति तैयार करने पर होगी चर्चा' : इस बैठक पर शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष की बैठक में क्या होगा, यह बताना संभव नहीं है. लेकिन बैठक में खास कर देश के महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे मणिपुर पर भी चर्चा होगी. हमलोग भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए चर्चा करेंगे.

"पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर दो समुदायों के बीच दंगे जैसी स्थिति बन गई थी और जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां भी ऐसी स्थिति लगातार बनी हुई है. इस मुद्दे से निपटने के पर भी बैठक में चर्चा होगी. 2024 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक सक्षम उम्मीदवार खड़ा करना अहम मुद्दा है, जो लोकसभा में मजबुती से लड़ सके"- शरद पवार, एनसीपी प्रमुख

कई विपक्षी दलों के नेता होंगे शामिल: आपको बता दें कि इस मीटिंग में राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी एम के स्टॉलिन जैसे तमाम विपक्षी नेता मौजूद रहेंगे. हालांकि कुछ पार्टियों के नेताओं के अपने-अपने मुद्दे भी इसमें शामिल हैं, लेकिन सबसे अहम मुद्दा जो 2024 के चुनाव को लेकर है, उस पर क्या कुछ रणनीति बनती है इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार

पटना/पुणे: बिहार की राजधानी पटना में आज देश भर से आ रहे विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा लग चुका है. मौका है विपक्षी एकता की बैठक का. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बैठक का आयोजन किया है, इसलिए विपक्ष का एक गुट बनाने की कोशिश की गई है. बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल होंगे. वो एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के साथ पटना पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः Patna Opposition Meeting : 'अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता'.. मल्लिकार्जुन खरगे का केजरीवाल को जवाब

'भविष्य की रणनीति तैयार करने पर होगी चर्चा' : इस बैठक पर शरद पवार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष की बैठक में क्या होगा, यह बताना संभव नहीं है. लेकिन बैठक में खास कर देश के महत्वपूर्ण मुद्दों जैसे मणिपुर पर भी चर्चा होगी. हमलोग भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए चर्चा करेंगे.

"पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर दो समुदायों के बीच दंगे जैसी स्थिति बन गई थी और जहां बीजेपी की सरकार नहीं है वहां भी ऐसी स्थिति लगातार बनी हुई है. इस मुद्दे से निपटने के पर भी बैठक में चर्चा होगी. 2024 में बीजेपी और नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक सक्षम उम्मीदवार खड़ा करना अहम मुद्दा है, जो लोकसभा में मजबुती से लड़ सके"- शरद पवार, एनसीपी प्रमुख

कई विपक्षी दलों के नेता होंगे शामिल: आपको बता दें कि इस मीटिंग में राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी एम के स्टॉलिन जैसे तमाम विपक्षी नेता मौजूद रहेंगे. हालांकि कुछ पार्टियों के नेताओं के अपने-अपने मुद्दे भी इसमें शामिल हैं, लेकिन सबसे अहम मुद्दा जो 2024 के चुनाव को लेकर है, उस पर क्या कुछ रणनीति बनती है इस पर सभी की नजरें टिकी हैं.

Last Updated : Jun 23, 2023, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.