ETV Bharat / bharat

आ गया My Second Wife फैमली रेस्टोरेंट, बिहार में नए नाम और स्वाद के लोग हो रहे दीवाने - Restaurant In patna

अब तक आपने Graduate Chai Wali, MBA Chai Wala, बेवफा चाय वाला का नाम सुना होगा. लेकिन इन दिनों My Second Wife रेस्टोरेंट काफी चर्चा में है. पटना से 70 किलोमीटर दूर बाढ़ में यह रेस्टोरेंट खोला गया है. सबसे रोचक की बात यह है कि अगर आपकी दूसरी शादी है तो यहां डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

माई सेकेंड वाइफ फैमली रेस्टोरेंट
माई सेकेंड वाइफ फैमली रेस्टोरेंट
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 12:27 PM IST

माई सेकेंड वाइफ फैमली रेस्टोरेंट

पटनाः अगर आप एक रेस्टोरेंट खोलने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए नाम जरूर सोचा होगा. यूनिक नाम की तलाश में भी होंगे. लोग अक्सर अपने परिवार, गर्लफेंड या डिग्री के नाम पर रेस्टोरेंट का नाम रखते हैं. लेकिन क्या आपने अपनी पत्नी की सौतन यानी दूसरी बीबी जैसा नाम नहीं सुना होगा. एक ऐसा ही नाम इन दिनों चर्चा में है. पटना से 70 किमी दूर My Second Wife रेस्टोरेंट का खूब नाम हो रहा है. जहां आप नए स्वाद का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आपकी दूसरी शादी है तो सोने पे सुहागा जैसा, क्योंकि यहां बंपर डिस्काउंट भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः 'द इंजीनियर रेस्टोरेंट' : नक्सल प्रभावित इलाके में इंजीनियर ने खोला ढाबा, स्वाद चखने के बाद हो जाएंगे कायल

नजर पड़ते ही लोग हो जाते हैं दिवानेः पटना से 70 किमी दूर बाढ़ में My Second Wife रेस्टोरेंट खुला है. जब लोग यहां से गुजरते हैं तो नजर पड़ते ही दिवाने हो जाते हैं. जिसके बाद रूकने के लिए मजबूर हो जाते हैं. रेस्टोरेंट में जाकर लजीज व्यंजन का आनंद उठाते तो हैं. अनुमंडल के बाढ़ थाना रोड में सवेरा सिनेमा हॉल के पास यह रेस्टोरेंट खोला गया है. 'My Second Wife फैमिली रेस्टोरेंट में चाय के साथ-साथ बर्गर, चऊमिन के अलावा खाने-पीने के कई आइटम मिलते हैं.

रेस्टोरेंट का नाम के पीछे रोचक कहानीः My Second Wife नाम से रेस्टोरेंट खोलने के पीछे भी बड़ी रोचक कहानी है. रेस्टोरेंट के संचालक रंजीत कुमार बताते हैं कि घर में एक बीबी के लिए भी काम करते हैं और रेस्टोरेंट में भी काम करते हैं. घर से ज्यादा समय यहां बितता है इसलिए इसका नाम My Second Wife रखा गया. उन्होंने कहा कि एक वाइफ घर में है और दूसरी ये रेस्टोरेंट है. मेरे लिए दोनों प्यारी है.

नाम को लेकर कई बाधा भी आएः My Second Wife के संचालक रंजीत कुमार ने बताया कि अक्टूबर महीने में रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया है. आस-पास के कई दुकानदारों और लोगों ने ऐसा नाम रखने से मना किया. पत्नी सुषमा कुमारी ने भी मना किया. कहा कि एक वाइफ के रहते सेकंड वाइफ नाम नहीं रखा जाएगा. लेकिन रंजीत अट्रैक्टिव नाम रखना चाहते थे. दोस्तों ने भी My Second Wife नाम का सुझाव दिया. फिर क्या, खुल गया My Second Wife फैमली रेस्टोरेंट.

दूसरी शादीशुदा को डिस्काउंटः दूसरी शादीशुदा महिला या पुरुषों को डिस्काउंट देने की बात कही. रंजीत ने बताया कि कस्टमर आते हैं तो पता नहीं चल पाता है कि इनकी दूसरी शादी है या नहीं. लेकिन, जब पता चलता है उन्हें जरूर डिस्काउंट दिया जाता है. नाम का लाभ यह है कि रेस्टोरेंट का नाम सुनकर लोग एक बार रूकते हैं. साथ ही यहां के लजीज व्यंजन का भी आनंद उठाते हैं.

"अक्टूबर माह में यह रेस्टोरेंट खोला गया था. कई लोग आ रहे हैं और आनंद उठा रहे हैं. पहले कुरियर का काम करते थे लेकिन उसमें कोई फायदा नहीं दिखा तो रेस्टोरेंट खोलने का विचार किया. दोस्तों ने भी कई एट्रैक्टिव नाम बताया पर यह नाम हटकर लगा. इसलिए My Second Wife रेस्टोरेंट खोला गया." -रंजीत कुमार, संचालक

माई सेकेंड वाइफ फैमली रेस्टोरेंट

पटनाः अगर आप एक रेस्टोरेंट खोलने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए नाम जरूर सोचा होगा. यूनिक नाम की तलाश में भी होंगे. लोग अक्सर अपने परिवार, गर्लफेंड या डिग्री के नाम पर रेस्टोरेंट का नाम रखते हैं. लेकिन क्या आपने अपनी पत्नी की सौतन यानी दूसरी बीबी जैसा नाम नहीं सुना होगा. एक ऐसा ही नाम इन दिनों चर्चा में है. पटना से 70 किमी दूर My Second Wife रेस्टोरेंट का खूब नाम हो रहा है. जहां आप नए स्वाद का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आपकी दूसरी शादी है तो सोने पे सुहागा जैसा, क्योंकि यहां बंपर डिस्काउंट भी मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः 'द इंजीनियर रेस्टोरेंट' : नक्सल प्रभावित इलाके में इंजीनियर ने खोला ढाबा, स्वाद चखने के बाद हो जाएंगे कायल

नजर पड़ते ही लोग हो जाते हैं दिवानेः पटना से 70 किमी दूर बाढ़ में My Second Wife रेस्टोरेंट खुला है. जब लोग यहां से गुजरते हैं तो नजर पड़ते ही दिवाने हो जाते हैं. जिसके बाद रूकने के लिए मजबूर हो जाते हैं. रेस्टोरेंट में जाकर लजीज व्यंजन का आनंद उठाते तो हैं. अनुमंडल के बाढ़ थाना रोड में सवेरा सिनेमा हॉल के पास यह रेस्टोरेंट खोला गया है. 'My Second Wife फैमिली रेस्टोरेंट में चाय के साथ-साथ बर्गर, चऊमिन के अलावा खाने-पीने के कई आइटम मिलते हैं.

रेस्टोरेंट का नाम के पीछे रोचक कहानीः My Second Wife नाम से रेस्टोरेंट खोलने के पीछे भी बड़ी रोचक कहानी है. रेस्टोरेंट के संचालक रंजीत कुमार बताते हैं कि घर में एक बीबी के लिए भी काम करते हैं और रेस्टोरेंट में भी काम करते हैं. घर से ज्यादा समय यहां बितता है इसलिए इसका नाम My Second Wife रखा गया. उन्होंने कहा कि एक वाइफ घर में है और दूसरी ये रेस्टोरेंट है. मेरे लिए दोनों प्यारी है.

नाम को लेकर कई बाधा भी आएः My Second Wife के संचालक रंजीत कुमार ने बताया कि अक्टूबर महीने में रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया गया है. आस-पास के कई दुकानदारों और लोगों ने ऐसा नाम रखने से मना किया. पत्नी सुषमा कुमारी ने भी मना किया. कहा कि एक वाइफ के रहते सेकंड वाइफ नाम नहीं रखा जाएगा. लेकिन रंजीत अट्रैक्टिव नाम रखना चाहते थे. दोस्तों ने भी My Second Wife नाम का सुझाव दिया. फिर क्या, खुल गया My Second Wife फैमली रेस्टोरेंट.

दूसरी शादीशुदा को डिस्काउंटः दूसरी शादीशुदा महिला या पुरुषों को डिस्काउंट देने की बात कही. रंजीत ने बताया कि कस्टमर आते हैं तो पता नहीं चल पाता है कि इनकी दूसरी शादी है या नहीं. लेकिन, जब पता चलता है उन्हें जरूर डिस्काउंट दिया जाता है. नाम का लाभ यह है कि रेस्टोरेंट का नाम सुनकर लोग एक बार रूकते हैं. साथ ही यहां के लजीज व्यंजन का भी आनंद उठाते हैं.

"अक्टूबर माह में यह रेस्टोरेंट खोला गया था. कई लोग आ रहे हैं और आनंद उठा रहे हैं. पहले कुरियर का काम करते थे लेकिन उसमें कोई फायदा नहीं दिखा तो रेस्टोरेंट खोलने का विचार किया. दोस्तों ने भी कई एट्रैक्टिव नाम बताया पर यह नाम हटकर लगा. इसलिए My Second Wife रेस्टोरेंट खोला गया." -रंजीत कुमार, संचालक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.